नोट :- दुकान, फेक्ट्री, राजनीतिक व अन्य व्यवसाय का
विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - मोबाईल 9462625464
झलको जोधाणा पर देश-राज्यों से बड़ी खबरें
नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में कब होगा विधानसभा चुनाव? थोड़ी देर में तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग ।
1. PM मोदी ने 'सांसद खेल महाकुंभ' के दूसरे चरण का किया आगाज, बोले- खिलाड़ियों के लिए नई उड़ान का अवसर
2. UP में पीएम मोदी ने की खेल महाकुंभ के दूसरे चरण की शुरुआत, कहा- खिलाड़ी के लिए खेल है साधना और तपस्या
3. गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर', बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
4. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले BJP को दिया नया टारगेट, 1998 का ज़िक्र कर एक चेतावनी भी दी
5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पिछली सरकारों की तरह मोदी सरकार वोट बैंक देखकर नीतियां नहीं बनाती
6. राजनीति में दल बदलना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब बात देश की सबसे बड़ी सियासी फैमिली की हो तो फिर ध्यान चला ही जाता है. पिछले कुछ दिनों से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री की अटकलें लग रही थीं लेकिन राहुल के बयान से 40 साल से दो ध्रुव बने परिवार के मिलन की संभावनाओं पर ब्रेक लगता दिख रहा है
7. हिमाचल प्रदेश पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', कड़ाके की ठंड में CM और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
8. मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भारत जोड़ो के बीच पंजाब में राहुल गांधी को बड़ा झटका
9. कूटनीति में भारत के आगे अब झुक रहे दुश्मन भी, चीन और पाकिस्तान दोनों रास्ते पर आ गए
10. आप MLA मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डियां, कहा- मुझे खरीदने की कोशिश की गई, LG को भी दी मामले की जानकारी
11. Bullet Train: रेल मंत्रालय ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन के लिए 25 किमी से ज्यादा का वायाडक्ट यानी पुल तैयार कर लिया गया है. रेलवे ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है.
12. नेपाल प्लेन हादसे में गाजीपुर के मृतकों के परिजनों को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, मिलेगी 5-5 लाख की सहायता.
13. कैबिनेट मंत्री के बगावती तेवरों ने फिर सुलगाई अदावत की आग! गहलोत की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे हेमाराम,
14. रात 12 बजे बाद होटल में बार चलने की अनुमति नहीं, गहलोत बोले- अपने परिवार के साथ घर पर रहे
15. टेस्ट पेपर को लेकर विवादों में घिरी ममता सरकार, PoK को बताया आजाद कश्मीर.
16. राजस्थान में पारा -4.5 डिग्री, पाइपों में जमा पानी, फसलों के लिए बर्फ पिघला रहे किसान, दूल्हे ने कंबल ओढ़कर रस्में निभाईं
17. भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।
जैसलमेर में होगी *मरु-महोत्सव* के बहुरंगी खूबसूरत आयोजनों की धूम.......
![]() |
विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करे - 9462625464 1 महिना - 2500 रुपये, 1 वर्ष - 25000 रुपये |
बहेंगी सुर-सरिताएं.....
लगेगा विश्वविख्यात लोक कलाकारों का जमघट........
रेत के समंदर में लोक संस्कृति की फुहारों का आनन्द पाने का मौका आपके हाथ में है।
यहां का कण-कण देता है सुकून.....
हवाओं में बहती है माटी की सौंधी गंध....
खूबसूरत नजारों से रुबरु होने जरुर आएं- जैसलमेर
आपकी मेजबानी को उत्सुक है जैसलमेर और मरुभूमि का ये महोत्सव............
Jaipur: SOG ASP दिव्या मित्तल के मोबाइल बने मिस्ट्री !
करीब 2 घंटे से एसीबी का सर्च जारी, अजमेर के आनासागर में सर्च जारी, गोताखोर कर रहे मोबाइल को लेकर सर्च, रविवार को दिव्या मित्तल ने फेंके थे दोनों मोबाइल आनासागर में, एसीबी की टीम भी आनासागर पर मौजूद ।
ASP दिव्या को लग गई थी ACB रेड की भनक:
5 मिठाई के डिब्बे, दो मोबाइल, दो बैग झील में फेंके, अजमेर से उदयपुर गई।
प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट..!!
23-24 जनवरी को अच्छी मावठ के आसार, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की जारी की चेतावनी, मावठ से रबी की फसलों को होगा जबरदस्त फायदा, वहीं ओलों से फसलें चौपट होने का भी खतरा ।
फलोदी
उपखंड क्षेत्र के होपारडी गांव मे कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आया युवक।
परीजन युवक को लाये फलोदी अस्पताल
डाक्टरों ने किया युवक को मृत घोषित।
मृतक की पहचान प्रकाश मेघवाल के रूप में हुई।
जयपुर: प्रदेश में कोरोना से जुड़ी राहत की खबर..!!
पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, इस दौरान 1 मरीज कोरोना से हुआ ठीक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 4
अब जोधपुर जयपुर का सफर सिर्फ 1 घंटे में:
2 फरवरी से शुरु होगा हवाई सफर , इंदौर-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट जयपुर से होगी कनेक्ट, बुकिंग शुरु ।
Jhalko jodhana News App
Jhalko News 24x7 News