मंत्री के सामने महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाए आरोप:बोली- रात में पार्टी करते हैं, ऐसे शब्द बोलते हैं शर्म से नजरें झुक जाए
बाड़मेर
जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में सरकारी स्कूल की टीचर्स ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप सुन एक बार के लिए वहां बैठे अधिकारी भी हरकत में आ गए। इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए। वहीं प्रभारी मंत्री ने साफ कहा कि ऐसे टीचर्स को हटाया जाएगा। मामला बाड़मेर जिले के समदड़ी हायर सेकेंडरी का है।
महिला टीचर्स का आरोप है कि प्रिंसिपल ऐसी अभद्र भाषा बोलता है कि शर्म से नजरें झुक जाए। इतना ही नहीं उन्हाेंने प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ पर रात में पार्टी करने और टीचर्स को रोकने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जब विरोध करते हैं तो नाैकरी खराब करने की भी धमकी दे चुके हैं।
महिला टीचर्स ने जनसुनवाई में जिला प्रभारी मंत्री के सामने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाए आरोप।
महिला टीचर्स ने जनसुनवाई में जिला प्रभारी मंत्री के सामने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाए आरोप।
ये था पूरा मामला
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को बाड़मेर के कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हाॉल में समीक्षा बैठक व जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी दीपक भार्गव सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।
जन सुनवाई में समदड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल से आई महिला टीचर्स ने प्रभारी मंत्री को शिकायत देते हुए प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पर संभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए है।
मामला समदड़ी के इसी स्कूल का है। प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर्स काम को लेकर अनुशासनहीनता रखती है।
मामला समदड़ी के इसी स्कूल का है। प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर्स काम को लेकर अनुशासनहीनता रखती है।
टीचर बोली-अभद्र भाषा का करता है प्रयोग
लेक्चरर मनीषा दवे ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ हमारे साथ अभद्र और अमर्यादित भाषा का उपयोग करता है। महिला टीचर को रात में रुकने के लिए बोलते है। इतने हल्के शब्दों का उपयोग करता है जिसे सुनकर हर किसी की नजरें शर्म से झुक जाती है।
टीचर सुमन कंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें रात्रि में स्कूल बुलाया जाता है अकेले में मिलने की बात भी करता है। अगर दो एक साथ जाए तो एक को घर जाने के लिए भी बोलते है और विरोध करने नौकरी खराब करने और ट्रांसफर करने की भी धमकी देते हैं।
उन्होंंने बताया कि स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। लेकिन महिला टीचर्स को सभी के सामने सेनेटरी पैड की रखवाली वाले शब्द भी यूज करते हैं। वहीं, रात को गांव के लोगो को बुलाकर पार्टी करते है। इतना ही नहीं वे बच्चियों और महिला टीचर्स को रात को स्कूल में रूकरने पर भी मजबूर कर चुके हैं। ऐसे शब्द बोलते हैं कि सुन भी नहीं पाते।
प्रिंसिपल बोला- स्कूल समय में ड्यूटी पर नहीं आती इसलिए शिकायत
प्रिंसिपल श्रवण कुमार जागिड़ का चार पहले ही समदड़ी स्कूल में पोस्टिंग हुई थी। स्कूल में कुल 28 का स्टाफ है। इसमें से 8 महिला टीचर है। प्रिंसिपल का कहना है कि महिला टीचर कई समय से अनुशासनहीनता फैला रही है। मेरे यहां जॉइन करने के बाद कई शिकायतें मिली थी। वर्तमान में ड्यूटी न करके स्कूल के बाहर घूम रही है।
प्रभारी मंत्री बोले- प्रिंसिपल को हटाने के दिए है निर्देश
जनसुनवाई के बाद प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि समदड़ी स्कूल की महिला टीचर्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम से बात की है। एसडीएम ने भी माना कि प्रिंसिपल की ऐसी बात पहले आ चुकी है। इसके बाद प्रिंसिपल को हटाने के निर्देश दिए है।
परिवादी चंपालाल का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।
परिवादी चंपालाल का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।
इधर, फरियादी की धमकी पर पुलिस ले गई साथ
वहीं इस तरह एक समदड़ी इलाके का चंपालाल अतिक्रमण को लेकर परिवाद देने के लिए पहुंचा, कार्रवाई नहीं होने से आहत काॅन्फ्रेंस हॉल से नीचे की गिरने की धमकी देने लगा। पुलिस ने समझाया और उसे पुलिस साथ ले गई।
अपनी जिंदगी के लिए लड़ता-लड़ता, दूसरों को जीवन दिया:21 साल के लड़के का ब्रेनडेड, हार्ट-लिवर-किडनी से 4 की बचाई जान
9 दिन तक खुद अपनी जिंदगी के लिए लड़ता 21 साल का लड़का दूसरों को जीवन दे गया। सड़क हादसे में युवक के सिर में चोट लगी थी। गुरुवार सुबह उसके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया और मौत हो गई। परिवार ने उसकी किडनी, हार्ट और लिवर दान कर दिया है।
वह सीकर के राधाकिशनपुरा इलाके का रहने वाला था। कृषि उपज मंडी में अपने बड़े भाई के साथ काम करता था। घर में मां और एक कुंवारी बहन है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता की 2008 में मौत हो चुकी है।
Jhalko News 24x7 News