नोट :- दुकान, फेक्ट्री, राजनीतिक व अन्य व्यवसाय का
विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - मोबाईल 9462625464
Jaipur : रिश्वत मामले के तहत दिव्या मित्तल हिरासत में ।
IPS दिव्या मित्तल

जयपुर लाकर एसीबी करेगी पूछताछ, घर से कई दस्तावेज भी किए गए जब्त ।
झलको जोधाणा पर देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने, भावी चुनौतियों के लिए तैयार करने में गेम चेंजर साबित होगी: प्रधानमंत्री.
2. BJP की मीटिंग से पहले PM मोदी का रोड शो, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, 9 राज्यों के चुनाव की स्ट्रैटजी बनेगी
3. भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज शाम , जेपी नड्डा के कार्यकाल पर लगेगी मुहर , पीएम मोदी का मेगा रोड शो थोड़ी देर में
4. सरकार बोली- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में हमारे प्रतिनिधि शामिल करें,कानून मंत्री की CJI को चिट्ठी- इससे 25 साल पुराने सिस्टम में पारदर्शिता-जवाबदेही तय होगी
5. भारत जोडों यात्रा : राहुल गांधी के नेतृत्व में जालंधर से शुरु हुई यात्रा, 19 जनवरी को जम्मू में करेगी प्रवेश
6. ऑक्सफैम की रिपोर्ट-अमीर-गरीब का फासला बढ़ा, कोरोना महामारी में भी बढ़ी अमीरों की संपत्ति
7. भारत के 21 सबसे बड़े अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
8. भारत में कोरोना से बड़ी राहत, 24 घंटे में आए सिर्फ 114 नए केस
9. सुप्रीम कोर्ट: जोशीमठ भू-धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज, उत्तराखंड हाईकोर्ट जाने का निर्देश
10. सुप्रीम कोर्ट: दुष्कर्म मामले में शाहनवाज हुसैन को बड़ा झटका, दिल्ली HC के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
11. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को है मिडिल क्लास के दर्द का एहसास! क्या इस बजट में मिलेगी राहत?
12. मिडिल क्लास पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही रहा है. कभी खाद्य महंगाई, तो कभी ईंधन की महंगाई तो कभी महंगी ईएमआई के रूप में. जीएसटी के दरों में बढ़ोतरी से भी उनकी जेब कटी है
13. राजस्थान मैदान में पायलट, चिंतन में गहलोत, दिल्ली में वसुंधरा राजे, टेंशन में पूनिया ?परबतसर से पायलट की हुंकार, किस पर निगाह, निशाने पर कौन ?
14. परबतसर- पायलट का बड़ा दांव, खुलकर मोदी तो इशारों में बरसे गहलोत पर पायलट!अपार भीड जनसभा में सचिन पायलट का बीजेपी पर प्रहार,मंहगाई, नफरत डर के नाम पर बीजेपी पर बोला हमला,राजस्थान में पेपर लीक पर भी इशारों में बरसे पायलट
15. खुद छोड़ दो जगह नहीं तो..बुजुर्गों को अब युवाओं के लिए स्थान छोड़ देना चाहिए,अगर ऐसा नहीं किया गया तो नौजवान धक्के मारकर अपनी जगह बना लेगें,पायलट के मंच से अपने ही मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत को सुनाया
16. मंत्री हेमाराम ने कहा, मेरी उम्र अब 75 हो गई है, फिर भी मैं इस चुनाव में पद के लिए डटा रहूं और दूसरों को मौका ना दूं तो यह कहां तक उचित है, आज युवा लोग भी उम्मीद रखते हैं, हम पुराने लोग जो 80 से सत्ता पर बैठे है संगठन में बैठे है, उन्हें विचार करने की जरूरत है
17. राजस्थान कांग्रेस: कांग्रेस के 91 विधायकों का इस्तीफा मामले की सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी,
18. मैं तो दरी भी बिछा लूंगा, MP में बदलाव की चर्चाओं के बीच बोले शिवराज सिंह चौहान
19. कड़ाके की ठंड में और गिरेगा पारा, पूरे सप्ताह शीत लहर का यलो अलर्ट, कोहरे में ट्रेनें लेट
20. थोक महंगाई दिसंबर में घटकर 4.95% हुई, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट का असर
21. गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर बंद ।
नागौर: कुचामनसिटी:- ट्रैफिक थाने का हैड कांस्टेबल सस्पेंड ।
शराब के नशे में ड्यूटी करने और बदसलूकी करने पर SP ने की कार्रवाई ।
SP राममूर्ति जोशी ने किया सस्पेंड ।
हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को गंभीर आरोपों के चलते किया सस्पेंड, जांच शुरू ।
31 जनवरी को शुरू होगा लोकसभा का सत्र..!!
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति करेंगी संबोधित, 1 फरवरी को सुबह 11बजे पेश होगा बजट, 13 फरवरी को स्थगित होगा सत्र, 13 मार्च तक के लिए स्थगित होगा सत्र, 6 अप्रैल को समाप्त होगा 11वां सत्र ।
राजस्थान में अभी तक नहीं मिले महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन, बॉलीवुड की PR कंपनी चमकाएगी सरकार की छवि..!!
राजस्थान की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना पर 2022 में पूरे साल खूब हल्ला हुआ, लेकिन नए साल में इस पर अचानक ब्रेक लग गए. योजना पर टेंपरेरी तौर पर ब्रेक लगा दिया गया है. सरकार के रणनीतिकार अफसर समाधान ढूंढने में जुटे हुए हैं. योजना पर ब्रेक के अलग अलग कारण बताए जा रहे हैं चाइना से सेमीकंडक्टर सप्लाई में कमी से स्मार्टफोन सप्लाई में देरी को कारण बताया गया, लेकिन वजह कुछ और बताई जा रही है. कुछ जानकार स्मार्टफोन कंपनियों से सप्लाई के टेंडर को लेकर भी बात पटरी पर नहीं आई बताते हैं. अब कारण जो कुछ हो, लेकिन मुफ्त सरकारी स्मार्टफोन के इंतजार में बैठी महिलाओं का इंतजार लंबा जरूर हो गया है. सरकार में प्रदेश के मुखिया से लेकर अफसर तक इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं कि स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं. स्मार्टफोन की जगह अब प्राथमिकता महंगाई कम करने के लिए किट बांटने पर है.
वहीं चुनावी साल आते ही सरकार का काम कई मोर्चों पर बढ़ गया है. काम करने से ज्यादा काम का जिक्र बहुत मायने रखता है. मौजूदा सरकार और सत्ताधारी पार्टी की यह दुखती रग रही है कि वे काम का जिक्र उस तरीके से नहीं कर पाते, जिस आक्रामक तरीके से विपक्षी करते हैं. प्रदेश के मुखिया को सलाह दी गई है कि छवि चमकाना बहुत जरूरी है. जब मुखिया और सरकार की छवि चमकेगी तो बाकी सब सध जाएगा. इस रणनीति के तहत एक नजदीकी ने सलाह दी कि आक्रामक पब्लिसिटी के लिए किसी नामी कंपनी को काम दिया जाए. एक नजदीकी नेता ने बॉलीवुड में छवि चमकाने वाली एक नामी कंपनी से संपर्क किया है. आईफा जैसे समारोहों की पब्लिसिटी देख चुकी कंपनी से संपर्क साधा गया है. सरकार और पार्टी की छवि चमकाने इस कंपनी को काम देने पर चर्चा की जा रही है. सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं को यह आइडिया बिल्कुल नहीं जम रहा है, लेकिन मालिक का मालिक कौन, वाली बात है ।
राजस्थान सरकार
मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ
1500 ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल का होगा निर्माण
- मुख्यमंत्री ने गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को दी सहमति
जयपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को सहमति प्रदान की है। उन्होंने योजना के प्रथम चरण में 1500 ग्राम पंचायतों में स्थल निर्माण एवं संचालन के लिए लगभग 1377 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी मंजूरी दी है।
योजना के अंतर्गत, जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल का संचालन करने के लिए सक्षम कार्यकारी एजेंसी (ग्राम पंचायत/स्वयंसेवी संस्था) उपलब्ध होगी, वहां प्राथमिकता से एक-एक करोड़ रुपए तक की राशि से गौशालाएं स्थापित की जाएंगी।
इसके तहत वर्ष 2022-23 में 200 एवं 2023-24 में 1300 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार 90 प्रतिशत और कार्यकारी एजेंसी 10 प्रतिशत राशि वहन करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा स्थलों के निर्माण एवं संचालन के लिए वर्ष 2022-23 में 183.60 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2023-24 के लिए 1193.40 करोड़ रुपए सहित कुल 1377 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
श्री गहलोत के निर्णय से आवारा एवं निराश्रित पशुओं के लिए एक स्थाई आश्रय मिल सकेगा। किसानों को भी आवारा पशुओं की समस्या से राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के बजट में ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थलों का संचालन किए जाने की घोषणा की गई थी।
राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश में संचालित गौशालाओं को वर्ष में 9 महीने तक अनुदान दिया जा रहा है। नंदीशालाएं खोली जा रही हैं। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर हिसाब से दूध पर अनुदान भी मिल रहा है।
शिक्षा विभाग में संविदा पर 9712 शिक्षक भर्ती आदेश जारी..!!
सहायक अध्यापक लेवल वन और लेवल द्वितीय के पद पर होगी भर्ती
भर्ती के लिए 31 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
1 मार्च रात 12 बजे तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर होगा आवेदन, संविदा नियम 2022 के अधीन होगी भर्ती, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी किया आदेश, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में लगाए जाएँगे यह सभी 9712 शिक्षक ।
फिर कलेक्टर कर सकेंगे छुट्टी:शिक्षा विभाग ने 18 जनवरी तक छुट्टी और समय बदलने का दिया अधिकार , शीतलहर की चपेट में कई जिले ।
बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने जिला कलक्टर्स को 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी करने अथवा समय बदलने का अधिकार दिया है। इससे पहले पंद्रह जनवरी तक ही कलक्टर्स को ये अधिकार दिया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अगर आपके जिले में शीतलहर का प्रकोप है और सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है तो वो अवकाश घोषित कर सकते हैं या फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सकते हैं। मौसम विभाग ने भी बीकानेर संभाग में सत्रह जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर सहित कई अन्य संभागों में भी इन दिनों तापमान में भारी गिरावट का दौर है। राज्य में अलवर, पाली, टोंक, डूंगरपुर व बूंदी ही ऐसे जिले हैं, जहां तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। जबकि चूरू मे सबसे कम माइनस ढाई डिग्री सेल्सियस तापमान है। बीकानेर में पिछली रात 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हनुमानगढ़ व बारां में भी एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस पारा रहा।
कलेक्टर देर रात तक करेंगे छुट्टी
उम्मीद की जा रही है कि जिन जिलों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रह रहा है, वहां के कलेक्टर जल्दी ही स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करेंगे। खासकर प्राइमरी क्लासेज की छुटि्टयां हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा सोलह मार्च से हो रही है, ऐसे में इन क्लासेज की छुट्टी होना संभव नहीं है।
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
विद्यालय का परिवर्तित समय 18 जनवरी तक रहेगा जारी
जोधपुर- अत्यधिक शीतलहर के मद्देनज़र जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का परिवर्तित समय फिलहाल 18 जनवरी तक कायम रहेगा।
जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी तक के लिए विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित किया गया था। इसे 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि परिवर्तित समय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा अन्य कक्षाओं के संचालन का समय प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा।
अजमेर एडिशनल एसपी ने मांगी 2 करोड़ की रिश्वत दलाल के जरिए मांगे पैसे; ACB ने पांच ठिकानों पर मारा छापा ।
2 करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में जयपुर एसीबी अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के घर तलाशी कर रही है। मित्तल पर एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी राजस्थान में कुल 5 जगह कार्रवाई कर रही है।
कार्रवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में दिव्या मित्तल ने कहा- ड्रग माफियाओं को ट्रैक करने का इनाम मिला है। उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है।
जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में पिछले दिनों एक केस दर्ज हुआ। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्दोष होते हुए उसका नाम नहीं रखने की एवज में दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी।
जयपुर एसीबी के _एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी।
_दिव्या ने कहा था- दलाल का फोन आएगा
_शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया- एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे पास दलाल का फोन आएगा। इसके बाद दलाल का मेरे पास फोन आया। मुझे उदयपुर बुलाया गया। वहां दिव्या मित्तल के रिसोर्ट और फॉर्म हाउस में दलाल ने डरा-धमका कर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद एसीबी को शिकायत की गई।_
अजमेर में दिव्या मित्तल के घर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी की टीम।
अजमेर में दिव्या मित्तल के घर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी की टीम।
दलाल पैसे लेने आया था, लेकिन नहीं हो पाई कार्रवाई
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद वेरिफिकेशन करवाया गया। दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर 5 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।
अजमेर, उदयपुर, झुंझुनूं और जयपुर के ठिकानों पर चल रहा छापा
शिकायतकर्ता ने बताया- दिव्या मित्तल के लिए पहली किस्त के तौर पर 25 लाख रुपए दलाल को दिए थे। यह राशि दलाल अजमेर में दिव्या मित्तल को देने वाला था। शक होने के कारण राशि नहीं दी। इधर, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप का इंतजाम भी कर लिया था, लेकिन फेल हो गया।
एसीबी को घूस की डिमांड की बात सही होने की जानकारी मिली तो कोर्ट के आदेश से सर्च वारंट जारी करवाया। दिव्या मित्तल के सभी ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अजमेर में जयपुर रोड पर स्थित एआरजी सोसायटी में दिव्या के फ्लैट में खुद दिव्या के सामने सर्च कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजमेर के अलावा जयपुर, उदयपुर और झुंझुनूं में 5 जगहों पर छापा चल रहा है।
एसीबी की टीम दिव्या मित्तल को पूछताछ के लिए ले गई है।
एसीबी की टीम दिव्या मित्तल को पूछताछ के लिए ले गई है।
दिव्या मित्तल का आरोप- पुलिसवाले ड्रग माफियाओं से मिले
कार्रवाई के दौरान दैनिक भास्कर से बातचीत में दिव्या मित्तल ने कहा- ड्रग माफियाओं को ट्रैक करने का इनाम मिला है। मैंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है। मित्तल ने कहा- अगर मैंने रिश्वत मांगी होती तो मैं यहां नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि यह सब ड्रग माफियाओं का रैकेट है, ताकि उनके पास से फाइल हट जाए, क्योंकि मैं उन्हें लगातार ट्रैक कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया- अजमेर जिला पुलिस के कई अधिकारी इसमें मिले हुए हैं।
पकड़ चुकीं 16 करोड़ से ज्यादा की नशीली दवा
बता दें कि मई 2021 में दिव्या मित्तल ने कार्रवाई करते हुए कुल 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की नशीली दवाइयां पकड़ी थीं। इसमें जयपुर में 5.5 करोड़ और अजमेर में दो बार कार्रवाई कर 11 करोड़ की दवाइयां जब्त की जा चुकी हैं। यह सभी दवाइयां विभिन्न ब्रांड की थी, लेकिन अधिकांश में साल्ट ट्रामोडोल है।
दिव्या मित्तल के आवास पर कार्रवाई करती एसीबी की टीम।
दिव्या मित्तल के आवास पर कार्रवाई करती एसीबी की टीम।
ये कार्रवाई की थी
23 मई 2021 को जयपुर की विश्वकर्मा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास टेम्पो को पकड़ा था। इसमें मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया गया। इसमें करीब 5 करोड़ की दवाइयां थीं।
24 मई 2021 को अजमेर के रामगंज के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 114 कार्टन नशीली दवाएं बरामद की थी। इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपए बताई गई थी।
1 जून 2021 को रामगंज व अलवरगेट थाना पुलिस ने करीब 5 करोड़ 53 लाख रुपए कीमत की अवैध दवाओं के 110 कार्टन बरामद किए थे। इसमें 35 लाख टेबलेट, इंजेक्शन और सिरप थे।
जेसलमेर.. पोकरण: बोलेरो सवार बदमाशों ने की व्यापारी के साथ मारपीट..!!
रोडवेज बस स्टैंड के सामने व्यापारी से हुई मारपीट, मुख्य चौराहे पर हुई वारदात से खौफ के साए में व्यापारी, व्यापारी नेपाल सिंह वारदात के बाद से है दशहत में, डर के चलते व्यापारी ने पुलिस को नहीं दी रिपोर्ट ।
गैंगरेप व हत्या के मामले का पर्दाफाश ।
दांतारामगढ़ - (सीकर) -: गैंगरेप कर हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
आरोपी हीरालाल निवासी काकड़़ दांतारामगढ़ कोठी को किया गिरफ्तार, 11 जनवरी की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी महिला की मौत ।
13 जनवरी को महिला के पति ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कराया था थाने में मामला दर्ज, घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पुलिस कर रही हैं तलाश ।
गिरफ्तार आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पुलिस कर रही कड़ी पूछताछ, 11 जनवरी को आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम ।
बाड़मेर : दिन दहाड़े बदमाशों ने एक युवक का किया अपहरण..!!
बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, बाइक पर आपने साथी के साथ जा रहा था युवक,
कलेक्ट्रेट के आगे महावीर पार्क के पास की घटना, पुलिस जुटी बदमाशों की तलाश में ।
कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े युवक का किडनैप:बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मार किया अपहरण
बाड़मेर
पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी जुटा कर शहर में नाकाबंदी करवाई।
जिला कलेक्टर ऑफिस से महज 100 मीटर दूर महावीर पार्क के आगे से दिनदहाड़े चार पांच बदमाश युवक का अपहरण कर ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहर के चारों नाकाबंदी करवा युवक और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद बाड़मेर शहर के महावीर पार्क के आगे की है। घटना के बाद लोगों भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अलग टीमें बनाकर युवक और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक महाबार निवासी रणवीरसिंह वह उसका दोस्त एक्टिवा पर सवार होकर दोनों महावीर पार्क के आगे से निकल रहे थे इस दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। रणवीर सिंह और उसका दोस्त कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने रणवीरसिंह को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले गए। घटना के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, कोतवाल गंगाराम खावा मय पुलिस जाब्ता पहुंचे। अपहृत रणवीर के दोस्त से पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस मालवीय पार्क और कलेक्ट्रेट के आगे लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
डीएसपी आनंद सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का अपहरण कर ले गए हैं उस युवक की पहचान रणवीर सिंह के रूप में हुई है। जो महाबार का निवासी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि अपहरण करने वाले उसी गांव के निवासी हैं और उनके बीच में आपस में कोई बोलचाल हो रखी थी इस वजह से अपहरण हुआ है। नाकाबंदी करवा दी है और जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Jhalko News 24x7 News