Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार । अंत्योदय योजना बंद, अब गरीबों को पीएम गरीब कल्याण के तहत ही मिलेगा फ्री अनाज ।। चार वर्षो से तालाब में मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में बनी हुई थी दहशत ।।।

                 झलको जोधाणा मुख्य समाचार


🔸हज यात्रा में VIP कोटा खत्म, सभी आम यात्रियों की तरह होंगे शामिल; केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

🔸कश्मीर के माछल सेक्टर में बड़ा हादसा: LOC के पास गश्ती के दौरान गहरी खाई में फिसलने से सेना के 3 जवान शहीद

🔸Johnson & Johnson को बेबी पाउडर बनाने और बेचने की मिली इजाजत, HC ने महाराष्ट्र सरकार के आदेश को किया रद्द

🔸नहीं थम रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं, अब आंध्र प्रदेश में हुआ...

🔸15 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी, पहले ही हो गया पथराव


🔸NIA ने कर्नाटक से दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, ISIS आतंकी संगठन से जुड़ा नाम

🔸'रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने का ग्रंथ...', बिहार के शिक्षा मंत्री का 'ज्ञान'

🔸केजरीवाल, केसीआर, गुलाम नबी को नहीं मिला न्यौता, भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर क्या एकजुट होगा विपक्ष?

🔸श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खरगे ने 21 पार्टियों के नेताओं को किया आमंत्रित

🔸इंदौर में बरसा अमृत, पहले दिन मिले 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव

🔸13 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में भारी वर्षा का अलर्ट

🔸सिस्टम ब्रेकडाउन से अमेरिकी एयरस्पेस ठप, 4000 उड़ानों पर असर, बाइडेन ने दिए जांच के आदेश

🔸अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत, चीनी अधिकारियों के साथ हो रही थी बैठक

🔸चिकन शॉप के नाबालिग कसाई ने मालामाल होने के लिए दी 9 साल के बच्चे की बलि, शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा

🔸 बांग्लादेश ने चीन को सुनाई दो टूक, भारत वाले गुट पर दी थी धमकी

🔸बांग्लादेश का ख़ज़ाना 6 महीने में हो सकता है ख़ाली, IMF से मांगा क़र्ज़

🔸महाराष्ट्र है देश का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वाला राज्य,  7 पैमानों के आधार पर तय की गई रैंकिंग..

🔸लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर जब्त यूरेनियम का पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

🔸 China: चीन COVID-19 महामारी से होने वाली मौतों की संख्या कम करके बता रहा: WHO

🔸AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा, सुल्तानपुर कोर्ट ने सुनाई सजा

🔸FCI घोटाला: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित 50 से अधिक ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 60 लाख बरामद

🔸झारखंड़: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, CRPF के 5 जवान जख्मी

🔹PAK vs NZ: पाकिस्तान के काम न आई बाबर की पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को थमाई हार करारी; सीरीज 1-1 से बराबर

🔹हॉकी विश्व कप 2023 ओपनिंग सैरेमनी LIVE : रणवीर सिंह-दिशा पाटनी ने बिखेरे जलवे


अंत्योदय योजना बंद, अब गरीबों को पीएम गरीब कल्याण के तहत ही मिलेगा फ्री अनाज


प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 
मुफ्त अनाज वाली सभी योजनाओं को केंद्र सरकार ने अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) में ही शामिल कर लिया है। पहले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए अंत्योदय अन्न योजना और ऐसी ही दूसरी योजनाएं चल रही थीं, जिनके जरिए गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाता है। अब पहली जनवरी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ही देशभर के गरीबों को राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगाई गई। इस नई योजना की शुरुआत पहली जनवरी, 2023 से हो गई और देश के करीब 80 करोड़ गरीबों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के शुरू होने के बाद साल 2023 में प्राइमरी हाउसहोल्ड और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ही मुफ्त राशन दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि पीएमजीकेएवाई के तहत देशभर के गरीबों में राशन वितरण करने से पारदर्शिता आएगी और सभी राज्यों में एक जैसी व्यवस्था होगी।
यह एकीकृत योजना गरीबों के लिए खाद्यान्न की पहुंच, सामथ्र्य और उपलब्धता के मामले में एनएफएसए-2013 के प्रावधानों को मजबूत करेगी। बता दें कि साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद सरकार की तरफ से इस योजना को लागू किया गया था, जिसके तहत गरीबों को पांच किलो मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है। हालांकि पहले यह 10 किलो था, जिसे अब कम किया गया है। मुफ्त अनाज में कटौती को लेकर विपक्षी नेता भी मोदी सरकार पर हमलावर हैं।

खुद को थल सेना का मेजर बताकर छात्र से ठगे 25 लाख रुपये, परिचितों को नौकरी लगवाने का दिया झांसा


 सोशल मीडिया विस्तार जोधपुर शहर के सरदारपुरा सी रोड पर कॉम्प्लेक्स में रहने वाले छात्र से परिचित के मित्र और उसके साथियों ने साजिश रचकर नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये ठग लिए। कई किश्तों में यह रकम ली गई। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब सरदारपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मुख्य आरोपी ने खुद को थल सेना में मेजर बताया और बड़े-बड़े लोगों से जान पहचान होना बताया। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ प्राइवेट फर्म में नौकरी भी करता है। उसे और उसके परिचितों से यह राशि ठगी गई है। पुलिस ने इसमें अब जांच शुरू की है। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया, सरदारपुरा सी रोड स्थित हैप्पी होम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले छात्र बबलू दास पुत्र सीताराम ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि उसके फलौदी के एक मित्र हरीश के मार्फत फलौदी के आरसीबी कॉलोनी निवासी महावीर शर्मा से जान पहचान हुई थी। महावीर शर्मा ने खुद को थल सेना में मेजर होना बताया था। सेना में नौकरी लगवाने पर 80 हजार रुपये प्रतिमाह इनकम होना बताया था। वह झांसे में लेकर उसे एक बार दिल्ली एम्स लेकर गया, जहां एक व्यक्ति से मिलवाया और उसने खुद को सेना का कर्नल होना बताया। मगर नाम नहीं बताया था। इसके बाद में उसने महावीर शर्मा ने गागूड़ा मेड़ता निवासी रामेश्वर, जयपुर के शिवशक्ति कॉलोनी निवासी अरविंद सोढ़ावत और मेड़ता रोड के लक्ष्मण नाम के शख्स से मिलवाया। इनको भी भारतीय सेना और पुलिस आदि जगहों पर उनके रिश्तेदारों का लगना होना कहा। इस झांसे में आए बबलू दास ने नौकरी और सेना में गाड़ी लगाने की ।

राजस्थान मे 14 से 30 तक लगेंगे मेले...जयपुर में पतंगबाजी, बीकानेर में कैमल फेस्ट और नागौर में लगेगा पशु मेला


राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से जयपुर में 14 जनवरी को काइट फेस्टिवल लगेगा, जिसमें पर्यटक जमकर पतंगबाजी का आनंद उठा सकेंगे। बीकानेर में 13 से 15 जनवरी को ऊंट महोत्सव लगाया जाएगा। सजे धजे ऊंटों और ऊंट पालने वाले पशुपालकों-रेबारियों की अदाओं के साथ बीकानेर कार्निवल का लुत्फ पर्यटक उठा सकेंगे। 27 से 30 जनवरी तक नागौर पशु मेला लगाया जाएगा, जिसमें 10 हज़ार से ज़्यादा पशुओं को सजा धजाकार पशुपालक बेचने लाएंगे। इस दौरान आर्ट- हैंडीक्राफ्ट और मिर्ची बाजार भी लगेगा। टूरिज़्म डिपार्टमेंट पर्यटकों के लिए यह खास मेले लगाने जा रहा है। इनमें पर्यटकों को जयपुर, बीकानेर और नागौर की कला-संस्कृति, ट्रेडिशनल ड्रेस, खान-पान और हैंडीक्राफ्ट के साथ ही इलाके के नजारे को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। पर्यटन विभाग जल महल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान जयपुर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार रहेगा। खाने के लिए पकौडों, तिल पट्टी, तिल के लड्डू, रेवड़ी और गजक की महक भी उठेगी। पतंग प्रदर्शनी, पतंगबाजी और फैंसी काइट कॉम्पिटिशन सैलानियों को काइट फेस्टीवल की डोर से बांध लेंगे। परम्परागत खान-पान जैसे दाल की पकौडियां, तिल के लड्डू और फीणी-घेवर का स्वाद लेने के साथ सैलानियों की निगाहें सवेरे से शाम तक आसमां पर टिकी रहेंगी। वो पतंगबाजी के दांव-पेंच देखते हुए लोकधुनों पर थिरकते नजर आएंगे। शाम को पतंगों के साथ आतिशबाजी का नजारा पूरे शहर को रंगीन रोशनी से चमका देगा। बीकानेर में आयोजित होने वाले कैमल फेस्टीवल की इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान है। इस फेस्टीवल में प्रदेश के राज्य पशु ऊंट के अलग-अलग अंदाज और पोज देखने को मिलते हैं।

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज..!!


टीम इंडिया के पास श्रीलंका से लगातार 10वीं सीरीज जीतने का मौका, कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा मैच, वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी भारतीय टीम ।

जाट-गुर्जर सहित 87 जातियों को MBBS फीस में मिलेगी छूट:सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हर स्टूडेंट को सालाना 60,800 रुपए का फायदा


जयपुर
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को राज्य सरकार फीस में बड़ी छूट देने की तैयारी कर रही है। दोनों वर्ग के स्टूडेंट्स को सालाना लगने वाली ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होगी। यह छूट ओबीसी व एमबीसी वर्ग के उन स्टूडेंट्स को मिलेगी जो नोन-क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। ओबीसी में जाट, कुमावत, माली, खत्री, दर्जी, यादव, चारण, सुथार सहित 82 जातियां शामिल हैं जबकि एमबीसी में गुर्जर, रैबारी, बंजारा सहित 5 जातियां आती हैं।

यदि किसी परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है तो उस परिवार को नॉन क्रीमीलेयर की श्रेणी में रखा जाएगा। यानी 8 लाख से कम आय वर्ग वाले परिवार के स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में छूट का फायदा मिलेगा। अगर किसी परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से अधिक है तो उस परिवार को क्रीमीलेयर की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे परिवार के स्टूडेंट को फीस में छूट का फायदा नहीं मिलेगा।

ओबीसी व एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को फीस में छूट देने के लिए मेडिकल एजुकेशन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। फीस में छूट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दिया गया है। मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत का कहना है कि सीएम की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा। उधर, विभाग के अफसरों का कहना है कि यह प्रस्ताव सीएमओ के निर्देश पर ही तैयार किया गया है। इसे जल्दी ही मंजूरी मिलने की संभावना है।

6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी छूट

जिन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को छूट मिलने जा रही है, उनमें 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इनमें जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जोधपुर का डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, कोटा का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज और उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले ओबीसी और एमबीसी वर्ग नॉन क्रीमीलेयर स्टूडेंट्स को सालाना 60,800 रुपए की ट्यूशन फीस माफ होगी।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह छूट मिलेगी।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह छूट मिलेगी।
राज्य सरकार ने पिछले दिनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अधीन चल रहे कॉलेजों में गवर्नमेंट सीटों की फीस एक समान निर्धारित कर दी थी। इसके अनुसार ट्यूशन फीस 60,800 रुपए तय की गई थी। ऐसे में यह तय है कि जैसे ही मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगेगी ओबीसी-एमबीसी के स्टूडेंटस को ट्यूशन फीस में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी।

एससी-एसटी, ईडब्लूएस और महिलाओं को छूट पहले से

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस और गर्ल्स स्टूडेंट्स को सरकार पहले से ही ट्यूशन फीस की छूट दे रही है। गर्ल्स स्टूडेंट्स और एससी-एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को तो यह छूट काफी पहले से मिल रही थी लेकिन जब से ईडब्ल्यूएस की नई कैटेगरी बनी सरकार ने इस वर्ग को भी एमबीबीएस की पढ़ाई में ट्यूशन फीस में छूट पिछले साल 30 सितंबर से देना शुरू कर दिया था।

ओबीसी-एमबीसी वर्ग की लंबे समय से चल रही थी मांग

एससी--एसटी वर्ग को फीस में छूट मिलने के कारण ओबीसी और एमबीसी वर्ग भी लंबे समय से फीस में छूट की मांग कर रहा था। 30 सितंबर को ईडब्ल्यूएस को जैसे ही सरकार ने छूट की घोषणा की यह मांग तेज हो गई थी।

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला का कहना है कि यह छूट बैक डेट से मिलनी चाहिए ताकि चालू सत्र के स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिल सके।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला का कहना है कि यह छूट बैक डेट से मिलनी चाहिए ताकि चालू सत्र के स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिल सके।
उधर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने भास्कर को बताया कि जब दूसरे वर्गों को फीस में छूट दी जा रही है तो ओबीसी-एमबीसी वर्ग को भी छूट मिलनी ही चाहिए। इस संबंध में हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं। हमारी यह भी मांग है कि फीस में छूट चालू सत्र से ही मिले। चूंकि सत्र शुरू हो चुका है, इसलिए सरकार को यह फैसला बैकडेट से लागू करना चाहिए। ताकि मौजूदा सत्र में एडमिशन पाने वाले बच्चों को इसका फायदा मिल सके।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है

ट्यूशन फीस (वार्षिक) : 60,800

एडमिशन फीस (वन टाइम) : 17,700

कॉशन मनी (वन टाइम) : 7,500

स्पोट्‌र्स फीस (वार्षिक) : 14,700

इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर फंड (वार्षिक) : 7,500

हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (सिंगल सीट) : 29,400

हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (डबल सीट) : 23,500

हॉस्टल मेंटीनेंस चार्जेज (ट्रिपल सीट) : 19,100

इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर चार्जेज (वार्षिक) : 10,300

(मेडिकल एजुकेशन विभाग की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए निर्धारित फीस

मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखें या शेयर किया तो जाना जेल, बाड़मेर में 20 दिन में 4 गिरफ्तारियां..!!


बाड़मेर..!!
आप अगर अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि अगर आप इंटरनेट पर वीडियो खोजते हैं तो देखने के लिए या फिर उसे आगे शेयर करें तो पुलिस आपको डाउनलोड करेगी . क्योंकि अब देश भर में एनसी आरबी की टीम लगातार शक्ति से शेयर करने और डाउनलोड करने वालों पर नजर रखती है।

इसी की तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 20 दिनों में चार अलग-अलग युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दोष दर्ज किए गए हैं। कहा। एनसी आरबी की टीम अश्लील वीडियो देखने वालों पर नजर आती है और ऐसा करने वालों की जानकारी मिलने वाली टीम से संबंधित राज्य की स्पेशल यूनिट को सूचित करती है और राजस्थान में दिखजी और एटीजी की टीम संबंधित जिले की पुलिस को पूरा मामला भेजती हैं जिसके बाद छंद देखने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है। 

*विशेष रूप से यौन वीडियो से व्यक्ति हर दूरी पर रहते रहें:*
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव की माने वर्ष 2022 में इसी प्रकार के 15 मामले दर्ज हुए हैं और 2023 के सामने 12 दिनों में अब तक 3 लोगों को पुलिस कर चुकी है। एसपी दीपक भार्गव का कहना है कि कोई भी व्यक्ति हर तरह के अश्लील वीडियो से दूर रहता है और अगर ऐसा वीडियो आपके सामने भी जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से डिलीट कर दें या फिर अनदेखा करें। साथ ही ऐसे वीडियो देखने वाले को लेकर पुलिस को इतला करें ताकि पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा कर सके। उन्होंने कहा है कि विशेष रूप से छायांकन वीडियो से हर व्यक्ति दूर रहता है अन्यथा आपको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बाड़मेर: पहली बार भारी कोहरे की चपेट में बाड़मेर, जनजीवन अस्त व्यस्त,



बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में इस साल पहली बार घना कोहरा छाया हुआ है. शहर से लेकर गांव तक कोहरे की चादर बिछी हुई है. लोगों की सुबह ठिठुरन के बीच शुरू हुई है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहने से लोग घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं ।

सरहदी बाड़मेर जिले में इस बार सर्दियों के सीजन में अब तक का सबसे अधिक घना कोहरा छाया हुआ है. इससे पहले इतना घना कोहरा नहीं छाया था. पहली बार दृश्य केवल 50 मीटर से भी कम रह गया है. सड़कों पर वाहन चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. इसके अलावा हवाओं का रुख तेज होने की वजह से सुबह होते ही कोहरा भी रफ्तार पकड़ता चला जा रहा है. बाड़मेर जिले के धनाऊ उपखण्ड क्षेत्र में कोहरे का असर अत्यधिक है. कोहरे का असर रबी की फसल पर भी पड़ रहा है. किसान जब उठ रहे हैं तो फसल पर पानी ही पानी नजर आ रहा. कितनोरिया गांव निवासी किसान रायमलराम सेजू ने बताया कि इस साल सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. इससे फसलों पर पानी जमा हो गया है. वहीं घर मे रहकर ही सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वही लुम्भाणीयों की बस्ती निवासी कमला देवी ने बताया कि लोग दिन में भी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड से सबसे ज्यादा बच्चों की हालत खराब है. आलम यह है कि सुबह 9 बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं. महज एक तारे की तरह आसमान में सूर्य नजर आ रहा है. दरअसल बाड़मेर जिले में इस साल पहली बार दिन का तापमान 9 डिग्री के नीचे आ गया है ।

बाड़मेर बिजली कटौती से आमजन परेशान


शादियों के सीजन में बिजली कटौती से कई कार्य अटके

पिछले कई दिनों से तहसील मुख्यालय धनाऊ में बिजली कटौती का दौर दिन में चार से पांच जारी रहता हे 

 दिन में बार बार बिना कारण हो रही हैं लाइट कटौती।
से आमजन हुए परेशान धनाऊ तहसील मुख्यालय पर अघोषित बिजली कटौती से कई कार्य हो रहे प्रभावित ।

सिणधरी(बाड़मेर): एक ही घर से एक साथ निकलेगी दो सगे भाइयों की अर्थी..!!


एक भाई की सूरत, गुजरात में इमारत से गिरने से हुई मौत, तो दूसरे भाई की पानी में डूबने से हुई मौत, सिणधरी थाना क्षेत्र के होडू गांव की घटना, गुजरात से शव आने से एक घण्टे पहले दूसरे भाई की डूबने से हुई मौत, घर में बने पानी के टांके में डूबने से हुई मौत, दोनों भाई बताए जा रहे हैं अविवाहित, पानी में डूबने वाले भाई का शव पोस्टमार्टम के बाद किया परिजनों को सुपुर्द, गांव में दोनों का किया जाएगा एक साथ अंतिम संस्कार ।

चौहटन (बाड़मेर) न्यूज़

सीमा सुरक्षा बल 50 वीं वाहिनी की ओर से बच्चों को खेलकूद सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन,
कार्यक्रम में बीएसएफ ने एक दर्जन स्कूलों को चार लाख की खेलकूद सामग्री की वितरित,
उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएडीपी के तहत कैलनोर स्कूल में कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
कार्यक्रम संबोधन में 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट युवराज दूबे ने खेलों से मानसिक और शारीरिक मजबूती आने का दिया बच्चों संदेश,
इस मौके पर रणधीर सिंह गिल द्वितीय कमान अधिकारी,श्री एपी खरासी ए सी, सीबीईओ लक्षमण सोलंकी, सहित आसपास गांव के सरपंच एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

सीकर ACB की कार्रवाई..!!


कृषि पर्यवेक्षक को 1500 रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, सब्सिडी बढ़ाने की एवज में मांग रहा था रिश्वत, बाबूलाल चौधरी को किया गिरफ्तार, सीकर ACB के DSP राजेश जांगिड़ ने दी जानकारी, ACB की रामगढ़ कस्बे में हुई कार्रवाई

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के करीबी और कांग्रेस के दिग्गज नेता नीमसिंह उण्डखा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का किया एलान..!!

बाड़मेर विधायक मेवाराम से नाराजगी की वजह से पार्टी छोड़ने का बनाया मन 
बाड़मेर विधायक पर लगाया भूमाफियाओ को पनपाने का आरोप 
विधायक के पीए पर भी लगाए गंभीर आरोप 
बाड़मेर की राजनीति में मची खलबली 
पूरा इंटरव्यू बहुत जल्द डीसीएन लाईव और रेगिस्तान इन्फो पर ।

जालोर.. आहोर: मुलेवा गांव के युवाओं ने तालाब से पकड़ा मगरमच्छ..!!


चार वर्षो से तालाब में मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में बनी हुई थी दहशत, ग्रामीणों ने जेसीबी से गड्ढे में डाल कर बांधा मगरमच्छ को, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वन विभाग की टीम के पास नही है मगरमच्छ पकड़ने के संसाधन, मुलेवा गांव का मामला।

Big breaking update

बैंक ऑफ बड़ौदा बालेसर शाखा में केसियर शिवलाल गहलोत को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सहायक थानाधिकारी अर्जुन सिंह भाटी एवं कांस्टेबल ओमप्रकाश भेड़ ने गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा बालेसर शाखा में पहुंचकर केसियर शिवलाल को गिरफ्तार किया।
केसियर शिवलाल के खिलाफ जानलेवा हमला करने का है आरोप
केसियर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को देख बैंक में मची अफरा-तफरी
बैंक में पुलिस को देख कई लोग तमाशा देखने के लिए मौके पर पहुंचे


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत के सत्र 2022 - 23 के लिए प्रांत
अध्यक्ष डॉ हीराराम नव निर्वाचित व प्रांत मंत्री श्याम शेखावत निर्वाचित हुए।


सत्र 2022-23 के लिए
प्रांत अध्यक्ष प्रांत मंत्री की घोषणा हुई चुनाव अधिकारी गजेंद्र दवे ने प्रान्त कार्यालय
जोधपुर से की चुनाव अधिकारी गजेन्द्र दवे ने बताया इस सत्र के प्रांत अध्यक्ष डॉ
हीराराम नव निर्वाचित हुए हैं तथा प्रांत मंत्री श्याम शेखावत नव निर्वाचित हुए हैं।

डॉ हीराराम मूलतः बाड़मेर के मोकलसर गाँव से है वर्तमान में JNVU के प्राणीशास्त्र विभाग में सह आचार्य पद पर कार्यरत है। पूर्व
में दायित्व महानगर उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, प्रान्त उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी
के दायित्व पर रहे इस सत्र के लिये प्रान्त अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
श्री श्याम शेखावत मूलतः हनुमानगढ़ के टीब्बी गांव से है। पूर्व में नगर सह
मंत्री, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, जिला संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रान्त
सहमंत्री के दायित्व पर रहे, इस सत्र के लिये प्रान्त मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए
है।

प्रान्त अध्यक्ष डॉ हीराराम, प्रांत मंत्री श्याम शेखावत के निर्वाचित होने पर
बहुत बहुत बधाई एवं प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त मंत्री जोधपुर में होने वाले 58वे प्रान्त
अधिवेशन में दायित्व ग्रहण करेंगे।

सोना स्थिर, चांदी में गिरावट..!!

चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट, सोना 24 कैरेट 57,600 रुपए, सोना 22 कैरेट 54,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 47,400 रुपए और सोना 14 कैरेट 38,400 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी 70 हजार रुपए प्रति किलो रही ।

           झलको जोधाणा देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 197  नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,309 हो गई है. 
2. राजनीतिक दलों के चुनावी खर्चे पर ECI का SC में दावा- 'धन बल' की समस्या को काबू किया...और कसेंगे लगाम
3. राजौरी जिले का दौरा करेंगे अमित शाह, आतंकी हमले के बाद CRPF और खुफिया एजेंसी के साथ होगी बैठक
4. जोशीमठ में मौजूदा परिस्थिति में लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए? अमित शाह की 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक
5. स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.आज कर्नाटक में करेगें राष्ट्र युवा महोत्सव का उदघाटन
6. क्या कांग्रेस के छत्र के नीचे आएंगे 21 दल! न्योता तो भेजा पर कितने नेता करेंगे मंजूर
7. देश की सुरक्षा पर बोले सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार
8. सुब्रमण्यम स्वामी की राम सेतु से जुड़ी जनहित याचिका पर फरवरी में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
9. राम सेतु पर फरवरी के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश करेगी केंद्र सरकार
10. नीतीश के मंत्री ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी पर माफी मांगने से किया इनकार, CM बोले- पता नहीं, BJP ने कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं
11. 'बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को दूंगा 10 करोड़', रामचरितमानस को 'नफरत की किताब' बताने पर भड़के संत
12. कार्तिक, सुधाकर के बाद अब चंद्रशेखर की बारी? रामचरितमानस पर बयान से विवादों में आए शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर संकट
13. निर्मला सीतरमण ने चेताया, 'दुनिया को मंदी में ढकेल सकता है विभिन्न देशों का बढ़ता कर्ज संकट, न करें नजरअंदाज
14. दुसरा वनडे: श्रीलंका पर पूरी तरह हावी भारतीय टीम, गिरे 7 विकेट
15. बैंकिंग-एनर्जी स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

बाप से बड़ी खबर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
बाप पुलिस की कार्रवाई
आरोपी प्रकाश पुत्र जीवणराम निवासी महेशो की ढाणी को किया गया गिरफ्तार ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31