JHALKO JODHANA NEWS
जयपुर : पावटा क्षेत्र में भी मानसून ने दी दस्तक..!!
सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर, दोपहर 1 बजे तक दर्ज की गई करीब 16 mm बारिश, बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरों पर छाई खुशी की लहर, खरीफ की फसल बुआई की तैयारी में जुटने लगे किसान
बाड़मेर : बालोतरा : जेल प्रहरियों भूख हड़ताल लगातार जारी..!!
अनशन पर बैठी एक महिला प्रहरी की बिगड़ी तबीयत, तबीयत बिगड़ने पर नाहटा अस्पताल में करवाया भर्ती
बीकानेर : खाजूवाला : कार पलटने से तीन लोगों को आई चोटें..!!
चालक की आंख झपकने से हुआ हादसा, तीन बार कार पलटने के बाद भी टला बड़ा हादसा, पूगल से खाजूवाला जाने के दौरान हुआ हादसा, कार सवार लोगों का बीकानेर अस्पताल में करवाया गया इलाज
जयपुर : CM गहलोत कुछ देर में पहुंचेंगे गांधी म्यूजियम..!!
गांधी म्यूजियम का निरीक्षण करने का है कार्यक्रम
पाली : तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को मारी टक्कर..!!
टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल, एक घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, वहीं मृतक के पुत्र का ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी, रोहट के कुलथाना राणा मार्ग की घटना, कार चालक मौके से हुआ फरार ।
नई दिल्ली: रूस की बगावत को लेकर बड़ा खुलासा, अमेरिका-प्रिगोझिन में हुई सीक्रेट डील..!!
Jun 25, 2023 | 12:10 PM
नई दिल्ली: कभी पुतिन के सबसे भरोसेमंद रहे प्रिगोझिन ने अचानक मोर्चा नहीं खोला, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश थी. हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि रूस में जो कुछ हुआ (24 घंटे की जो बगावत चली) उसके पीछे अमेरिका का हाथ है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि प्रिगोझिन ने जो कदम उठाया, उसके बाद उसको यूएस की तरफ से बड़ी राहत दी गई.
प्रिगोझिन की बगावत की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से साफ-साफ इसके पीछे यूएस का हैं. अमेरिका और प्रिगोझिन में सीक्रेट डील को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद बगावत की इनसाइड स्टोरी बाहर आ गई है.
सीक्रेट डील के तीन बड़े सबूत:
हम क्यों कह रहे हैं कि बगावत की पटकथा एक सीक्रेट डील के तहत लिखी गई, इसके तीन बड़े सबूत नजर आ रहे हैं.
पहला सबूत- वैगनर पर अमेरिका अचानक इतनी नरमी बरत रहा है.
दूसरा सबूत- TV9 भारतवर्ष को टॉप अमेरिकी अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका को पहले से ही इस पूरे बगावत की भनक या यूं कह लीजिए कि जानकारी थी.
तीसरा सबूत– पुतिन के खिलाफ प्रिगोझिनअमेरिका के लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है. लिहाजा उससे डील कर अमेरिका को बड़ा फायदा मिल सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार, वैगनर पर फिलहाल अमेरिका प्रतिबंध नहीं लगाएगा. अफ्रीकी देशों में गोल्ड माइनिंग को लेकर वैगनर पर प्रतिबंध लगने थे, जिसमें कहा गया था कि गोल्ड माइनिंग की कमाई से वह युद्ध में रूस की मदद कर रहा है. लेकिन बगावत एपिसोड के बीच यूएस ने प्रतिबंध टालने का फैसला किया है.
बता दें कि अफ्रीकी देश लीबिया, माली और सूडान में वैगनर आर्मी तैनात है. यहां पर संसाधन और कूटनीतिक समर्थन के एवज में अफ्रीका की मदद वैगनर ग्रुप करता है.
प्रिगोझिन के बगावत की पूरी टाइमलाइन:
शुक्रवार (सुबह 11 बजे) प्रिगोझिन ने सोशल मीडिया पर क्रेमलिन के फैसलों पर सवाल उठाना शुरू किया. शोइगु पर आरोप लगाया कि उसने वैगनर फोर्स पर एयरस्ट्राइक का आदेश दिया. प्रिगोझिन वे ऑडियो मैसेज में रूसी आर्मी चीफ पर भी हमला बोला.
शुक्रवार (रात 12 बजे) रूस ने प्रिगोझिनको गिरफ्तार करने का आदेश दिया. FSB ने सैन्य विद्रोह के लिए जांच शुरू की. प्रिगोझिन ने दावा किया कि उसके लड़ाके रोस्तोव जा रहे हैं. मॉस्को और रोस्तोव में रूसी नेशनल गार्ड तैनात किए गए.
शनिवार (सुबह 7:30 बजे) वैगनर ने रोस्तोव पर कब्जा कर लिया. रूसी सेना के पहुंचने के बावजूद कब्जा किया. मिलिट्री हेडक्वार्टर से प्रिगोझिनने वीडियो जारी किया. प्रिगोझिन ने रोस्तोव पर कब्जे का दावा किया.
शनिवार (सुबह) वैगनर फोर्स की एक टुकड़ी मॉस्को की तरफ रवाना हो गई. दूसरी टुकड़ी वोरोनिश इलाके में घुसी. वोरोनिश में लड़ाकों ने रूसी हेलिकॉप्टर्स मार गिराए.
शनिवार (सुबह 10 बजे) प्रिगोझिन की बगावत के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति पुतिन सामने आए. पुतिन ने नेशनल टीवी पर कहा कि जो भी किया जा रहा है वह पीठ में छुरा घोंपने जैसा.
शनिवार (दोपहर) वैगनर लड़ाके मॉस्को से 250 मील दूर तक लड़ाके पहुंच गए. टैंक, बख्तरबंद गाड़ियों, रॉकेट लॉन्चर के साथ वैगनर फोर्स पहुंची. वैगनर फोर्स को रूसी सेना का हल्का-फुल्का विरोध झेलना पड़ा.
शनिवार (रात 8:30 बजे) बेलारूस की स्टेट मीडिया ने सरप्राइज डील का ऐलान किया. लुकाशेंको और प्रिगोझिनके बीच बातचीत का हवाला दिया गया. कहा गया कि प्रिगोझिनने अपने लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोक दिया है. बाद में प्रिगोझिनने भी अपना ऑडियो संदेश जारी किया. प्रिगोझिन ने कहा कि- वैगनर फोर्स मॉस्को से 125 मील दूर है और अब लौट रही है.
शनिवार (रात 11 बजे) वैगनर फोर्स ने रोस्तोव से निकलना शुरू किया. रोस्तोव के लोगों ने लड़ाकों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया. प्रिगोझिन भी काले रंग की SUV से रोस्तोव से निकला ।
पीएम मोदी का भव्य स्वागत
जालौर के सांचौर से बड़ी खबर
सांचौर पुलिस थाने मे नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी लॉकअप तोड़ हुआ फरार
सांचौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रखा था लॉकअप मे लेकिन रात को आरोपी लॉकअप तोड़कर हुआ फरार पुलिस की टीम आरोपी की कर रही तलाश
आरोपी मदनकुमार पुर गांव का निवासी ।
खाजूवाला से खबर
दलित युवती गैंगरेप हत्या मामला, पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक इस मामले में हो चुकी हैं 5 आरोपियों की गिरफ्तारी।
बीकानेर/खाजूवाला: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
11 पुलिसकर्मियों को खाजूवाला थाने से किया गया ट्रांसफर, 15 पुलिसकर्मियों को खाजूवाला थाने में लगाया गया, अब तक खाजूवाला थाने से कुल 18 पुलिसकर्मी को हटाया गया ।
जोधपुर: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह..!!
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के महा जनसम्पर्क अभियान की श्रृंखला में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथसिंह 28 जून को जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जनसभा की तैयारियों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। इसमें जनसभा की कार्य व्यवस्था एवं दायित्व सौंपे गए।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत और जिला संघठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने राजनाथ सिंह की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को आने का न्यौता दिया। इसके सभी मंडलों में बैठकें कर आमजन को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जोधपुर शहर, जोधपुर देहात दक्षिण एवं देहात उत्तर के पदाधिकारी, मण्डल व मोर्चा अध्यक्ष प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक सूर्यकांता व्यास, भैराराम सियोल, मनोहर पालीवाल, जगराम विश्नोई, सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले शनिवार को जोधपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा प्रदेश में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी। भाजपा का दावा है कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और केंद्र की सत्ता में भी नए कीर्तिमान के साथ वापसी करेंगे। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर इस बार कमल खिलेगा। त्रिवेदी ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश का गौरव बढ़ाने वाला चेहरा है। चेहरे वे लोग बदलते या छुपाते हैं, जो जनता के बीच जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी गहलोत सरकार से तंग आ चुकी है। अब यहां के लोग छलावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ेंगे और जीतेंगे।.
पाकिस्तान: में आतंकियों के निशाने पर सिख समुदाय, दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पेशावर से सिखों का पलायन..!!
पाकिस्तान: पाकिस्तान में सिख समुदाय पर उस समय दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब शनिवार शाम को पेशावर शहर में एक पाकिस्तानी सिख दुकानदार मनमोहन सिंह की अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस साल पाकिस्तान में यह तीसरी ऐसी घटना है, जब सिख समुदाय को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारा भाई जोगा सिंह से महज पांच मिनट की दूरी पर रशीद गढ़ी चौक के पास एक सिख दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कॉस्मेटिक दुकान चलाने वाले मनमोहन सिंह की उम्र 29 साल थी और उन्हें अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी।
पाकिस्तान में सिखों पर हमला:
पेशावर के रहने वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता बाबा जी गुरपाल सिंह ने कहा, कि मनमोहन सिंह पर हमलावरों ने उस समय हमला किया, जब वह ऑटोरिक्शा से घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनकी छाती और सिर पर गोलियां मारी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मनमोहन सिंह की हत्या ठीक उस घटना के तीन दिनों के बाद हुई है, जब एक अन्य सिख दुकानदार तरलोक सिंह पर हमला हुआ था, जिसमें वो बाल बाल बचे। गुरपाल सिंह ने कहा, कि "तीन हमलावरों ने पांच राउंड गोलियां चलाईं लेकिन तरलोक काउंटर के नीचे छिप गया और हमले से बच गये।"
आतंकी संगठन दाएश ने जहां तारलोक पर हमले की जिम्मेदारी ली है, वहीं गुरपाल ने कहा, कि मनमोहन सिंह की हत्या के पीछे किसी संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने यह भी सवाल किया, कि शांतिपूर्ण सिख समुदाय को आतंकवादी संगठनों द्वारा निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
पेशावर के सिख समुदाय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) सहित अंतरराष्ट्रीय सिख समुदाय से अपनी सुरक्षा और संरक्षा के लिए सहायता की अपील की है। गुरपाल ने कहा, कि इन घटनाओं ने पेशावर सिख समुदाय की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंताएं पैदा कर दी हैं।
पेशावर से भागते सिख:
गुरपाल ने कहा कि पेशावर के रहने वाले करीब 7,000 सिखों में से एक बड़ी आबादी ने अपनी जान बचाने के लिए पलायन करना शुरू कर दिया है और वो भागकर पाकिस्तान के भीतर ननकाना साहिब और लाहौर जैसे अन्य शहरों में बस रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह प्रवास पेशावर में सिख समुदाय की सुरक्षा और भलाई के लिए बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है, जो कुछ लोगों को देश के अन्य क्षेत्रों में शरण लेने के लिए प्रेरित कर रहा है।" उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
सिरोही: आबूरोड करंट लगने से विवाहिता की मौत..!!
गणका की डामरो की फली के घर में मिला शव
सूचना पर मौके पर पहुंची शहर पुलिस, पिंडवाड़ा निवासी इंदिरा गरासिया के रूप में मृतका की पहचान, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, मृतका के परिजनों को दी सूचना.
जयपुर: घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए चोर..!!
आभूषण सहित 2,60,000 रुपए की नकदी पर फेरा हाथ, मालिक अजय अग्रवाल ने चौमूं थाना में कराई रिपोर्ट दर्ज, मकान नंबर 204 राधा बाग की घटना, ASI मोहनलाल सीसीटीवी पड़ताल करके कर रहे चोरों की तलाश ।
जालोर : चितलवाना : 23 जून को दोपहर 1 बजे से केरिया निवासी युवक दिनेश कुमार भील लापता परिजनों ने चितलवाना थाने में गुमशुदगी करवाई दर्ज अभी तक नहीं लगा युवक का सुराग पुलिस कर रही हैं युवक की तलाश
जालोर : पुलिस थाने से नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ फरार पुलिस थाने में से हवालात तोड़ फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, सांचौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रखा था हवालात में,देर रात आरोपी हुआ फरार, पुलिस की टीमें आरोपी की कर रही हैं तलाश, आरोपी मदन कुमार पुर गांव का था निवासी, जिले के सांचौर पुलिस थाने का मामला ।
सांचोर मे सम्मलित होने वाले नयी सीमा से जुड़ने वाले गाँव व शहर..!!
गाँव रानीवाडा क्षेत्र पुरा भीनमाल क्षेत्र के चाटवाडा, आंतेरा पपनासा जैलातरा, फागोतरा थोबाऊ |बागोडा क्षेत्र से बाडा भाडवी कुका वास मेडा़ डुंगरवा गांवडी भालनी लाखणी, मौरसीम, बाली, गुडामालानी क्षेत्र से भेडाणा, रतनपुरा,लुणवा ,भाखरपुरा, सिधांसवा, बारुडी,पादरडी ,रोली ,गादेवी, बेरीगांव, गांधव, पनावली, धोरीमन्ना से आलेटी,डबोई,अरणीयाली, भेरुडी, ओगाला, सोमारडी, फागलिया से बाखासर साता का पुरा क्षैत्र सीमा पर अरटा अरटी से लास्ट बोड॔र तक नवातला तक का भाग सांचौर मे होगा
उदयपुर : गुलाबबाग गार्डन में फिर गूंजी रेलगाड़ी की सीटी..!!
लंबे अरसे से बंद पड़ी टॉय ट्रेन की पटरी पर दौड़ी नई रेलगाड़ी, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर किया टॉय ट्रेन को रवाना, नगर निगम ने हाल ही में कराया टॉय ट्रेन की पटरी का कार्य पूर्ण
जालौर : चितलवाना : 23 जून को दोपहर 1 बजे से केरिया निवासी युवक दिनेश कुमार भील लापता..!!
परिजनों ने चितलवाना थाने में गुमशुदगी करवाई दर्ज, अभी तक नहीं लगा युवक का सुराग, पुलिस कर रही हैं युवक की तलाश ।
जैसलमेर: पोकरण दो पक्षों में विवादों के चलते खूनी संघर्ष हो गया..!!
पुरानी रंजिश के चलते आपस में मारपीट पर उतारू हो गए,108 की सहायता से दोनों घायलों को जिला उप अस्पताल लाया गया ।
जहां दोनों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के पास कच्ची बस्ती की है घटना ।
रंधावा जी! जिन मंत्रियों ने सरकार बचाई, उन पर लगाम नहीं लगा सकते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर पर 9 धाराओं में मुकदमे पर आप भी चुप हैं।
नाथूराम सिनोदिया और रामस्वरूप चौधरी में विवाद और धर्मेन्द्र राठौड़ की हंसी।
जयपुर के विकास और कांग्रेस की राजनीति को लेकर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच जो विरोधाभासी बयानबाजी हुई, उससे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा खफा है। रंधावा ने कहा कि ऐसी बयानबाजी से सरकार की छवि खराब हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक को ऐसे मंत्रियों पर लगाम लगानी चाहिए। रंधावा पिछले सात माह से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अभी भी कांग्रेस की राजनीति को समझा नहीं है। यदि समझते तो मंत्री धारीवाल और खाचरियावास पर लगाम लगाने की बात नहीं कहते। सवाल उठता है कि क्या सीएम गहलोत दोनों मंत्रियों के तेवर और बयानबाजी देेख रहे हैं? लेकिन गहलोत जानते हैं कि इन दोनों मंत्रियों के कारण ही उनकी सरकार बची है। गहलोत का मकसद सिर्फ अपनी सरकार को अगले पांच माह तक चलाने का है। विधानसभा चुनाव के परिणाम से गहलोत अवगत हैं। सब जानते हैं कि गत वर्ष 25 सितंबर को धारीवाल के घर पर ही कांग्रेस विधायकों की समानांतर बैठक हुई थी और तभी गहलोत को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए 90 विधायकों ने इस्तीफे दिए। यदि धारीवाल अपने घर पर बैठक नहीं करवाते तो एआईसीसी द्वारा आयोजित बैठक में नए मुख्यमंत्री के लिए प्रस्ताव पास हो जाता। तब गहलोत को सीएम के पद से हटना ही पड़ता। इससे पहले जुलाई 2020 में जब सचिन पायलट के साथ 18 विधायक दिल्ली गए थे, तब कम से कम दस विधायकों को खाचरियावास के साथ दिल्ली जाना था, लेकिन ऐन मौके पर खाचरियावास गहलोत के जादू से प्रभावित हो गए। यदि खाचरियावास वाले विधायक भी दिल्ली चले जाते तो जुलाई 2020 में ही गहलोत को सीएम पद से हटना पड़ता। जिन मंत्रियों की वजह से गहलोत मुख्यमंत्री बने बैठे हैं, उन पर लगाम कैसे लगा सकते हैं? खाचरियावास ने तो आईएएस की एसीआर भरने को लेकर भी सीएम पर सीधा हमला किया। मुफ्त में मिलने वाले अन्नपूर्णा फूट पैकेट को लेकर खाचरियावास के निशाने पर सीएम गहलोत ही हैं। लेकिन गहलोत सारा अपमान इसलिए बर्दाश्त कर रहे हैं ताकि सरकार चार माह और चल जाए।
रंधावा खुद चुप:
प्रदेश प्रभारी रंधावा चाहते हैं कि धारीवाल और खाचरियावास जैसे मंत्रियों पर सीएम गहलोत लगाम लगाएं, लेकिन कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और एआईसीसी की सदस्य नसीम अख्तर पर 9 आपराधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे पर खुद रंधावा चुप हैं। जबकि नसीम ने खुला आरोप लगाया है कि यह मुकदमा राजनीतिक द्वेषवश आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने अपने चेहते बीडीओ विजय सिंह चौहान पर दबाव डाल कर दर्ज करवाया है। यह घटना भी राजनीतिक थी, लेकिन फिर भी धर्मेन्द्र राठौड़ ने सरकार के प्रभाव का दुरुपयोग कर मुकदमा दर्ज करवाया। 12 दिन गुजर जाने के बाद भी रंधावा पीड़ित कांग्रेसी नेता को कोई राहत नहीं दिलवा सके हैं। इससे ब्लॉक स्तर के एक अधिकारी की हिम्मत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्तारूढ़ पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज करवा दिया है।
सिनोदिया और चौधरी में विवाद:
24 जून को अजमेर के सुरसुरा स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में एक समारोह में जब राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ का संबोधन हो रहा था, तभी पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया और पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी के बीच विवाद हो गया। मौजूद लोगों के अनुसार रामस्वरूप चौधरी का कहना रहा कि नागौर की राजनीति में नाथूराम मिर्धा (नाथू बाबा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि अजमेर जिले में भी हमारे नाथू बाबा (नाथूराम सिनोदिया) सक्रिय हैं। यह बात चौधरी को नागवार गुजरी। इस पर सिनोदिया ने कड़ा एतराज जताया। वीडियो से जाहिर है कि सिनोदिया अपनी ही पार्टी के नेता से खफा हैं। गंभीर बात यह है कि जब सिनोदिया और चौधरी ने विवाद हो रहा था, तब आरटीडीसी के अध्यक्ष हंस रहे थे। ऐसा प्रतीत हुआ कि दोनों के बीच हो रहे झगड़े का राठौड़ मचा ले रहे हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ से सिनोदिया और चौधरी दोनों की दावेदार हैं।
अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री @narendramodi मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे । पीएम मोदी का काहिरा पहुंचने पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने स्वागत किया ।
एक दिन की देरी से राजस्थान में मानसून की एंट्री:15 जिलों में हुआ एक्टिव; 8 जिलों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर: राजस्थान में आज मानसून की एंट्री हो गई। मानसून ने भरतपुर, कोटा, झालावाड़ के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया। भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, धौलपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है।
2 से 4 दिन में पूरे राजस्थान में होगा एक्टिव
राजस्थान में भले ही इस बार मानसून के देरी से आने की भविष्यवाणी की जा रही थी, लेकिन ये सब फेल हो गई। मानसून ने अपने निर्धारित समय से केवल एक दिन की देरी से ही राज्य में प्रवेश किया है। सामान्यत: राजस्थान में मानसून की एंट्री 24 जून मानी जाती है। पिछले साल मानसून की एंट्री 30 जून को हुई थी।
मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पूरे राजस्थान में मानसून के एक्टिव होने में 2 से 4 दिन का समय लग सकता है। इस मानसून सीजन में बारिश सामान्य या उससे कम होने का पूर्वानुमान है।
8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 26 से 28 जून तक राजस्थान में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। दक्षिण राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल हैं।
जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर को छोड़कर शेष जिलों में 26 से 28 जून तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
बंगाल की खाड़ी से चली हवा ने दी मानसून को गति
देश में इस बार मानसून की एंट्री भले ही देरी से हुई हो, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आई पूर्वी हवा ने अधिकांश भारत में डिले हो रहे मानसून को समय पर पहुंचा दिया। राजस्थान में भी मानसून की एंट्री के लिए ये हवा अनुकूल रही। इसी कारण राजस्थान में लगातार दूसरे साल मानसून की एंट्री पूर्वी राजस्थान से हुई है। राजस्थान में मानसून सामान्यतः अरब सागर से आने वाली हवा से एंटर होता है। जो उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करता है।
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 91MM बारिश
बीती रात पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के 21 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज हुई। बारिश का दौर रविवार सुबह तक कई जगह रुक-रुक कर जारी रहा। सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 91MM (करीब 4 इंच) दर्ज हुई।
अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश दर्ज हुई।
खरीफ के लिए अच्छी शुरुआत
बारिश होने के साथ ही राज्य में खरीफ की बुवाई शुरू हो गई है। राजस्थान में खरीफ की फसलों में बाजरा, मूंगफली, ज्वार, मक्का और मूंग की सबसे ज्यादा पैदावार होती है।
Jhalko News 24x7 News