Barmer: रीट पेपर लीक मामले में अब ED की एंट्री ।
उदयपुर में मुख्य आरोपियों से पूछताछ के बाद ED की टीम पहुंची बाड़मेर, मामले में जेल जा चुके ठेकेदार भजनलाल के घर ED की टीम कर रही जांच पड़ताल, ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई को SOG की टीम पहले ही कर चुकी गिरफ्तार, करीब 2 महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रह चुके ठेकेदार भजनलाल।
गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आंध्र प्रदेश दौरा ।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरुपति में करेंगे रैली को संबोधित, वहीं 8 जून को गृह मंत्री अमित शाह विशाखापट्टनम में रहेंगे, मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे ।
अभिनेता गूफी पेंटल का निधन, 78 साल की उम्र में गूफी पेंटल ने ली अंतिम सांस, महाभारत में शकुनी मामा का रोल निभाया था ।
पेपर लीक मामले में ED की प्रदेश में छापेमारी ।
ED की दिल्ली से आई करीब एक दर्जन टीमों ने मारे छापे, बाड़मेर,पाली,जालौर सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर कार्रवाई, करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मिले हैं सबूत, कई लोगों पर कसा जा सकता शिकंजा ।
एंटीलिया मामला: प्रदीप शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत ।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को अंतरिम जमानत दी, सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्ते की दी अंतरिम जमानत, पत्नी के स्वास्थ्य के आधार पर मिली अंतरिम जमानत, पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं प्रदीप शर्मा, 26 जून को मामले पर अगली सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई में पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा ।
Dholpur: पैसे के लेनदेन को लेकर 2 पक्षों में हुआ विवाद
विवाद के चलते एक परिवार पर दूसरे परिवार ने किया हमला, हमले में 2 महिलाओं सहित चार लोग हुए घायल, घायलों को कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती, कौलारी थाना क्षेत्र के कासगंज गांव की घटना ।
Jodhpur बालेसर: बलाऊ जाटी गांव में विद्युत विभाग के ठेकाकर्मी की मौत का मामला ।
सैकड़ों की तादाद में परिजन पहुंचे बालेसर सीएचसी, सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया मृतक तोगाराम का शव, मृतक के परिजन कर रहे धरना प्रदर्शन, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की मांग, मृतक आश्रित परिवार को नौकरी, पीड़ित परिवार को 50 लाख के मुआवजे की मांग, मांगे नहीं मानने तक धरना जारी रहेगा और शव को नहीं उठाएंगे ।
Pali: भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का पाली दौरा ।
सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगे स्वागत, भाजपा विधायक सहित जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद, सर्किट हाउस से होंगे सुमेरपुर के के लिए रवाना
हादसे के दर्द को जहन में लिए "पटरी" पर रेल ।
बालासोर ट्रेन हादसे का दंश झेलने के बाद ट्रैक पर फिर से दौड़ा सफर, हादसे के करीब 51 घंटे बाद रविवार रात ट्रैक पर सफर किया शुरू, रेलवे ने की बालासोर हादसे की CBI से जांच की सिफारिश, हादसे के बाद से लगातार मौके पर डटे रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और देर रात ट्रैक पर ट्रेन चलते वक्त भी रहे मौजूद, उधर बालासोर हादसे की CBI जांच करेगी, सूत्रों की माने तो कल बालासोर पहुंच सकती है CBI की टीम, CBI टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी रहेंगे साथ-सूत्र
दिल्ली से साहिल की रिर्पोट
SawaiMadhopur के खंडार में हादसा ।
बोलेरो की टक्कर से एक युवक की हुई मौत, मृतक जीतू बैरवा था अणदपुरा निवासी, अनियंत्रित बोलेरो ने खेत की सुरक्षा कर रहे युवक को लिया चपेट में, करौली, सवाई माधोपुर स्टेड हाइवे पर कस्बा खंडार आटा मील के पास हादसा, ग्रामीणों की सूचना पर SHO महेश सिंह जाब्ता के साथ पहुंचे घटना स्थल, पुलिस ने नाकाबंदी कर बोलेरो को किया जब्त, आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव सौंपा परिजनों को, DSP अनिल डोरिया के निर्देशन पर जांच में जुटी पुलिस ।
Delhi: आबकारी नीति घोटाले से जड़ा मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण ।
आप नेता सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज, दोपहर 2 बजे जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा सुनाएंगे अंतरिम जमानत पर फैसला ।
अखबारों से ली गई सुर्खियां - कविकान्त खत्री की कलम से
ताजा खबर: सरकार ने लगाया रेस्मा, 108 आपातकालीन सेवा, जननी एक्सप्रेस सेवा 104 एवं इससे जुड़ी सेवाओं पर रेस्मा, आगामी 6 महीने के लिए अति आवश्यक सेवाएं घोषित, गृह विभाग ने इसके लिए जारी किए आदेश ।
ताजा खबर: Rajasthan Paper Leak: प्रदेश भर में ईडी की कार्रवाई पर तमतमाए गहलोत, केंद्रीय जांच एजेंसियों को दी ये नसीहत ।
राजस्थान में रीट और सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में राजस्थान के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में ईडी की टीमों ने सोमवार को 27 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर, सिरोही सहित कई जिलों में की गई है। इस कार्रवाई से गहलोत सरकार में हलचल मची हुई है। ईडी की इस कार्रवाई से नाराज सीएम ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि जब एसीबी अपना काम ठीक से कर रही है तो फिर केंद्रीय एजेंसियां इसमें क्यों दखल दे रही हैं।
राजस्थान पटवारी भर्ती के पदों की स्वीकृति के लिए वित्त विभाग में फाइल भेजी जा रही है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद राजस्व मंडल द्वारा बोर्ड को भर्ती की अभ्यर्थना भिजवाई जाएगी। इस बार CET से ही भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी ।
साईबर ठगी के पैसे ले जाते एक ठग गिरफ्तार : 1.25 लाख नकद, एटीएम कार्ड, फर्जी सिम और मोबाइल बरामद ।
अलवर 5 जून।
अरावली विहार थाना इलाके में अलवर डीएसटी द्वारा भरतपुर के एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों से निकाली गई साइबर ठगी की रकम 1.25 लाख रुपए नगद, 3 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक नई सिम और एक बिना नंबर की बाईक बरामद की है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी की रोकथाम में जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों को चिन्हित कर उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान रविवार को डीएसटी को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का एक साइबर ठग अलवर शहर में लगे एटीएम मशीनों से पैसे निकाल कर मंडी मोड पर बाइक लेकर खड़ा है।
इस सूचना पर डीएसटी टीम सक्रिय हुई, मौके पर पहुंचे टीम ने आरोपी विपिन उर्फ हैप्पी जाटव पुत्र कमल सिंह (30) निवासी चंदू पुरा थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर को डिटेन कर उसे थाना अरावली विहार पुलिस को सौंपा। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है।
आरोपी के पास से बरामद रकम और एटीएम कार्ड के संबंध में संबंधित बैंकों से जानकारी की जा रही है तथा जिन खातों में साइबर ठग पैसे डलवाते हैं, वे खाता किन व्यक्तियों के नाम है के साथ आरोपी के विरुद्ध पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
108 आपातकालीन सेवा, जननी एक्सप्रेस सेवा 104 एवं इससे जुड़ी सेवाएं अति आवश्यक सेवाएं घोषित
जयपुर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 108 आपातकालीन सेवा और जननी एक्सप्रेस सेवा 104 को जनहित में आगामी छह माह के लिए अति आवश्यक सेवाएं घोषित किया है।
गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में 31 मई 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम 1970 (1970 का अधिनियम संख्या 22 की धारा 3 की उपधारा (1) की शक्तियों का उपयोग करते हुए) 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ जननी एक्सप्रेस सेवा 104, चिकित्सा परामर्श सेवा 104 एवं कॉल सेण्टर की सेवाओं में हड़ताल किये जाने को आगामी छह माह तक के लिए प्रतिषेध किया गया है। उक्त सेवाओं में हड़ताल होने से सेवाओं के प्रदाय एवं अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिसके परिमाणस्वरूप आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्राम विकास अधिकारियों को गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय ।
अन्तर जिला स्थानांतरण को मिली कैबिनेट से मंजूरी, गृह जिले से दूसरे ज़िले में हो सकेगा ट्रांसफर । मुख्य सचिव उषा शर्मा ने फ़ाइल का अनुमोदन किया 2016 से अन्तर जिला स्थानांतरण पर थी रोक 6 सितंबर को मुख्यमंत्री से हुआ था समझोता एक माह मे मांगे मानने का मिला था आश्वासन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने जताया आभार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंचायती राज मंत्री रमेश मीना का जताया आभार ।
ताजा खबर: वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को मुख्तार अंसारी को MP/MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई।
कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का यह फैसला करीब 32 साल बाद आया है। अवधेश राय कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई थे। मुख्तार अभी बांदा जेल में बंद है। सुनवाई के दौरान उसको वर्चुअली पेश किया गया। वादी पक्ष के वकील ने बताया कि कोर्ट ने मुख्तार को धारा-302 के तहत दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
MP/MLA कोर्ट के फैसले के बाद मुख्तार के वकील अखिलेश उपाध्याय ने कहा, "इस फैसले में कई कमियां हैं। इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।" वहीं, अभियोजन के वकील अनुज यादव ने कहा, "फांसी की सजा की उम्मीद थी, लेकिन हम फैसले से संतुष्ट हैं। अगर मुख्तार पक्ष हाईकोर्ट जाएगा तो हम वहां भी इसी दम-खम के साथ केस लड़ेंगे।
ताजा खबर: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के अपने बयानों से पलटने की खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिए।
इस दौरान नाबालिग पहलवान के पिता और दादा भी साथ में मौजूद रहे। हालांकि, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। नाबालिग के पिता ने मीडिया से बातचीत में करने से इनकार कर दिया।
नाबालिग पहलवान की उम्र को लेकर भी विवाद है। लड़की के चाचा ने दावा किया कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम भी रोहतक आई थी। स्कूल में रिकॉर्ड की जांच की गई।
नाबालिग पहलवान और उनके माता-पिता ने कुछ दिन पहले साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी में मेडल बहाने से इनकार कर दिया गया था। पिता भी किसी से मिलने को तैयार नहीं है। न ही वह अपनी लोकेशन बता रहे हैं।
बृजभूषण को राहत मिल सकती है अगर नाबालिग पहलवान ने शिकायत वापस ले ली तो फिर बृजभूषण से POCSO एक्ट हट जाएगा। ऐसे छेड़छाड़ का केस बचेगा और उनकी पहले गिरफ्तारी की जरूरत नहीं रह जाएगी।
Jhalko News 24x7 News