Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

बोलेरो 60 फीट गहरे कुएं में गिरी, एक की मौत:बुआ को मंदिर छोड़कर आ रहे थे भाई; रेस्क्यू के लिए सैकड़ों लीटर पानी निकाला

                                                JHALKO JODHANA NEW 

हिमाचल के मंडी मे बाढ़ में बहीं गाड़ियां, भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त, नदी-नाले उफान पर ।


मानसून की पहली बारिश ने हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा दिया है। मंडी जिला की सराज घाटी में भारी नुकसान हुआ है। सराज क्षेत्र के तुंगाधार में बाढ़ आने से कई वाहन बह गए। बगस्याड़ में भूस्खलन होने से दो गाड़ियां और एक मकान मलबे में दब गया। वहीं भूस्खलन होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। चैलचौक-जंजैहली मार्ग अवरुद्ध गया है। नाचन की ज्यूंनी खड्ड उफान पर आ गई है। आसपास के नदी-नाले भी उफान पर हैं। कई पेयजल योजनाएं ठप और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है। भूस्खलन के कारण मंडी कुल्लू वाया कटौला-कटिंडी सड़क मार्ग गोडा फॉर्म (कमांद) के पास अवरुद्ध हो गया है। सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जोगिंद्रनगर में पीपली बढोण सड़क पर शनिवार रात को फिर समखेतर नाले में बाढ़ आने से कई गांवों का संपर्क कट गया है। मंडी जिले में ब्यास के किनारों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पंडोह डैम में पानी अधिक हो जाने के चलते खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। ऐसे में आज पंडोह डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप दोहरनाला क्षेत्र में शनिवार रात को भारी बारिश के चलते मौहल खड्ड में बाढ़ आ गई। खड्ड में बाढ़ आने से नरोणी गांव के पास एक दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए। जबकि कुछ वाहनों को रात को ही निकाला गया। मानसून की पहली बारिश से आई बाढ़ की जिला कुल्लू में इस साल की यह पहली घटना है। आधी रात को नाले में बाढ़ आने से अफरा-तफरी मच गई। रविवार सुबह भी जिला में बारिश का दौर जारी रहा।

हनुमानगढ़: एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने की बड़ी कामयाबी हासिल

हनी ट्रैप मामले में 3 महिलाओं सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, जंक्शन पुलिस ने कार्रवाई कर रंगे हाथों किया गिरफ्तार, हनी ट्रैप में फंसा कर 70 हजार रुपए ले चुकी थी आरोपी महिला, मामले में 3 लाख रुपए की,की थी डिमांड, जंक्शन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू ।

बोलेरो 60 फीट गहरे कुएं में गिरी, एक की मौत:बुआ को मंदिर छोड़कर आ रहे थे भाई; रेस्क्यू के लिए सैकड़ों लीटर पानी निकाला

झालावाड़ / भवानी मंडी

बिना मुंडेर (बाउंड्री) के कुएं में एक तेज रफ्तार बोलेरो गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
बोलेरो सवार दोनों युवक अपनी बीमार बुआ को मंदिर में छोड़कर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में बोलेरो अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। मामला झालावाड़ जिले के भवानीमंडी इलाके का है।

बुआ को इलाज के लिए छोड़ कर आए थे मंदिर
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ी गांव निवासी परमेश्वर (22) पुत्र संपत राय गुर्जर और कोटड़ा गांव निवासी भोलाराम (24) पुत्र देवीलाल गुर्जर शनिवार रात को अपनी बुआ को मंदिर में छोड़ने गए थे। बुआ को मंदिर में छोड़ने के बाद घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 10 बजे मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे-127 पर कांदल खेड़ी के पास उनकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के लोग कुएं की तरफ दौड़े, लेकिन तक तक गाड़ी पूरी पानी में डूब चुकी थी। लोगों ने बोलेरो सवार भोलाराम को रस्सियों से बाहर निकाला और भवानीमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया। परमेश्वर गाड़ी में फंस गया था, जिसके कारण उसको बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी मौत हो गई।
हादसे के दौरान गाड़ी में 2 युवक बैठे थे। ग्रामीणों ने एक युवक को तो रात को ही बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया, जबकि दूसरा युवक गाड़ी में फंस गया, जिसका शव सुबह बोलेरो के साथ बाहर निकाला जा सका।

ग्रामीणों ने मोटर चलाकर कुएं का पानी निकाला
हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर गाड़ी को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुएं में पानी ज्यादा होने की वजह से गाड़ी और उसमें फंसे परमेश्वर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की मोटर लगाकर कुएं से पानी निकाला। सुबह 5 बजे पानी कम होने के बाद क्रेन की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के शव को बाहर निकाला और मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया है और जांच में जुटी है।

2 साल पहले हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि परमेश्वर की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक लड़की है। परमेश्वर खेती का काम करता था, जबकि हादसे में गंभीर घायल परमेश्वर का चचेरा भाई भोलाराम भवानीमंडी में मोबाइल की दुकान पर काम करता है।

11 साल पहले हुई थी इसी कुएं में 9  लोगों की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि 11 साल पहले भी रात के समय इसी कुएं में एक महिंद्रा जीप गिर गई थी। हादसे के दौरान गाड़ी में बंजारा समाज के 15 लोग सवार थे।
यह सभी लोग भी दूधा माता जी के दर्शन कर भवानीमंडी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी कुएं में गिर गई थी। तब 9 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्रशासन ने कुएं को भरा नहीं और न ही यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किए, जिसके कारण अब एक और व्यक्ति की जान चली गई।

अजमेर में मिले दो बम सुरक्षित डिफ्यूज:एक किलोमीटर के क्षेत्र को घेरे में लिया, सेना के जवान व पुलिस रही मौजूद

अजमेर

अजमेर के निकट नसीराबाद के गांव नयागांव में खेत के पास जमीन में मिले दो बमों को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया है। इस दौरान एक किलोमीटर के क्षेत्र को सेना के जवानों ने घेरे में लिया और पुलिस की मदद से सुरक्षा की व्यवस्था की। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी गई।
नसीराबाद के निकट ग्राम नयागांव कास्या में सेब के आकार के दो बम शनिवार को नजर आए। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सेना को सूचना की। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पुराने बमों का अवलोकन कर ग्रामीणों को इनके साथ छेड़छाड़ नहीं करने तथा इनसे दूर रहने की हिदायत दी। इसके बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम को अपनी कस्डडी में मौके पर ले लिया।
रविवार को करीब दो बजे सेना की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। सेना के अधिकारियों ने एक किलोमीटर के एरिया में किसी को भी आने से रोक दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर पुलिस जाब्ता व सेना के अधिकारी तैनात रहे। इस दौरान बसों, टैम्पों व वाहनों चालकों सहित राहगीरों की आवाजाही भी पूरी तरह रोक दी गई। इसके बाद सेना के कुछ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की। सुरक्षित डिफ्यूज करने के बाद राहत की सांस ली। इस सम्बंध में सेना के अधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया है।

हनुमानगढ़: एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने की बड़ी कामयाबी हासिल

हनी ट्रैप मामले में 3 महिलाओं सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, जंक्शन पुलिस ने कार्रवाई कर रंगे हाथों किया गिरफ्तार, हनी ट्रैप में फंसा कर 70 हजार रुपए ले चुकी थी आरोपी महिला, मामले में 3 लाख रुपए की,की थी डिमांड, जंक्शन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।

सोनाली की राजस्थानी काव्य कृति का लोकार्पण सोमवार को


बीकानेर। पारायण फाउंडेशन द्वारा सोमवार को राजस्थानी की युवा कवयित्री सोनाली सुथार की काव्य   कृति 'सुध सोधूं जग आंगणै' का लोकार्पण स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर किया जाएगा। पारायण फाउंडेशन के संयोजक हरीश बी. शर्मा ने बताया कि इस कृति का प्रकाशन गायत्री प्रकाशन से हुआ है। वरिष्ठ कवि-नाटककार व आलोचक डॉ.अर्जुनदेव चारण के सानिध्य में शाम सवा छह बजे आयोजित प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश की प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया होंगी। अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य 'आशावादी' करेंगे। लोकार्पित कृति पर साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के युवा पुरस्कार से सम्मानित आशीष पुरोहित पत्रवाचन करेंगे। संचालन कवयित्री-कथाकार ऋतु शर्मा करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31