Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

महिला का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार । । पंजाब में सीमा पार से मंगवाई नशे की खेप पकड़ी ।।। खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग:पति-पत्नी के आपसी झगड़े में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास ।

                  JHALKO JODHANA NEWS
           -----------------------------------------------------
मौत के 20 महीने बाद दे दिया प्रमोशन ।
प्रमोशन देने के बाद सरकारी विभाग में मचा हड़कंप ।
सरकारी विभागों में अंधेरगर्दी का यह आलम है कि पदोन्नति और तबादलों की सूची पर लगता है गंभीरता से गौर ही नहीं होता। निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा ने एक कार्मिक को नर्स श्रेणी प्रथम से पदोन्नत कर बाड़मेर में नर्सिंग अधीक्षक नियुक्त किया है।इस कार्मिक की मौत करीब बीस माह पहले हो चुकी है।

विभाग ने गुुरुवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश के 24 नर्सिंग श्रेणी प्रथम को नर्सिंग अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। सिणधरी उपखंड मुख्यालय स्थित सीएससी में शंकर लाल राजपुरोहित का नाम निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के आदेश क्रमांक 2023/109 में क्रमांक संख्या 3 पर है। इसमें शंकरलाल राजपुरोहित वर्तमान पदस्थापन सीएससी सिणधरी बताया गया है। पदोन्नत कर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में नवीन पद पर पदोन्नति बाद नियुुक्ति दी है।
शंकरलाल राजपुरोहित की मृत्यु 25 सितंबर 2021 को हुो गई थी। विभाग ने शंकरलाल की मौत बाद उनके पुत्र अरविंद को कनिष्ठ सहायक के पद पर 10 अक्टूूबर 2022 को अनुकंपा नियुक्ति भी देे दी है।
विभागीय लापरवाही का ऐसा ही उदाहरण हाल ही में शिक्षा विभाग में सामने आया था, जिसमें पेपर लीक मामले में जेल काट रहे सिरोही के शेरसिंह मीणा को पदोन्नत कर दिया था। पदोन्नत कर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धारासर(चौहटन) में प्राचार्य नियुक्त कर दिया था। इस मामले के उजागर होने के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल को एपीओ किया गया और इसमें तीन अन्य के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही हुई है।


झुंझुनूं-चिड़ावा में दिव्या मित्तल के निवास पर कार्रवाही ।
चूरू ACB की टीम ने की कार्रवाही ।
अजमेर ACB कोर्ट के निर्देश पर की कार्रवाही
दिव्या मित्तल के चिड़ावा के मकान को किया सीज
सर्च वारंट लेकर आई थी ACB टीम
मकान के शटर पर मिला लॉक ऐसे में की गई सीज की कार्रवाही ।

झुंझुनू: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे खेतड़ी के बबाई । 
हेलीकॉप्टर से बबाई पहुंचे हैं CM गहलोत, यहां CM गहलोत विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, बबाई में सिराधना फार्म हाउस साखी जोहड़ी में है कार्यक्रम का आयोजन ।

68 दिन बाद पंजाब से जोधपुर पहुंचा पानी:रोजाना 200 किलोमीटर की दूरी तय होगी, अब शहर में नहीं होगा शटडाउन ।

जोधपुर व आस– पास के ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर शटडाउन नहीं किया जाएगा। क्योंकि 68 दिन के क्लोजर के बाद पानी जोधपुर पहुंच गया है। ऐसे में अब जोधपुर के तखतसागर व कायलाना में पर्याप्त पानी है। पंजाब से होता हुआ पानी शुक्रवार सुबह जोधपुर पहुंचा। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पूजा कर स्वागत किया। पंजाब से राेजाना 200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर 8 दिन में जोधपुर पानी पहुंचेगा।

बता दे कि पंजाब में इंदिरा गांधी लिफ्ट केनाल के रखरखाव के लिए हर वर्ष 60 दिन का क्लोजर लिया जाता है। इस बार यह क्लोजर 68 दिन का रहा। इसके बावजूद शहर में पर्याप्त पानी रहा। चीफ इंजीनियर नीरज माथुर ने बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब सरकार से बात कर ऐक्सट्रा पानी क्लोजर से पहले ही दिलवा दिया।

हाथी नहर पर नए पानी के स्वागत व पूजा करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी।
हाथी नहर पर नए पानी के स्वागत व पूजा करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी।
साथ ही मौसम की भी इस बार बड़ी भागिदारी रही जिससे 60 दिन से 8 दिन बढ़ जाने पर भी शहर में पानी की समस्या नहीं आई। आज पानी की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन 15 दिन का पानी स्टाॅक में है। उन्होंने बताया कि पुराने अनुभवों को लेकर इस बार वाटर मैनेजमेंट अच्छे से किया, ऐसे में दिक्कत नहीं आई। साथ ही उन्होंने कहा कि अब पर्याप्त पानी होने से शटडाउन नहीं लिया जाएगा।

हाथी नहर पर नए पानी के स्वागत व पूजा करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी चीफ इंजीनियर नीरज माथुर, एडिशनल चीफ इंजीनियर नक्षत्र चारण, प्रोजेक्ट सर्किल एससी छंगानी, सिटी सर्किल एससी जगदीश चंद्र व्यास, श्याम सिंह राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के एक्सईएन कमलेश सैनी सहित जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जोधपुरवासियों को अब पानी की समस्या नहीं होगी। रोजाना 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जोधपुरवासियों को अब पानी की समस्या नहीं होगी। रोजाना 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के थर्ड फेज से मिलेगी राहत

राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल का थर्ड फेज का काम स्पीड से चल रहा है। इसमें पाइप के माध्यम से पानी सप्लाई होगी। इस फेज का काम पूरा होने के बाद जोधपुर को एक्स्ट्रा पानी मिलेगा। जिससे क्लोजर के दिनों में कोई समस्या नहीं होगी।

1 मई से बंद हो गया था पानी

5000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन पंजाब से इंदिरा गांधी नहर में छोड़ा जा रहा था।
1 मई के बाद यह पानी पंजाब से मिलना बिल्कुल बंद हो गया।
20-25 दिन तक नहर में स्टोर किए हुए पानी से ही काम चला।
22 मई के बाद जोधपुर शहर के वाटर स्टोरेज से सप्लाई शुरू की।
15 दिन का पानी कायलाना तखत सागर में स्टोर किया था।
1 जून के बाद फिर से नहर बंदी खुलनी थी और पंजाब से पानी जोधपुर पहुंचना था।
8 दिन देर से पहुंचा पानी।
14 एमसीएफटी पानी रोज जोधपुर पहुंचेगा।
नहरबंदी की समय जोधपुर में 360 एमसीएफटी पानी था।
अभी 215 एमसीएफटी पानी तखतसागर व कायलाना में मौजूद है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और परिजन का होटल कारोबार करोड़ों रुपया का अवैध निवेश ।

भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के ऐसे गंभीर आरोपों की जांच हो या फिर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाए। 

जलदाय मंत्री महेश जोशी के कथित समधी नित्तम शर्मा पर भी पचास लाख वसूलने का आरोप। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गांधीवादी छवि है और राजनीति में इस छवि को बनाए रखने के लिए गहलोत हमेशा खादी का कुर्ता पायजामा पहनते हैं। चप्पल भी बहुत साधारण होती है। सर्दी के दिनों में भी गहलोत कुर्ता पायजा के ऊपर गर्म शॉल पहनते हैं। इस छवि के कारण ही अब गहलोत का राजस्थान का जननायक भी कहा जाने लगा है। ऐसे गांधीवादी जननायक पर अब भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बेईमानी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। मीणा का दावा है कि यदि निष्पक्ष जांच हो तो गांधीवादी कहलाए जाने वाले अशोक गहलोत देश के सबसे धनी मुख्यमंत्री साबित होंगे। चूंकि पेपर लीक मामलों में गहलोत सरकार भी उलझ गई है, इसलिए मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े सदस्यों के निवेश के सबूत प्रवर्तन निदेशालय को सौंपे जा रहे हैं। मीणा ने उदयपुर की रैफल्स होटल, माउंट आबू की निमडी पैलेस और जयपुर के फेयर माउंट होटल के नाम गिनाते हुए कहा कि इन भूमि रूपांतरण की भी जांच होनी चाहिए। नियमों की अवेलना कर चरागाह सिंचाई किस्म वाली भूमि को होटल व्यवसाय के लिए बदला गया। मीणा का आरोप रहा कि जयपुर की फेयर माउंट होटल में 96 करोड़ 75 लाख रुपए का निवेश मॉरीशस की फर्जी कंपनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से किया गया है। मीणा का आरोप रहा कि पहले हवाला के जरिए राजस्थान से पैसा भेजा गया और विदेशी कंपनियों के जरिए निवेश हुआ। जयपुर की होटल में तो मुख्यमंत्री के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की पचास प्रतिशत की साझेदारी है। डॉ. मीणा के आरोप बहुत गंभीर है और सीधे सीएम गहलोत से जुड़े हैं। गहलोत प्रदेश के गृहमंत्री भी है, ऐसे में वे मीणा के आरोपों की जांच एसओजी, एसीबी या पुलिस से भी करवा सकते हैं। यदि जांच नहीं करवाते हैं तो फिर गहलोत को मीणा के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करवाना चाहिए। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और खान मंत्री प्रमोद जैन पर कांग्रेस के ही विधायक भरत सिंह और रामनारायण मीणा ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन अशोक गहलोत की छवि धारीवाल और प्रमोदन जैसी नहीं है। गहलोत को तो देश का सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री माना जाता है। मीणा के आरोपों से गहलोत की गांधीवादी जननायक की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यदि गहलोत, भाजपा के डॉ. मीणा के आरोपों पर चुप रहते हैं तो अनेक सवाल उठेंगे। यह माना जाएगा कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों ने होटल्स कारोबार में करोड़ों का अवैध निवेश किया है। सब जानते हैं कि 2020 में जब प्रदेश में राजनीतिक संकट हुआ था, जब मुख्यमंत्री गहलोत अपने 100 समर्थक विधायकों के साथ जयपुर की इसी फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में 20 दिनों तक जमे रहे। होटल का करोड़ों रुपए का किराया किसने चुकाया, यह आज तक रहस्य बना हुआ है। तब इस होटल को मुख्यमंत्री ने अपने घर की तरह ही इस्तेमाल किया था। अब जब डॉ. मीणा इस प्रकरण से जुड़े दस्तावेज ईडी को सौंप रहे हैं, जब यह मामला और गंभीर हो जाता है। ईडी के अधिकारी तो लंदन और मॉरीशस जाकर भी जांच पड़ताल कर सकते हैं। अच्छा हो कि अशोक गहलोत अपनी गांधीवादी छवि को बचाने के लिए स्वयं ही जांच की घोषणा कर दें।
  
मंत्री जोश पर भी आरोप:
जयपुर के झोटवाड़ा निवासी विलायत हुसैन ने प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज करवाई है। हुसैन को अपनी शिकायत अदालत के आदेश से दर्ज करानी पड़ी है। इस शिकायत में कहा गया है कि देहरादून निवासी नित्तम शर्मा ने उससे पचास लाख रुपए ले लिए। यह राशि उनके भाई फतेहपुर के पूर्व पार्षद आबिद अली को किसी बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की एवज में ली गई। राशि लेने से पहले नित्तम शर्मा ने जलदाय मंत्री महेश जोशी से मिलवाया था। इस मुलाकात में जोशी ने भाई का बायोडाटा भी मांगा। क्योंकि मुलाकात बहुत प्रभावी थी, इसलिए उन्होंने पचास लाख रुपए नित्तम शर्मा को दे दिए। नित्तम शर्मा स्वयं को महेश जोशी का समधी बताता है। वहीं महेश जोशी का कहना है कि आरोप गलत है। विलायत हुसैन ने जब उन्हें राशि लेने के बारे में बताया तो मैंने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी थी। जोशी ने कहा कि वे नित्तम शर्मा को नहीं जानते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास पात्र पुलिस अधिकारी रहे हैं ।

आयोग के सदस्यों के निलंबन की सिफारिश राज्य सरकार कर सकती है। 

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में ईडी ने परीक्षा आयोजित करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया है। आयोग के सदस्य और परीक्षा के प्रभारी रहे बाबूलाल कटारा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि कटारा की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार की एजेंसी एसओजी ने आयोग में अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों को जांच के दायरे में शामिल नहीं किया। इसलिए जब 200 करोड़ रुपए के पेपर लीक घोटाले में ईडी ने जांच शुरू की तो आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस भी जारी किए। अटल ने तो अपना पक्ष ईडी के समक्ष रख दिया है, लेकिन श्रोत्रिय ने अभी तक भी अपना पक्ष नहीं रखा है। सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधीन आने वाली एसओजी ने पेपर लीक के मामले में अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से पूछताछ क्यों नहीं की? मालूम हो कि प्रदेश में गृहमंत्री का प्रभारी भी मुख्यमंत्री गहलोत के पास ही है। जानकार सूत्रों के अनुसार संजय श्रोत्रिय सीएम गहलोत के विश्वासपात्र पुलिस अधिकारी रहे हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम सतर्कता अधिकारी का पद भी है। आमतौर पर इस पद पर आरपीएस अधिकारी को ही लगाया जाता है। इस अधिकारी का काम सचिवालय और मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था करना होता है। लेकिन संजय श्रोत्रिय आईपीएस होने के बाद भी सीएम सतर्कता सेल से जुड़े रहे और जब राजनीतिक संकट आया तो श्रोत्रिय ने मुख्यमंत्री के पक्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसी सूचनाएं दी गई कि जिनके माध्यम से गहलोत सरकार गिरने से बच गई। उस समय जब दिल्ली जाने वाले विधायकों को देश द्रोह का नोटिस और अन्य कार्यवाहियां की गई उसमें श्रोत्रिय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही वजह रही कि पुलिस सेवा से निवृत्ति के समय श्रोत्रिय को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बना कर उपकृत किया गया। सूत्रों की माने तो श्रोत्रिय के प्रभाव को देखते हुए ही एसओजी ने पूछताछ नहीं की। अब इस मामले में ईडी ने नोटिस दिया है, तो गहलोत सरकार में खलबली मच हुई है। संभवत: देश में यह पहला अवसर होगा, जब राज्य सरकार के पेपर लीक मामले की जांच के दौरान ही ईडी ने भी अपनी जांच शुरू की है।
  
आयोग में बुरा हाल:
इधर अजमेर स्थित आयोग के मुख्यालय में बुरा हाल व्याप्त हो गया है। अध्यक्ष को नोटिस मिलने के बाद आयोग परिसर को जेल के रूप में तब्दील कर दिया है। किसी को भी आयोग परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इससे आयोग का सामान्य कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। एक ओर आयोग अध्यक्ष आयोग में नहीं आ रहे हैं तो वहीं तीन सदस्य जसवंत राठी, मंजू शर्मा और संगीता आर्य की गतिविधियों की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि मंजू शर्मा देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी है और संगीता आर्य मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य की पत्नी है।
  
सदस्यों का निलंबन हो सकता है:
पेपर लीक के मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग किए जाने की मांग की थी। पायलट की इस मांग पर सीएम गहलोत का कहना रहा कि आयोग एक संवैधानिक संस्था है,इसलिए राज्य सरकार को आयोग को भंग करने का अधिकार नहीं है। लेकिन वहीं आयोग के नियमों की जानकारी रखने वालों का कहना है कि राज्य सरकार सदस्यों के निलंबन की सिफारिश राज्यपाल से कर सकती है। यह सही है कि राज्य सरकार को किसी सदस्य को हटाने का अधिकार नहीं है। लेकिन संविधान के मुताबिक सदस्य को निलंबित किया जा सकता है। निलंबन के आद सरकार ईमानदार सदस्यों की नियुक्ति कर सकती है। यदि सरकार सदस्यों के निलंबन की सिफारिश करेगी तो राज्यपाल भी तत्काल प्रभाव स्वीकार कर लेंगे। मौजूदा  समय में आयोग में अध्यक्ष सहित चार सदस्य है। जबकि तीन सदस्यों के पद रिक्त पड़े हैं।

जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना:एटीएस, बम निरोधक दस्ता, एम्बुलेंस और मेडिकल की टीम ने की मॉक ड्रिल


जयपुर में शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना की मॉकड्रिल की गई। इस दौरान एटीएस, बम निरोधक दस्ता, एम्बुलेंस, फायर, मेडिकल और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अचानक इतने बड़े दस्ते को रेलवे स्टेशन की ओर जाता देख लोग भी डर गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बम आईडेंटीफाई कर ऑपरेशन शुरू किया। यह जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल है। इसके तहत सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जिले में इस तरह की ड्रिल कराई जाती है। इस ड्रिल का मुख्य मकसद यह होता है कि अगर कभी ऐसी सिचुएशन सामने आए तो टीम कितनी अलर्ट हैं। इसे देखा जाता हैं। आज 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा- दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बम हैं। इस पर पुलिस कंट्रोल रूप ने तत्काल रेलवे स्टेशन को इस की जानकारी दी और यात्रियों को दूर करने के निर्देश दिए।

इसके बाद पुलिस,बम निरोधक दस्ता, एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेट,एटीएस को बम होने की जानकारी दी गई। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता तत्काल मौके पर भेजा गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी सूचना के बाद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर पहुंचे सभी एजेंसियों का टाइम नोट किया। कौन की एजेंसी किस समय पहुंची इस का रिस्पॉस टाइम देखा गया। जिसके बाद जिला प्रशासन इस सम्बंध में लेट पहुंचने वाले विभाग से कारण भी पूछता हैं।

ट्रक में 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त:पंजाब से ले जा रहे थे गुजरात, हाईवे पर फलौदी पुलिस ने पकड़ा ।

जोधपुर
बरामद अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
जोधपुर ग्रामीण की फलौदी थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 50 लाख रुपए का अवैध शराब बरामद की है। शराब को वर्मी कंपोस्ट खाद के बीच में छिपाया गया था। इसे पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। मुखबीर के जरिए आज सूचना मिली कि एक यूपी नंबर का ट्रक जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जो नेशनल हाईवे 11 पर बाप से फलोदी की तरफ आ रहा है। पुख्ता सूचना पर आवशयक निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान जुगतावत के सुपरविजन में वर्ताधिकारी रामकृष्ण मलिंडा ने टीम बनाई। फलौदी थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम ने हाईवे पर यूपी नंबर के ट्रक को रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में वर्मी कंपोस्ट खाद के नीचे भरी हुई पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 680 कार्टून जब्त किए गए। अवैध शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपए है।

पुलिस ने पुरुषोत्तमदास नट (40) निवासी घीसरपुरी पुलिस थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा, संदीप कुमार (32) पुत्र धर्मवीर नट निवासी नौरता पुलिस थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया। उनसे अब अवैध शराब नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि अवैध शराब को पंजाब से हरियाणा होते हुए गुजरात ले जाया जा रहा था।

कार्रवाई में थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया, हेड कांस्टेबल बाबू राम, गोपाल सिंह, कांस्टेबल सुरेश भवरलाल, कमलेश शामिल रहे।

MDM हॉस्पिटल पहुंचे जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता:आगामी प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक

जोधपुर
शहर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में चल रहे प्रोजेक्ट को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा. दिलीप कच्छवाहा, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित से जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल में पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट को लेकर चिन्हित स्थानों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान एमडीएम हॉस्पिटल में सीवरेज व्यवस्था को लेकर आरयूआईडीपी के अधिकारियों से सोमवार तक कार्य योजना के बारे में रिपोर्ट मांगी। उन्होंने हॉस्पिटल के कॉटेज वार्ड और टावर के लिए भी चिन्हित की गई भूमि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद हॉस्पिटल के प्रशासनिक खंड में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

इस दौरान बैठक में जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराना एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कच्छावा एमडी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित, आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिवहरि महावर, कविता गाड़ोदिया, चंद्र प्रकाश भाटी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विनीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे।

खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग:पति-पत्नी के आपसी झगड़े में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास ।

उदयपुर
कानोड़ अस्पताल में जमा लोग और मौका पर्चा बनाती पुलिस ।
उदयपुर के कानोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पति-पत्नी के आपसी झगड़े में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। कानोड़ कस्बे के काका कॉलोनी/ महावीर कॉलोनी निवासी दीपक तंबोली (36) को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और पार्षद भवानी सिंह चौहान ने शरीर पर कंबल ढक कर आग बुझाई। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉ होजेफा बोहरा व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में उसे 108 की सहायता से उदयपुर रेफर कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर कानोड़ थाना पुलिस भी पहुंची। तथा घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौका पर्चा बनाया, मिली जानकारी के अनुसार युवक दीपक करीब 4 साल से साउथ अफ्रीका में काम कर रहा था। पिछले दो माह पहले ही व कानोड़ आया था और अपनी पत्नी के साथ रह रहा था लेकिन 10 से 20 दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई , थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला झगड़े का ही बताया जा रहा है परेशान युवक ने तंग आकर यह कदम उठाया।

बालोतरा:(बाड़मेर) महिला का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार ।

पीड़िता ने समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाया था मुकदमा, पुलिस ने आरोपी मुकेश के कब्जे से अश्लील सामग्री की जब्त, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

पंजाब में सीमा पार से मंगवाई नशे की खेप पकड़ी ।
अमृतसर के राय गांव में 5.5 किग्रा हेरोइन जब्त 
दो दिन में दूसरी बार पकड़े मादक पदार्थ 
बीएसएफ ने कल 5.260 किग्रा हेरोइन की थी जब्त 
पाकिस्तानी ड्रोन से नशे की खेप गिराने की आशंका ।


केरल तट से आगे बढ़ा मानसून ।
मानसून आज कर्नाटक में देगा दस्तक 
तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश 
प्रदेश में 2-3 दिन बारिश के आसार ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31