Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

घर से गायब हुए मासूम का शव तालाब में मिला:रातभर चला सर्च ऑपरेशन, खेलते हुए गंगलाव में गिरने का अंदेशा

                     JHALKO JODHANA NEWS
                ------------------------------------------------
घर से गायब हुए मासूम का शव तालाब में मिला:रातभर चला सर्च ऑपरेशन, खेलते हुए गंगलाव में गिरने का अंदेशा

जोधपुर
यह ढाई साल का मासूम घर से खेलते हुए निकला और पास की गंगलाव तालाब में गिर गया था। इसका शव रविवार सुबह निकाला गया।
जोधपुर शहर में बकरा मंडी क्षेत्र का रहने वाला एक 3 साल का मासूम अपने घर से निकला और परिजनों को काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। इस पर पास ही गंगलाव तालाब में डूबने का अंदेशा जताया गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस पर अलसुबह बच्चे का शव निकाला गया। पुलिस ने औपचारिकता पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

खांडा फलसा थाना अधिकारी गीता बिश्नोई ने बताया कि बकरा मंडी क्षेत्र में रहने वाला ढाई साल का बच्चा समीर शनिवार शाम को अपने घर से निकला और कुछ देर में वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी आसपास तलाश की। पड़ोसियों ने बच्चे के गंगलाव तालाब में गिरने का अंदेशा जताया।

पुलिस और गोताखोरों मैं कंगला व तालाब में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस और गोताखोरों मैं कंगला व तालाब में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस पर पुलिस ने शनिवार रात गोताखोरों के साथ मिलकर गांगलाव तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात भर सर्च ऑपरेशन चला और कल सुबह उस बच्चे का शव बाहर निकाला जा सका। जिसको पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया है।

गंगलाव तालाब में चल रहा विकास कार्य

गंगलाव तालाब में इन दिनों विकास कार्य भी चल रहे हैं। तालाब में पहले जलकुंभी की भरमार थी, जिसे बीते दिनों साफ किया गया। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन हो पाया।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन की तारिख ।


दौसा: पायलट बोले- नीली छतरी वाला आज नहीं तो कल न्याय जरूर करेगा ।

दौसा
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इस दौरान उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रही तमाम तरह की अटकलों पर भी विराम लग सकता है, यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा  हुए हैं. पायलट ने दौसा के भंडाना में अपने पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में हेमाराम चौधरी, बिजेंद्र ओला, सुरेश मोदी, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, रामनिवास गवाड़िया. मंत्री परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा और विधायक जीआर खटाणा सहित कई कांग्रेसी नेता भंडाना पहुंचे हैं. सचिन पायलट की इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर वो जनता को संबोधित भी कर रहे हैं ।

पिता की कमी का अहसास नहीं होने दिया: पायलट

पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने 23 साल पहले पिता के साथ रोड पर हुए हादसे का ज्रिक किया. पायलट ने कहा कि मुझे संतोष है कि मुझे और मेरे परिवार को अहसास नहीं होने दिया ही स्वर्गीय पायलट ।

दिल्ली सूत्रों के हवाले से खबर

राजस्थान बीजेपी में फेरबदल की खबरे हुई तेज, शनिवार को दिल्ली में राजस्थान बीजेपी को लेकर हुई अहम बैठक, बैठक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, विजया रहाटकर रहे मौजूद, राजस्थान चुनाव से पहले कुछ नेताओं को मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है, राजस्थान के कुछ सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह, राजस्थान से 2 केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में भेजने की चल रही तैयारी, राजस्थान में बीजेपी का चेहरा बनने के लिए वसुंधरा राजे कर रही लॉबिंग, राजे ने शनिवार को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में की हवन पूजन, राजे ने स्वामी चिदानन्द का लिया आशीर्वाद अपनी राजनीति महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए किया हवन पूजन, राजे ने संगठन मंत्री बीएल सन्तोष से मुलाकात कर सियासत को गरमा दिया

राजस्थान कांग्रेस सुलह फॉर्मूले से जुड़ी बैठक की झलकियां

राहुल के साथ गहलोत-पायलट समेत अन्य नेताओं के बीच हुई थी बैठक, अब जानकार सूत्रों ने दिए संकेत, कहा-'मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में ही होंगे विधानसभा चुनाव, इस बात पर सभी के बीच बनी आम सहमति, और पायलट को दी कोई बगावती तेवर नहीं दिखाने की सलाह, राजस्थान चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए जा सकते पायलट, और साथ ही केंद्रीय समिति में भी महासचिव बनाए जा सकते पायलट', सूत्रों के अनुसार पायलट के ने जताई महाराष्ट्र प्रभारी बनने की इच्छा, लेकिन आलाकमान पायलट को सौंपना चाहता उत्तर प्रदेश का प्रभार, राजस्थान में टिकट वितरण में भी पायलट समर्थकों का पूरा ध्यान रखने का आश्वासन, लेकिन फिलहाल फॉर्मूला लागू होने तक राजस्थान में इंतजार करना होगा युद्ध विराम का ।


11 जून पर टिकी थी सबकी निगाह

चर्चा थी सचिन पायलट कर सके बड़ा एलान, लेकिन उन चर्चाओं पर फिलहाल लगा विराम, सचिन ने नहीं की कोई ऐसी घोषणा, इतना जरूर कहा - वो जनता के लिये संघर्ष करते रहेंगे, परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो वे समझौता नही करेंगे, करप्शन बड़ा मुद्दा है वो खत्म होना चाहिये, खान आवंटन में चोरी पकड़ी गई यह साफ है, हर गलती सजा मांगती है, नीली छतरी वाला सबका न्याय करता है, भविष्य में निराशा दिखती है तो मेहनत का मन नहीं करता ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31