--------------------------------------------
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
73 लैब टेक्नीशियन को रिव्यू डीपीसी में पदोन्नति, बतौर वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन के पद पर मिली पदोन्नति, वर्ष 2013-14 से 2021-22 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति, निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल ने जारी किए आदेश।
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
431 तकनीकी सहायकों की वरिष्ठता सूची जारी, विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई वरिष्ठता सूची, वरिष्ठता सूची को लेकर 15 दिन में मांगी गई आपत्ति, निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल ने जारी किए आदेश।
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
307 वरिष्ठ तकनीकी सहायकों की वरिष्ठता सूची जारी, विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई वरिष्ठता सूची, वरिष्ठता सूची को लेकर 15 दिन में मांगी गई आपत्ति, निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल ने जारी किए आदेश ।
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
238 वरिष्ठ रेडियोग्राफर की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी, विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई वरिष्ठता सूची, वरिष्ठता सूची को लेकर 15 दिन में मांगी गई आपत्ति, निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल ने जारी किए आदेश ।
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
431 रेडियोग्राफर की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी, विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई वरिष्ठता सूची, वरिष्ठता सूची को लेकर 15 दिन में मांगी गई आपत्ति, निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल ने जारी किए आदेश ।
जयपुर : चिकित्सा विभाग से खबर..!!
66 अधीक्षक रेडियोग्राफर की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी, वरिष्ठता सूची को लेकर 15 दिन में मांगी गई आपत्ति ।
बाड़मेर : युवक-युवती ने सरकारी स्कूल के मैदान में पेड़ से लगाया फंदा, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने..!!
बाड़मेर:- पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के मांगता गांव में एक युवक-युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और युवती कि इन दिनों शादी की बात चल रही थी.
ऐसे में दोनों ने देर रात घर से निकलकर अलसुबह मांगता गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी के अंदर नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार परिजनों की उपस्थिति में दोनों के शव नीचे उतार दिए गए हैं. अब रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
बाड़मेर जिले में आत्म हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा ।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में आत्म हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय खुशी पुत्री नरेश कुमार और 22 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल ने एक साथ पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है ।
बाड़मेर : बालोतरा : हाउसिंग बोर्ड के पास सवारी टैम्पो से भिड़े तीन वाहन..!!
टैम्पो के अचानक ब्रेक लगाने से भिड़े वाहन, हादसे में टैम्पो सवार 6 लोग हुए चोटिल, घायलों को 108 एम्बुलेंस से नाहटा अस्पताल में करवाया भर्ती, सूचना पर जसोल पुलिस भी पहुंची मौके पर ।
जोधपुर : बालेसर : गोपालसर गांव में करंट लगने से कृषक की मौत..!!
ट्यूबवैल पर कृषि कार्य करते समय हुआ हादसा, करंट लगने से मृतक सवाई सिंह बुरी तरह से झुलसा, डिस्कॉम कार्यालय और बालेसर पुलिस को दी गई सूचना, बालेसर पुलिस और डिस्कॉम के कार्मिक पहुंचे मौके पर ।
इसी महीने की आखिरी तारीख तक अस्तित्व में आ जाएंगे नए जिले ।
जून के आखिरी में जारी होगी नए जिलों की अधिसूचना,
कौनसा इलाका किस जिले में आएगा इसका होगा अधिसूचना में होगा जिक्र ?,
जो IAS और IPS लगे हुए हैं प्रस्तावित जिलों में OSD इन्हीं को लगाया जाएगा नए जिलों में कलेक्टर और एसपी ।
देश राज्यों से ब्रेकिंग समाचार
---------------------------------------
1. पीएम मोदी के अमरीका दौरे पर पेंटागन का बड़ा बयान, कहा - नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे दोनों देशों के संबंध.
2. दो हजार के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलने का विरोध, सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
3. मणिपुर में कब बहाल होगी इंटरनेट सेवा? याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार
4. धरना देने वाली महिला रेसलर बृजभूषण के घर पहुंची, पुलिस भी साथ थी, 15 मिनट तक वहीं रही; मुलाकात की वजह साफ नहीं
5. भाजपा के 167वें कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू, जेपी नड्डा बोले - BJP कार्यालय नहीं हमारे संस्कार केंद्र हैं.
6. नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI को करेंगे रेगुलेट, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
7. NCP चीफ शरद पवार को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई के लिए पुलिस से मिलीं सुप्रिया सुले
8. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति की एक अच्छी परंपरा है. राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन मनभेद नहीं है. किसी भी नेता को धमकी देना, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
9. हरियाणा:JJP से टकराव के बीच भाजपा के साथ 4 निर्दलीय विधायकों की मीटिंग; तेज हुई हलचल
10. हरियाणा में मनोहर सरकार पर आ सकता है संकट, बिप्लब देब ने गोपाल कांडा से मिलकर दिए नए संकेत
11. सचिन पायलट की नई पार्टी के गठन की खबर को केसी वेणुगोपाल ने बताया अफवाह, कहा- हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे
12. IND vs AUS : रहाणे ने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया, भारत का स्कोर छह विकेट पर 200 रन के करीब
13. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, IT - FMCG स्टॉक्स में निवेशकों ने की मुनाफावसूली ।
देश राज्यों से बड़ी खबरें
-------------------------------------
1. भारत और बांग्लादेश के बीच 11 से होगी 53वीं वार्ता, साझा सीमा प्रबंधन की योजना पर होगी बातचीत
2. गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को पंजाब के गुरदासपुर में होगी रैली
3. ओडिशा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग
4. कोल्हापुर हिंसा पर ओवैसी बोले- महाराष्ट्र में इस्लाम को बदनाम कर रही बीजेपी
5. मुंबई के झावेरी मार्केट स्थित चाइना बाजार इमारत में लगी भीषण आग, 12 दमकल मौके पर तैनात
6. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा, एक चरण में 8 जुलाई को होगी वोटिंग
7. 27 साल बाद भारत में होगा Miss World 2023, 130 देशों की सुंदरियां लेंगी भाग
8. Hockey: भारतीय टीम जूनियर एशिया कप महिला हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी ताईपे को 11-0 से रौंदा
9. WTC फाइनल: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया से अभी 318 रन पीछे ।
अखबारों से महत्वपूर्ण सुर्खियां - पत्रकार : सियाराम विश्नोई एवं कविकान्त खत्री की कलम से ......
Jhalko News 24x7 News