Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

सङक दुर्घटना में उर्मिला की मृत्यू के पश्चात प्रधानमंत्री सूरक्षा बीमा योजना से 2 लाख रुपये बीमा क्लेम नोमिनी पति हरीराम को मिला ।

                JHALKO JODHANA NEWS
                REGISTRATION   :  UDYAM-RJ-22-0001790
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री                            संस्थापक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIGITAL MEDIA                                                             संस्करण : 2023/......
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------DAILY NEWS------------------------------------- 

वित्तीय साक्षरता एवम डिजिटल साक्षरता अभियान
आरएमजीबी जामबा शाखा एवम एफएलसी द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जांबा गांव में आज दिनांक 04/07/2023 को वित्तीय साक्षरता एवम डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

आरएमजीबी और नाबार्ड के सहयोग से आयोजित किए गए  इस शिविर मे  गांव के बीचोबीच लगाए गए भव्य टेंट टेबल, कुर्सियों के इंतजाम के साथ आरएमजीबी जांबा शाखा   के तत्वावधान  में लोगो को बुलवा कर वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के तहत सही वित्तीय बर्ताव से अपने बचाव को कैसे किया जाए के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। इन दिनों लोन दिए जाने के नाम पर कपटी लोगो द्वारा फर्जी एप व फर्जी लिंक को खोले जाने, ओटीपी शेयर किए जाने से होने वाले  फ्रॉड से बचाव के बारे में  छात्र, छात्राओं  और युवाओं को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई तथा ए पी वाई के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस कैंप में पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई तथा ए पी वाई योजनाओं  के  फार्म भी एकत्रित कर शाखा को दिए गए ।
एफएलसी जोधपुर समन्वयक देवेंद्र कुमार जोशी द्वारा इन योजनाओं से जुड़ने के लिए आमजन को प्रेरित किया। इस दौरान सतोष सैन खेमराज जी, हरीराम जी, जगदीश सुथार,  मागीलाल उप सरपंच, जेठाराम मेग्वाल, जीवणराम जी चोधरी गिला, भवरलाल  मेग्वाल देवगिरी जी शोतान दर्जी लाधुराम जी, मागी लाल जी बिदामि जी कैलाश जी बीदामी देवी रमजान खान सलीम हरिराम ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक प्रतिनिधियों   ने इसमें उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी  दी। इसके अतिरिक्त शाखा प्रबंधक जितेंद्र ,  एफ एल सी देवेंद्र कुमार जोशी,,कार्यालय सहायक सत्यनारायण व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे 
देवेन्द्र कुमार जोशी
वित्तीय साक्षरता समन्वयक
आरएमजीबी जोधपुर
शाखा स्टाफ ( RMGB JAMBA )
शाखा प्रबंधक - श्री जितेंद्र  वर्मा
अधिकारी - श्री योगेश कुमार
कार्यालय सहायक - श्री किशन लाल पंवार एवं श्री नेत्रपाल सिंह
कार्यालय परिचारक - सत्यनारायण सैन


सङक दुर्घटना में उर्मिला की मृत्यू के पश्चात प्रधानमंत्री सूरक्षा बीमा योजना से 2 लाख रुपये बीमा क्लेम नोमिनी पति हरीराम को मिला ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उर्मिला पत्नी हरीराम निवासी जाम्बा ने मात्र 20 रुपये का बीमा करवा रखा था वर्ष 2023 में उर्मिला की सङक दुर्घटना में मृत्यू हो गई । परिवार में आश्रितो की संख्यां ज्यादा तथा घर चलाने के लिये पति हरीराम के लिये मुसिबते ज्यादा बढ गई । इस घटना की सूचना शाखा प्रबन्धक जितेन्द्र वर्मा को लगी । शाखा प्रबन्धक व बैंक कर्मी ने सूचना मिलने के तुरन्त बाद उर्मिला की बीमा क्लेम सम्बन्धित मदद करनी सुरु की । उर्मिला ने करीबन दो वर्ष 20-20 रुपये सुरक्षा बीमा योजना की किस्ते भर रखी थी । तत्पश्चात सङक दुर्घटना में मृत्यू हो गई । परिवार में तीन बच्चो का पालन पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी नोमिनी पति हरीराम पर आ गई ऐसे में बीमा क्लेम की राशि उनकी मदद में काम आयेगी ।
शाखा प्रबन्धक जितेन्द्र वर्मा, योगेश व किसनलाल शैनी, सत्यनारायण ने क्लेम को लेकर सहयोग किया । नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जोधपुर ने प्रधानमंत्री सूरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम पास किया । जो कि आज उर्मिला के पति हरीराम को 2 लाख रुपये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक जाम्बा ने रोकङ बीमा क्लेम की राशि दी । समस्त ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा करवाना चाहिये तांकि भगवान ना करे लेकिन आवश्यतानुसार बीमा क्लेम की राशि मिल सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31