Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

खुदाई में निकल रहे हैं चांदी के सिक्के..!! नाबालिग शिष्या को बहला फुसलाकर भगा ले गई शिक्षिका, समाज में असंतोष, अपहरण का मुकदमा ।। 6 दिन होगी खूब बारिश, 4-5 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी..!!

                JHALKO JODHANA NEWS
                REGISTRATION   :  UDYAM-RJ-22-0001790
पत्रकार : कविकान्त खत्री                                                 संपादक : सियाराम विश्नोई
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
 जय श्री राम ।।                    मोदीजी हैं तो मुमकिन हैं ।।                  अखण्ड भारत ।।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIGITAL MEDIA                                                            संस्करण  2023/.......
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------DAILY NEWS-------------------------------------               
साधु की 24 घंटे सेवा की, फिर अरेस्ट कर लिया:गुजरात पुलिस ने 23 साल से फरार हत्यारोपी को मथुरा में पकड़ा, साधु बनकर छापा मारा ।
गुजरात की सूरत पुलिस ने शनिवार को मथुरा में छापा मारकर 23 साल से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी बरसाना के नंदगांव में एक आश्रम में साधु बनकर रह रहा था। सूरत पुलिस के तीन जवान मथुरा में 8 दिन साधु के भेष में हत्यारोपी को खोजती रहे। आठ दिन तक 100 से ज्यादा धार्मिक स्थलों और आश्रमों की खाक छानी।

इसके बाद पता चला कि पदम नंदगांव में है तो पुलिस टीम वहां पहुंच गई। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के साथ एक दिन साधु बनकर बिताए, उसकी 24 घंटे सेवा की। फिर पता चला कि यही वो हत्यारोपी है जिसकी 23 साल से तलाश चल रही है तो पुलिस उसे अपने साथ सूरत ले गई।


दिल्ली में मंदिर-मजार पर चला बुलडोजर:अफसर ने पहले हनुमान जी की पूजा की, फिर अतिक्रमण हटवाया; ड्रोन से निगरानी हुई ।
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रविवार सुबह CRPF और दिल्ली पुलिस की निगरानी में एक हनुमान मंदिर और मजार को हटाया गया। सड़क चौड़ी करने के लिए राजधानी के PWD डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की। मंदिर हटाने से पहले एडिशनल DCP सुबोध गोस्वामी ने हनुमान जी की पूजा भी की।

कार्रवाई का पहले विरोध हुआ था, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों को विशेष तौर पर तैनात किया गया था। इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी गई।

पिछले हफ्ते पूर्वी दिल्ली के मंडावली में MCD ने शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ा था। कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी। लोगों के विरोध को देखते हुए यहां CRPF तैनात करना पड़ा था।

बीकानेर एवं भरतपुर में बनेंगे मल्टीपरपज इन्डोर हॉल ।
मुख्यमंत्री ने दी 16.44 करोड़ रुपए की स्वीकृति ।
जयपुर/बीकानेर, 2 जुलाई। बीकानेर एवं भरतपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 16.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रत्येक हॉल के निर्माण में 8.22 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इनके निर्माण से खिलाड़ियों को इन्डोर गेम्स में भाग लेने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में घोषणा की गई थी।
बड़ी खबर
महाराष्ट्र की राजनीति में आया बड़ा सियासी भूचाल ।
महाराष्ट्र में बीजेपी ने बड़ा खेला करते हुए महा विकास आघाडी को फेल कर दिया है
एनसीपी ने महाराष्ट्र की सरकार को समर्थन दे दिया है
सरकार में शामिल होने के बाद वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल का दावा
हमने एनसीपी के तौर पर ही सरकार को समर्थन दिया है
छगन भुजबल ने कहा कि हम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं
देश में मोदी ही आने वाला है ।

एनडीए में शामिल हुए अजित पवार, डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, 40 विधायकों के समर्थन का दावा

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक राकांपा में फूट पड़ गई है। राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित यहां महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। बताया गया है कि अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है। 

इन मंत्रियों ने ली शपथ
अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के कई मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल रहे


इसके अलावा जिन नेताओं के मंत्रीपद लेने की अटकलें हैं, उनमें हसन मुश्रिफ, दिलीप वल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे शामिल हैं।

घर पर राकांपा की बैठक के बाद राजभवन पहुंचे अजित पवार, NDA में जाने-डिप्टी CM पद मिलने की अटकलें

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है। खासकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच रविवार को पार्टी नेता अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया गया है कि अजित एनडीए में शामिल होने वाले हैं और इसके लिए राकांपा के अपने समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अजित को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के कई विधायक मौजूद हैं। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल सरकार में मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। थोड़ी देर में राकांपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार के साथ महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम होंगे। वही, जिन नेताओं के मंत्रीपद लेने की अटकलें हैं, उनमें हसन मुश्रिफ, दिलीप वल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे शामिल हैं।

श्रीडूंगरगढ़: नाबालिग शिष्या को बहला फुसलाकर भगा ले गई शिक्षिका, समाज में असंतोष, अपहरण का मुकदमा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर आमद से पहले श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शिक्षिका द्वारा नाबालिग बालिका को भगा ले जाने से अशांति का माहौल पनप गया है। पुलिस मामले को लेकर अलर्ट हो गई है। सामुदायिक भिन्नता की वजह से मामले को सामुदायिक रंग भी दिया जा रहा है। शनिवार को एक समूह विशेष ने घटना से नाराज़गी जताते हुए प्रदर्शन भी किया। देर रात एसपी तेजस्वनी गौतम को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचना पड़ा, तब जाकर मामला एकबारगी शांत हुआ। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षिका 21 वर्षीय निदा बहनिम के खिलाफ अपहरण की धाराओं 363 व 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार निदा और साढ़े सत्तरह वर्षीय बालिका का एक दूसरे के घर आना जाना था। दोनों एक ही स्कूल में हैं। निदा एजी मिशन यानी अब्दुल गफ्फूर मिशन स्कूल में शिक्षिका है, वहीं बालिका यहां 12वीं की छात्रा है। इस स्कूल को रजनीश कौशिक चलाता है, उसने इस स्कूल को 15 साल के अनुबंध पर ले रखा है।

30 जून को नाबालिग गायब हो गई। बाद में पता चला कि निदा उसे बहला फुसलाकर भगा ले गई है।

उल्लेखनीय है कि किसी भी नाबालिग को उसकी सहमति अथवा मर्जी के खिलाफ भगा ले जाना दंडनीय अपराध है। ख़बर लिखने तक बालिका और शिक्षिका की तलाश जारी थी। अभी तक दोनों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक साईबर की टीम को भी एक्टिव किया गया है। बता दें कि 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौरंगदेसर में सभा करेंगे।

गैंगस्टर्स को मिलेगा 'कालापानी'! अंडमान में शिफ्ट किए जाएंगे उत्तर भारत के खूंखार कैदी, NIA और MHA के बीच लंबी चर्चा

एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उत्तर भारत की जेलों में बंद 10 से 12 गैंगस्टर्स को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जेल में शिफ्ट किया जाए ।

खुदाई में निकल रहे हैं चांदी के सिक्के..!!

ग्रामीणों की लग रही है भारी भीड़, अब तक सैकड़ों के सिक्के निकल चुके हैं खुदाई में  भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र के आगरिया गांव का है मामला, आगरिया गांव के माताजी के तालाब तालाब में निकल रहे हैं चांदी के सिक्के, दूरदराज से लोगों की लग रही है भारी भीड़, भारी संख्या में ग्रामीण चांदी के सिक्के निकालने में जुटे

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की नई टीम घोषित, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेदारी..!!

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शनिवार देर रात अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुल 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं। पहली बार पांच महामंत्री बनाए हैं । टीम में सांसदों को भी शामिल किया गया है। चुनाव को देखते हुए टीम बनाने में जातिगत संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है। टीम में सी.पी. जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समर्थक नेताओं को ज़्यादा जगह मिली है।

ये हैं नई टीम:

- प्रदेश उपाध्यक्ष- बाबा बालकनाथ योगी, सुखबीर जौनपुरिया, सी.आर. चौधरी, नारायण पंचारिया, अजय पाल सिंह , मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नी लाल गरासिया, प्रभु लाल सेनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी।

- प्रदेश महामंत्री- भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी, जगवीर छाबा, दामोदर अग्रवाल, मोती लाल मीना ।

- प्रदेश मंत्री - वीजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह , नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरा लाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम विश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल।

- कोषाध्यक्ष- पंकज गुप्ता

- सह कोषाध्यक्ष- श्याम अग्रवाल

इन चेहरों को टीम से हटाया गया:
सतीश पूनिया की टीम में शामिल नारायण सिंह देवल , माधो राम चौधरी, चंद्रकांता मेघवाल, हेमराज मीना , प्रसन्न मेहता, सुशील कटारा, मदन दिलावर, अशोक सैनी, महेंद्र यादव, के के विष्णोई, मधु कुमावत, महेंद्र जाटव, वंदना नौगिया, कन्हैया लाल मीना और लक्ष्मीकान्त भारद्वाज को नई टीम में जगह नहीं मिली है ।

ये फिर से शामिल:
नई टीम में अजय पाल सिंह, मुकेश दाधीच, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी, वीजेंद्र पूनिया को नई टीम में भी पदाधिकारी बनाया गया है। श्रवण सिंह बगड़ी और जितेंद्र गोठवाल को प्रदेश मंत्री से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल को भी नई टीम में बरकरार रखा गया है ।

First India news
श्रीगंगानगर निवासी युवक के हनीट्रैप का मामला
सादुलशहर पुलिस ने किया मामले का खुलासा, दो महिलाओं सहित एक युवक को किया गिरफ्तार, एक महिला सादुलशहर निवासी जबकि दो आरोपी पंजाब के निवासी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गांव बकैनवाला से किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी, मामले में अन्य और भी खुलासे होने की भी संभावना, पीड़ित युवक को घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर किया था हनीट्रैप ।

दिल्ली: सावधान! दिल्ली में 6 दिन होगी खूब बारिश, 4-5 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी..!!

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बीते दो-तीन दिन से गर्मी और उमस से काफी राहत देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से और राहत मिलती रहेगी।

वहीं 4-5 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल बारिश के चलते तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली के अधिकतम तापमान में आई गिरावट:

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त 24 घंटों की अवधि में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली की आबोहवा में भी सुधरी:

इस बीच, दिल्ली की आबोहवा में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम सात बजे 71 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। 

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।


अगला लेख:

दिल्ली में दुश्मनी खत्म करने के बहाने बुलाकर युवक को चाकू से गोदा, मौत; पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा..!!

दिल्ली: कैंट इलाके में शनिवार शाम दो बदमाशों ने अपनी पुरानी दुश्मनी खत्म करने के बहाने एक युवक को बुलाकर उसे चाकू से गोद दिया। घायल आशीष उर्फ धानु ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों वंशु और विकास गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हैं। 
 
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय आशीष उर्फ धानु अपने परिवार के साथ झारेरा गांव का रहने वाला था:

पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम 7.15 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि झारेरा गांव स्थित बारात घर के पास दो लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि घायल को एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायल की मौत हो चुकी है। पुलिस ने अस्पताल में मौजूद घायल आशीष के पिता आनन्द और प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

पिता के सामने ही कर दी हत्या:

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके सामने ही उनके बेटे की हत्या की है। पिता आनन्द ने बताया कि शनिवार करीब 6 बजे आरोपी विकास उर्फ फत्ती और वंशु उनके घर आए थे। दोनों ने घर में मौजूद आशीष को बुलाया और अपने साथ ले गए। आनन्द ने बताया कि दुश्मनी होने और विकास व वंशु की आपराधिक पृष्ठभूमि के चलते उन्होंने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आनन्द ने बताया कि तीनों करीब 6.30 बजे गांव के बारात घर के पास पहुंचे और विकास ने आशीष से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों ने झगड़े के दौरान पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने कई वार किए, इस दौरान आनन्द ने वहां खड़े लोगों के साथ मिलकर आशीष को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन्द ने बेटे आशीष को अस्पताल पहुंचाया। जहां आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर इंस्पेक्टर एसपी सामरिया, एसआई गजेंद्र माथुर की टीम को जांच में लगाया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों को झारेरा गांव स्थित उनके दोस्तों के घर से गिरफ्तार कर लिया।  

दोस्ती करने के बहाने से ले गए थे:

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी लंबे समय से आशीष से दुश्मनी थी। 23 की रात को आरोपियों ने आशीष को सबक सीखाने की योजना बनाई। जिसके बाद 24 को वह उसके घर पहुंचे और दुश्मनी खत्म कर दोस्ती करने के बहाने से उसे बुलाया। आरोपियों ने उसे शराब पिलाने की बात कही और फिर उसे लेकर चले गए। रास्ते में आरोपियों ने उसे चाकू से गोद दिया। जिससे आशीष की मौत हो गई।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31