Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

गर्भवती पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारा:हत्या के बाद पति ने पीया कीटनाशक, शव के पास रोते रहे बच्चे

                 JHALKO JODHANA NEWS
                 REGISTRATION :  UDYAM-RJ-22-0001790
पत्रकार : कविकान्त खत्री                                                   संपादक : सियाराम विश्नोई
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
गर्भवती पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारा:हत्या के बाद पति ने पीया कीटनाशक, शव के पास रोते रहे बच्चे

श्रीगंगानगर / सूरतगढ़ से बङी खबर
गर्भवती पत्नी की हत्या कर पति ने कीटनाशक पी लिया। पति को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बच्चे के शव के पास बैठ कर  रोते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हॉस्पिटल पहुंचाया। मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव 15 एसजीआर में रहने वाले महेंद्र कुमार (35) पुत्र मुखराम गोदारा ने अपनी पत्नी रानी कुमारी (30) के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पत्नी पर हमले के बाद खुद ने भी घर में रखा कीटनाशक खा लिया। शुक्रवार सुबह 5 बजे वह गंभीर हालत में घर से बाहर निकला और पड़ोसियों का दरवाजा खटखटाया। पड़ोसियों ने उसे निरवाना अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। गगनदीप सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार ने लॉकडाउन के दौरान बिहार की रहने वाली लड़की रानी कुमारी के साथ शादी की थी। पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता था।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी किशन सिंह बिजारणिया समेत सदर थाना प्रभारी सुभाष बराला ने मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को मोर्च्यूरी में रखवाया गया।


पीहर पक्ष नहीं पहुंचा, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
वहीं देर शाम को आरोपी पति महेंद्र गोदारा के पंजाब निवासी परिजन के पहुंचने के बाद शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपन्न की गई। सदर थाना प्रभारी सुभाष बराला ने बताया कि मृतका का पीहर पक्ष बिहार में होने के कारण उन्हें सूचना कर दी गई है। मगर उनके आने में 3 से 4 दिन का समय लगने की संभावना को देखते हुए मृतका के शव का आरोपी के परिजनों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।

सदर थाना में हुआ सरपंच पति की ओर से मामला दर्ज
थाना प्रभारी सुभाष बराला ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की गवाही पर ग्राम पंचायत भगवानगढ़ की महिला सरपंच के पति गगनदीप सिंह की ओर से सदर पुलिस थाना में महेंद्र गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें गगनदीप सिंह की ओर से बताया गया है कि गांव 15SGR निवासी महेंद्र जाट पुत्र मुखराम ने शुक्रवार सुबह करीब 5 अपनी पत्नी रानी (31) पुत्री कुबेर चंद निवासी विश्वकर्मा धोरी, जिला बांका (बिहार) के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारे महेंद्र ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। एसएचओ ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

शव के पास रोते-बिलखते मिले बच्चे
गांव वालों के अनुसार दंपती के 2 साल की एक लड़की है। जबकि मृतका करीब 6 से 7 महीने की गर्भवती थी। घटना के समय रानी की बहन की 10 साल की बेटी भी उनके घर आई थी। सुबह जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्चियां शव के उपर रोते बिलखते मिलीं। जिन्हे गांव वालों ने संभाला। फिलाहल आरोपी पति का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अखण्ड भारत का मॉनसून । किस राज्य के कौनसे जिलों के क्षैत्रो में कैसी होगी बारीष । देखे विडियों ।

30 जून से 04 जूलाई का अखण्ड भारत का मॉनसून कैसा रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31