Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

पहले भारत को एक अरब भूखे पेटों वाले देश के रूप में जाना जाता था, अब यह दो अरब कुशल हाथों का देश है: PM मोदी

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833
               JHALKO JODHANA NEWS
                REGISTRATION   :  UDYAM-RJ-22-0001790
पत्रकार : कविकान्त खत्री                                                 संपादक : सियाराम विश्नोई
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
 जय श्री राम ।।                    मोदीजी हैं तो मुमकिन हैं ।।                  अखण्ड भारत ।।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIGITAL MEDIA                                                            संस्करण  2023/.......
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------DAILY NEWS-------------------------------------         
                 बड़ी खबरें
1. PM बोले- कश्मीर-अरुणाचल में G20 बैठकें कराना हमारा अधिकार, कहा- देश के हर हिस्से में इवेंट्स होंगे; चीन और पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी


2. पहले भारत को एक अरब भूखे पेटों वाले देश के रूप में जाना जाता था, अब यह दो अरब कुशल हाथों का देश है: PM मोदी

3. पीएम मोदी ने 'विजन 2047' का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे लोगों के जीवन की गुणवत्ता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों के बराबर होगी. प्रकृति और संस्कृति दोनों की देखभाल करते हुए इसे हासिल करेंगे

4. पीएम मोदी ने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत की प्रगति का कायल है, यह अचानक नहीं हुआ है, यह कार्य-उन्मुख ‘रोड-मैप’ का परिणाम है

5. पीएम बोले- 'लोकलुभावन नीतियों की चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत,सत्ता पाने के लिए बनाई जाने वाली नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'गैर-जिम्मेदाराना वित्तीय और लोकलुभावन नीतियों के अल्पकालिक राजनीतिक परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसकी बड़ी सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ सकती है

6. प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा, भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की हमारे राष्ट्रीय जीवन में कोई जगह नहीं होगी

7. एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. 

8. एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बयान,"इंडिया का मतलब भारत, राज्यों का एक संघ, एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है

9.  तमिलनाडु CM के बेटे ने सनातन धर्म को बीमारी बताया, कहा- इसे खत्म करना जरूरी; कांग्रेस का बयान से किनारा, दिल्ली में FIR दर्ज

10. वोटों की राजनीति के लिए विपक्षी गठबंधन ने 'सनातन धर्म' का अपमान किया: अमित शाह

 11. शाह बोले-कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही, ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे; 2024 में दूरबीन से दिखाई नहीं देंगे

12. गहलोत को लाल कपड़े पहनने पर भी दिखती है लाल डायरी; शाह का राजस्थान सीएम पर तीखा वार

13.  चित्रकूट में जेपी नड्‌डा बोले- I.N.D.I.A घमंडिया गठबंधन, सनातन पर स्टालिन के बयान पर राहुल गांधी से सवाल- क्या ये आपकी रणनीति का हिस्सा है

14. सीटें फाइनल नहीं, प्रचार में कूदने की तैयारी; INDIA गठबंधन को जल्दी चुनाव की आशंका

15. नीयत पर शक होता है, वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोले- अशोक गहलोत 

16. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती,कांग्रेस सूत्रों की मानें तो उन्हें हल्का बुखार था

17. I.N.D.I.A गठबंधन को रामभद्राचार्य ने बताया कौरव, कहा- 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे.
=================================

Bikaner : बीकाजी फूड्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखा देने की फिराक, मामला दर्ज

अपने स्वाद के दम पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली कम्पनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकाजी फूड इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक शंभू दयाल गुप्ता प्रसाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।जिसमें बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गलत मंशा रखते हुए अवैध रूप से एक वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से वह अपने आप को बीकाजी कंपनी बताते हुए आमजन को धोखा देने के उद्देश्य और कंपनी की ख्याति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है ।बरहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 66 C 66 D आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सौंपी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, जल शक्ति मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष माननीय राजेन्द्रसिंह राठौड़ व संगठन महामंत्री भाईसाहब चंद्रशेखर आज शाम 5:30 बजे फलोदी हवाई पट्टी पर पधारने के बाद कल होने वाली रामदेवरा में परिवर्तन संकल्प यात्रा में सड़क मार्ग से रामदेवरा जायेगे। समस्त भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में फलोदी हवाई पट्टी पर पधारे।

पाली/ रोहट: 58 वर्षीय तहसीलदार बाबू सिंह ने महिला पटवारी से कहा- 'आँखे नशीली है, बीयर पीती हो क्या'*
शिकायत सही पाए जाने पर सस्पेंड,
2 साल बाद होना था रिटायर,

चूरू में देर रात उपद्रव
दो पक्ष हुए आमने-सामने, कई घरों में पथराव,
वाहनों में भी की तोड़फोड़, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

 वर्तमान में अस्पतालों में नर्सिंग कार्मिकों की ड्रेस सफेद पेंट शर्ट (पुरूष) तथा सफेद साड़ी, सलवार सूट (महिला) निर्धारित है ।

संशोधन कर एम्स की तर्ज पर स्काई ब्लू शर्ट, नेवी ब्लू पेंट (पुरूष) तथा ब्लू साड़ी / कुर्ता एवं नेवी ब्लू सलवार, सफेद एप्रीन, नेवी ब्लू ब्लेजर / जर्सी, ब्लेक शूज, व्हाईट मोजे ड्रेस की जाती है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। जिन कार्मिकों ने इस वित्तीय वर्ष में वर्दी का भुगतान प्राप्त कर लिया है, उन्हें इस वित्तीय वर्ष में वर्दी का पुनः भुगतान नहीं किया जाऐगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं. राजस्थान सरकार, जयपुर


Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31