JHALKO JODHANA NEWS
REGISTRATION : UDYAM-RJ-22-0001790
पत्रकार : कविकान्त खत्री संपादक : सियाराम विश्नोई
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
जय श्री राम ।। मोदीजी हैं तो मुमकिन हैं ।। अखण्ड भारत ।।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIGITAL MEDIA संस्करण 2023/.......
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------DAILY NEWS------------------------------------- राजस्थान में आज आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट:CEC की बैठक में करीब 80 नामों पर मुहर, 2-3 सांसदों को मिल सकता है MLA का टिकट
जयपुर
दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।
राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में करीब 70 से 80 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार रात बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। बैठक में दूसरी लिस्ट के नामों पर अंतिम मुहर लगी। सूची आज या कल ही जारी हो सकती है।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, नितिन पटेल, डी. के. अरुणा, सत्यनारायण जटिया और सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।
वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित राजस्थान से जुड़े नेता भी बैठक में शामिल हुए।
दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
दूसरी लिस्ट में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है। 2-3 सांसद और विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं। वहीं, लिस्ट में मौजूद विधायकों में से करीब 45 एमएलए को फिर से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है।
तीन दिन में दो बार हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
दूसरी लिस्ट पर सर्वसम्मति बनाने के लिए पिछले तीन दिनों में दो बार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
वहीं, कल (गुरुवार को) केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के आवास पर एक बार फिर कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित प्रदेश कोर ग्रुप में शामिल नेता मौजूद रहे।
8 सीटों पर नए प्रत्याशियों को उतारेगी बीजेपी
प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 19 सीटें ऐसी हैं, जिसे बीजेपी ने 'डी' कैटेगरी में रखा है। इनमें से 11 सीटों पर बीजेपी पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शेष 8 सीटों पर दूसरी लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। इन सीटों पर बीजेपी नए चेहरे उतार सकती है, क्योंकि जिन 11 सीटों पर बीजेपी ने पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए थे। उनमें से अधिकतर को बीजेपी ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में भाजपा की पहली लिस्ट जारी:41 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित, 7 सांसद और एक रिटायर्ड IAS को भी उतारा मैदान में
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। आचार संहिता लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है। इन 41 में से 39 ऐसी सीटें हैं, जो भाजपा पिछली बार (2018 विधानसभा चुनाव) हार गई थी।
Jhalko News 24x7 News