Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

मल्लिकार्जुन खङगे का कर्जा मुक्ति के 2 लाख रुपये वाला झूठा वादा ।। मास्टर पब्बाराम विश्नोई के रोङ शो में उमङे जनसैलाब ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर ।। हमास का कायराना इजराईल पर पूर्व का हमला ।। राजस्थान में गहलोत के खोखले वादे । जिस पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक ।।।

                JHALKO JODHANA NEWS

                REGISTRATION   :  UDYAM-RJ-22-0001790
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री                            संपादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
DIGITAL MEDIA                                                             संस्करण : 2023/......
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------DAILY NEWS------------------------------------- 
                           नवम्बर 2023


India-Canada visa: ई-वीजा सेवा पर कनाडा को बड़ी राहत, PM मोदी और ट्रूडो के बीच बैठक से पहले भारत ने लिया बड़ा फैसला ।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। लगभग दो महीने के विराम के बाद भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। इससे पहले सितंबर में भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव और दोनों देशों से राजनयिक निष्कासन के मद्देनजर 'परिचालन कारणों' का हवाला देते हुए भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवा निलंबित कर दी थी।

21 सितंबर को वीजा सेवाएं की गई थी निलंबित

यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। बता दें कि कनाडा के इन दावों पर चल रहे राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं, कि जून में कनाडा के नागरिक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारत सरकार के एजेंट" शामिल थे।

ट्रूडो-पीएम मोदी की वर्चुअल मीटिंग

भारत ने ऐसे वक्त में ई-वीजा फिर से शुरुआत करने की घोषणा की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी-20 की वर्चुअल मीटिंग में आमने-सामने होने वाले हैं। इस मीटिंग से पहले भारत की तरफ से की गई कार्रवाई को दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

ट्रूडो का बयान बना तनाव की वजह

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देश की संसद में बयान देकर भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया। हालांकि, भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, भारत ने साल 2020 में ही निज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया था।

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले से जुड़ा मामला ।
NIA की पंजाब और हरियाणा में छापेमारी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, लुधियाना, पटियाला सहित कई जगह छापेमारी ।

नोखा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में उड़ा ड्रोन

नोखा में जनसभा के दौरान उड़ा था ड्रोन, पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले के खिलाफ की कार्रवाई, ड्रोन उड़ाने वाले भवानी सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत मे ।




            🏵️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️

1. 'कांग्रेस किसी की नहीं, सिर्फ एक परिवार की गुलाम.राजस्थान के सागवाड़ा में जमकर बरसे पीएम मोदी ।

2. पीएम मोदी ने लगे हाथ गहलोत पर भविष्यवाणी भी कर डाली, उन्होंने कहा आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी, ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं। 3 दिसंबर- कांग्रेस छूमंतर

3. काले कारनामों की लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है। लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। इस मौके को जाने नहीं देना है:पीएम मोदी

4. मोदी बोले- राजेश पायलट की सजा उनके बेटे को दी, जिसने कांग्रेस के परिवार के खिलाफ बोला, वो मरा समझो

5. राहुल बोले- जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग आते हैं, ध्यान भटकाने वाला मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और लाठी मारने वाला शाह

6. राहुल गांधी बोले- भारत माता की खून-पसीने की कमाई दो उद्योगपतियों को जा रही

7. राजस्थान: राजनाथ सिंह बोले- BJP सरकार आए तो देखना चाहता हूं किसने मां का दूध पीया है, जो पेपर लीक जैसी घटनाएं करे<<+D®2>>

8. 'मणिपुर जातीय हिंसा ‘राजनीतिक समस्या’, लोगों के पास है लूटे गए 4,000 हथियार': लेफ्टिनेंट जनरल कलिता

9. आसमान पर राज करने की तैयारी! वायुसेना को मिलेंगे 12 नए सुखोई फाइटर जेट्स, जारी हुआ 10 हजार करोड़ का टेंडर

10. कनाडा को बड़ी राहत, दो महीने बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा

11. पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद बाबा रामदेव ने दी सफाई, बोले- हमारे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा

12. 'हमारी दवाएं शोध पर आधारित, सुप्रीम कोर्ट के सामने मरीजों की परेड कराने को तैयार', योग गुरु रामदेव की सफाई :

13. उतराकांशी में फंसे मजदूरों के लिए खत्म होगी काली रात, आज रेस्क्यू ऑपरेशन हो सकता है पूरा, 13 मीटर की दूरी बाकी

14. Israel और Hamas ने किया चार दिनों के युद्धविराम का ऐलान, बंधकों की दोनों ओर से होगी रिहाई, खामोश रहेंगे बम-बंदूक<<+D®2>>

15. वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के करीब विराट कोहली, टॉप-4 में तीन भारतीय, बाबर दूसरे स्थान पर

16. उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 92 अंक उछला, निफ्टी 19800 के पार ।


मल्लिकार्जुन खङगे का कर्जा मुक्ति के 2 लाख रुपये वाला झूठा वादा ।
राजस्थान में मेनिफेस्टो जारी करने के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे-'हम वही वादे करते हैं जो पूरे हो सकते हैं, इस बार भी हमने 90 प्रतिशत वादे निभाये'

हमास का कायराना इजराईल पर पूर्व का हमला ।
इजरायल-हमास युद्ध में हजारों नागरिकों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। अभी तक इस युद्ध का कोई ठोस समाधान नहीं खोजा जा सका है। यह बात अलग है कि आज ही इजरायल-हमास के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है।

इजरायल-हमास को लेकर खबर ।
50 बंधकों की रिहाई का मामला, 
रिहाई के बदले इजरायल सीजफायर पर तैयार, 
कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर 
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली से वायुसेना के विमान से पहुंचे उदयपुर, अब हैलीकॉप्टर से सागवाड़ा के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी


राजस्थान में गहलोत के खोखले वादे । जिस पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक ।
राजस्थान चुनाव 2023: कांग्रेस के मिस्ड कॉल वाले विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक ।

7 गारंटियों वाले विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, चुनाव आयोग ने कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण ।

उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ।
सुरंग में तीन तरफ से ड्रिलिंग का काम जारी, 
11 दिन से सुरंग में फंसे हुए हैं 41 मजदूर, 
8 राज्यों के कुल 41 मजदूर फंसे हुए हैं टनल में

कॉन्गो के स्टेडियम में भगदड़, 37 लोगों की हुई मौत, सेना भर्ती के लिए हो रही दौड़ के दौरान हुआ हादसा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या ।

नोखा 
भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज नोखा आये ।
11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुँच रहे नोखा,
BJP प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई के समर्थन में योगी जनसभा सम्बोधित करेंगे,
बाबा छोटूनाथ स्कूल मैदान में आयोजित हो रही सभा,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रसाशन चाक चौबंद,
हेलिपैड स्थल से लेकर सभास्थल के चप्पे चप्पे पर जवान तैनात,
एनएसजी कमांडो की टीमें मुख्य स्थानों पर तैनात,
सैकड़ो जवान योगी की सुरक्षा को लेकर संभाल रहे मोर्चा,
भाजपा ने योगी की सभा सफल बनाने पूरी ताकत झोंकी,
शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में योगी को लेकर भारी उत्साह,
लोग सभा मे आना शुरू हुए,
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में।


मास्टर पब्बाराम विश्नोई के रोङ शो में उमङे जनसैलाब ।
दिनांक 22 नवम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी व पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में अम्बेडकर सर्कल नियर पुलिस थाना फलोदी से भईया नदी तक के प्रसासन की अनुमति से सेना व सीआरपीएफ के जाब्ते में दो दर्जन हजारों से अधिक के जनसैलाब नें मास्टर पब्बाराम विश्नोई के समर्थन में रोङ शो किया । यह रोङ शो सानदार तरिके से व शान्ति पूर्वक मोदी मोदी के नारे, भारत माता की जय तथा जय श्रीराम के नारो से फलोदी शहर गूंज उठा ।
36 कौम को साथ लेकर चलने वाले बीजेपी उम्मीदवार मास्टर पब्बाराम विशेनोई ने फलोदी जिले के विकास को लेकर दर्जनों वादे किया तथा पूर्व में वादे पूरे भी किये । 
शहर की जनता व ग्रामिणों का कहना हैं कि बीजेपी उम्मीदवार मास्टर पब्बाराम विश्नोई 40 से 50 हजार वोटो से विजयी होने जा रहा हैं अबकी बार बीजेपी परिवर्तन के साथ साथ 122 से 130 सीटों के बहूमत से सरकार बनायेगी जिसमें मास्टर पब्बाराम विश्नोई को पहली बार फलोदी जिला बनने के तोहफे के साथ मंत्रीमण्डल में मंत्री भी बनने जा रहे हैं ।



               देश राज्यों से बड़ी खबरें
                 22- नवम्बर- बुधवार
1. G-20: PM मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग

2. जालौर में राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान कहा- पीएम मतलब पनौती मोदी, अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, ये अलग बात है हरवा दिया

3. पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, भाजपा ने की माफी की मांग; कहा- अतीत से सीख लें कांग्रेस नेता

4. 'गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को दिया धोखा ...', अमित शाह ने कहा- इतने पेपर लीक होने के बाद भी मांग रहे मौका

5. पीएम मोदी की टीम इंडिया को सांत्वना देने की तस्वीरें हुई वायरल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- 'मास्टर ऑफ ड्रामा

6. पिंकसिटी में पीएम मादी का रोड शो, जयपुर वासियों ने स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े, मतदान से पहले एक मंच पर पीएम मोदी और वसुंधरा राजे, अटकलों का दौर, क्या संदेश?

7. खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही, मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं

8. राजस्थान में सागवाड़ा में पीएम मोदी और भरतपुर में राहुल गांधी का दौरा, आज काफी जिलों में चढ़ेगा सियासी पारा

9. ईडी ने नेशनल हेराल्ड की मालिक कंपनी एजेएल की 751 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त,जांच एजेंसी ने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े दोनों संगठन अपराध की आय के 'लाभार्थी' थे और संपत्तियों में अचल संपत्तियां शामिल थीं।

10. विधायक अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के सामने सुनवाई, आज से 3 दिन रोजाना होगी

11. मनोज जरांगे की शिंदे सरकार को चेतावनी, कहा- 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो सरकार समय सीमा के बाद आंदोलन को संभाल नहीं पाएगी।

12. BJP सांसद बिधूड़ी को प्रिविलेज कमेटी के सामने हाजिर होने का निर्देश, दानिश अली के खिलाफ संसद में दिया था आपत्तिजनक बयान

13. 10 दिन के बाद भी टनल में फंसे हैं मजदूर, पाइप लाइन से पहुंचाया जा रहा खाना, सुरंग में पानी-ऑक्सीजन की सप्लाई
 ===================================
सोना + ५४५= ६१,२०२
चांदी + ६०६ = ७३,२५०







विशेष खबरे व विज्ञापन देने हेतु वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री व मीडियां सम्पादक सियाराम विश्नोई से सम्पर्क करे ।
कविकान्त खत्री :- 8209594882
सियाराम विश्नोई :- 9057570813


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31