Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

एग्जिट पोल एवं ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध ।। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा पनौती वाले बयान पर नोटिस, 25 नवंबर तक मांगा जवाब ।।मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, 5 करोड़ 26लाख 90हजार 146 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।। चीन में तेजी से फैल रही रहस्यमय बीमारी, अलर्ट हुई भारत सरकार; करीब से रख रही नजर ।।।

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833
           

        
                        JHALKO NEWS  
                     


      एग्जिट पोल एवं ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध
चूरू, 23 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन व प्रचार या अन्य किसी माध्यम से प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करते पाए जाने पर दो वर्ष कारावास, जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा।


चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा पनौती वाले बयान पर नोटिस, 25 नवंबर तक मांगा जवाब
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी मुश्किल में पड़ गए हैं। कांग्रेस नेता के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने सांसद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राहुल गांधी को जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया गया है।

भाजपा ने की थी चुनाव आयोग में शिकायत

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी महासचिव राधा मोहनदास अग्रवाल और ओम पाठक सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने राहुल के बयान को अपमानजनक बताया था। बता दें कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारतीय टीम के हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था।



मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, 5 करोड़ 26लाख 90हजार 146  मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
199 विधानसभा क्षेत्रों में 2लाख 74हजार 846 कर्मचारी सम्पन्न कराएंगे मतदान
6247 सेक्टर अधिकारियों और 1,02,290 राजस्थान पुलिस, होम गार्ड, आरएसी एवं CAPF की 700 कंपनिंयों के सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी

जयपुर, 24 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवम्बर को मतदान होगा। जिलों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केन्द्रों पर 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं।  
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी। 

6,287 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए हैं जो मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी जाएगी। जो ईवीएम संबंधी खराबी की सूचना होने पर सुधार एवं रिप्लेसमेंट की कार्यवाही करेगे। ईवीएम संबंधी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए हर विधानसभा में दो-दो बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेगे जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केन्द्रों पर पहुंचेंगे। बेल इंजीनियर के पास भी एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी। 
श्री गुप्ता ने बताया कि 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे। 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे। सभी मतदान बूथों पर मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवानों का बल तैनात किया गया है एवं CAPF की 700 कंपनिंयां तैनात की गयी है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे। व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती मतदान दिवस पर की जाएगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी। गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लम्बी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी। 
मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिये जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है। इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे।

मतदान के लिए 41,224 वाहन अधिग्रहित
मतदान के लिए कुल 41,224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिससे मतदान दल, सुरक्षा कर्मी, ईवीएम मशीन तथा सेक्टर ऑफिसर के आने-जाने में सुगमता रहे। पुलिस बल तथा मतदान दलों के लिए 17,617 वाहन,  सेक्टर ऑफिसर के लिए 20,844 छोटे यात्री वाहन, एवं ईवीएम मशीन के लाने ले जाने के लिए 2470 ट्रक/मिनी ट्रक अधिग्रहित किए गए हैं।



        🏵️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️
1. दुनिया एक परिवार, सभी को आर्य बनाएंगे, बैंकॉक में भागवत बोले- अनुशासन का पालन करने के लिए सभी संप्रदायों को शुद्ध करने की जरूरत

2. मोहन भागवत ने आगे कहा, 'आज की दुनिया अब लड़खड़ा रही है। इसने दो हजार वर्षों से खुशी, आनंद और शांति लाने के लिए कई सारे प्रयोग किए हैं। इतना ही नहीं, भौतिकवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद की कोशिश की है। सब भौतिक सुख प्राप्त कर लिया है, लेकिन फिर भी संतुष्टि नहीं है

3. नोटिस पर भी बाज नहीं आई कांग्रेस, अब PM नरेंद्र मोदी को बता डाला 'पनौती-ए-आजम'

4. 8 नौसैनिकों के लिए राहत की खबर, कतर की अदालत ने स्वीकार की याचिका; मिली थी मौत की सजा

5. जम्मू: उत्तरी सेना प्रमुख बोले- राजोरी-पुंछ में 20 से 25 आतंकी सक्रिय, दहशतगर्दों में रिटायर्ड पाक सैनिक भी

6. आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, पीएम ले रहे पल-पल की अपडेट; सीएम को आज शाम तक सफलता की उम्मीद

7. राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया। इस वीडियो में पायलट लोगों से पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे हैं।<<+D®2>>

8. गहलोत के विकास और भाजपा के बदलाव में कड़ी टक्कर, 36 घंटे में तय होगा राजस्थान का भविष्य

9. राजस्थान: 80 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला, शिव सीट सबसे अधिक दिलचस्प, यहां पंचकोणीय लड़ाई

10. चीन में तेजी से फैल रही रहस्यमय बीमारी, अलर्ट हुई भारत सरकार; करीब से रख रही नजर

11. मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बन्द ।



































झलको जोधाणा न्यूज

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31