JHALKO JODHANA NEWS
REGISTRATION : UDYAM-RJ-22-0001790
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री संपादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
--------------------------------------DAILY NEWS--------------------------------------------
🏵️ देश राज्यों से बड़ी खबरें 🏵️
1. कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा में सेंध की घटना का समर्थन कर रहीं, यह घातक', संसदीय दल की बैठक में PM मोदी
2. अच्छे काम कुछ लोगों की किस्मत में नहीं; संसद में विपक्ष के हंगामे पर PM मोदी ने कसा तंज
3. भारतीय संसद के इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन! आज 49 MP फिर हुए सस्पेंड, अब तक 141 सांसद निलंबित
4. ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को झटका, इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका; मंदिर बहाली के मुकदमे को इजाजत
5. I.N.D.I.A की बैठक में राहुल, नीतीश, ममता मौजूद, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर फोकस, चुनावी कैंपेन पर भी चर्चा हो रही
6. विपक्षी सांसद ने उड़ाया राज्यसभा सभापति का मजाक, धनखड़ बोले- यह सदन का अपमान
7. I.N.D.I.A की चौथी बैठक आज, सामना का सवाल- चेहरा कौन, अखबार ने लिखा- गठबंधन को संयोजक की जरूरत; तय करें मोदी के सामने कौन होगा<<+D®2>>
8. 36 हलवाई कर देंगे भोजन खराब; INDIA अलायंस का चेहरा न होने पर शिवसेना का ही तंज
9. मोदी जी पर असुर शक्ति सवार है', संसद से निलंबन पर बोले विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी
10. गुजरात से अयोध्या- 33 साल बाद फिर रथयात्रा, 14 शहरों से गुजरेगी; ट्रस्ट ने आडवाणी-जोशी से कहा- आपकी उम्र ज्यादा, प्राण प्रतिष्ठा में न आएं
11. ना आने की अपील के बाद आडवाणी और जोशी को मिला राम मंदिर उद्घाटन का न्योता
12. शिवराज सिंह बोले-मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा, 56 सेकंड की बातचीत में 5 बार कहा- जो पार्टी तय करेगी, वो काम करूंगा
13. नड्डा से मिलकर खिल उठा शिवराज का चेहरा, केंद्र में भूमिका तय, जल्द होगा खुलासा
14. 20 और 21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा का सत्र, नए विधायक लेंगे शपथ<<+D®2>>
15. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का भरतपुर दौरा, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा; पहली बार गृह जिला पहुंचें
16. राजस्थान में हार के बाद भी बढ़ा गहलोत का कद, 2024 चुनाव में कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी,कांग्रेस ने गठबंधन के लिए बना दी कमेटी, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल होंगे मेंबर;
17. गुजरात कांग्रेस को झटका, विधायक चिराग पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा; BJP में हो सकते हैं शामिल
18. इस हफ्ते शेयर मार्केट में होगी बड़ी हलचल, आएंगे 12 आईपीओ और 8 की होगी लिस्टिंग
19. उतार-चढ़ाव के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा, निफ्टी 21450 के पार
20. IND Vs SA दूसरा वनडे, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को डेब्यू कैप दी<<+D®2>>
21. IPL इतिहास में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क, ₹24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा, 20.50 करोड़ में बिके कमिंस का रिकॉर्ड डेढ़ घंटे में टूटा।
पैट कमिंस IPL के सबसे महंगे प्लेयर बनेः सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹20.5 करोड़ में खरीदा ।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में बिडिंग वॉर शुरू हुआ। 2 करोड़ की बेस प्राइस से मुंबई ने शुरुआत की, उन्होंने 5 करोड़ तक बोली लगाई। यहां से बेंगलुरु और चेन्नई में बिडिंग वॉर हुआ। दोनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है। चेन्नई ने 10 करोड़ तक बोली लगाई। बेंगलुरु और हैदराबाद ने 20 करोड़ तक बोली लगाई। हैदराबाद ने आखिरी में 20.50 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा ।
बीदासर (चूरू) निजि स्कूल के दर्जनों छात्रों की बिगङी तबीयत ।
Breaking News
बीदासर - निजी स्कूल के दर्जनभर छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबीयत ।
गांव धनेरू में अज्ञात व्यक्ति ने स्कूली बच्चों को दी थी प्रसाद ।
प्रसाद खाने से बच्चे फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार ।
तबीयत बिगड़ने पर लाया गया बीदासर सीएचसी ।
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर ।
दिल्ली । पांच सदस्य नेशनल एलायंस कमेटी का गठन
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सदस्यीय नेशनल एलायंस कमेटी का किया गठन
मुकुल वासनिक को कन्वेनर बनाया गया
पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश कमेटी के सदस्य ।
भरतपुर दौरे के दौरान सीएम के काफिले में हुआ एक्सीडेंट, दुर्घटना में चार लोग घायल ।
एनएच 21 पर ठिकरिया के समीप हुआ हादसा, आपस में भिड़ी तीन गाड़ियां, ऐसे में हादसे में 4 लोग हुए घायल, चारों घायलों को पहुंचाया गया मानपुर अस्पताल, जहां से तीन को किया जिला अस्पताल रेफर, चारों घायल हैं डीग के निवासी ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा कार्यक्रम
काफ़िले में जेबकतरे सक्रिय, मानपुर चौराहे पर स्वागत के दौरान दो लोगों की कटी भीड़ में जेब, एक पत्रकार की जेब से 12 हजार किए साफ, वहीं एक दुकानदार की जेब से 70 हजार किए साफ, पीड़ित लोगों ने पुलिस को दी सूचना ।
नई दिल्ली: धोनी ही रहेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, ये है आईपीएल-2024 के लिए टीम का पूरा स्क्वॉड ।
दिल्ली: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. इस फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, कुछ को रिलीज कर दिया. हालांकि फैंस की खुशी का ठिकाना तब ना रहा, जब उन्हें पता चला कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगला सीजन भी खेलेंगे. जाहिर है कि वह विकेटकीपर और कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे ।
धोनी, जडेजा और चाहर रिटेन:
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा पेसर दीपक चाहर को भी रिटेन किया है. इनके साथ-साथ मिचेल सैंटनर, मोईन अली, डेवॉन कॉनवे, महेश थीक्षाना और मथीशा पथिराना जैसे विदेशी अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में रिटेन हैं ।
सीएसके ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद , शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: आकाश सिंह, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमिसन, सिसांडा मगाला और सुभ्रांशु सेनापति ।
जयपुर: पुलिस मुख्यालय की CID CB और जोधपुर ग्रामीण DST की संयुक्त कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट में 3 साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, फरार तस्कर मांगीलाल बिश्नोई को किया गया गिरफ्तार, जोधपुर के बनाडा थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा था आरोपी, ADG क्राइम दिनेश एमएन ने दी जानकारी ।
जयपुर: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बिजली विभाग के एईएन समेत चार कर्मचारियों की मौत ।
जयपुर: अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जिंदोली सुरंग के पास मंगलवार की सुबह करीब दस बजे सीमेंट से भरे ट्राले व बोलेरो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसकी चपेट में बाइक सवार भी आ गया। तीनों ही वाहन 35 फीट गहरी खाई में जा गिरे। इस भीषण हादसे में बिजली विभाग के एईएन समेत चार लोगों की मौत हो गई।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बचाव दल देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने सड़क भी जाम कर दी। मृतकों के शव सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतक स्थानीय ही बताए जा रहे हैं। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासनिक अमला भी अस्पताल घायलों को देखने पहुंचा है। हादसे के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं।
बिजली विभाग की टीम काली मोरी से सुबह करीब पौने दस बजे बोलेरो कार से अलवर-बहरोड़ मार्ग पर काम के लिए निकली थी। इस टीम में एईएन एसके अरोड़ा, तकनीशियन नटवर, रविंद्र शर्मा, चालक बाबूलाल, रेडियो मैकेनिक मदन मीणा शामिल थे। जैसे ही इनकी गाड़ी जिंदोली सुरंग के पास पहुंची तो दूसरी दिशा से आ रहा ट्राला इससे भिड़ गया। पास से ही निकल रही बाइक भी चपेट में आ गई। तीनों ही वाहन खाई में जा गिरे। बताते हैं कि ट्राले में सीमेंट भरी थी।
इसी के नीचे बोलेरो कार व बाइक दब गई। बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पांचवे रेडियो मैकेनिक मदन मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइक सवार जेईएन राजेश के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में बचाव व राहत देरी से मिलने के कारण लोगों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने घटनास्थल पर ही जाम लगा दिया। दोपहर में प्रशासनिक अमला घायलों का हाल जानने सामान्य अस्पताल पहुंचा।
जयपुर स्थित सीएम भजनलाल शर्मा से के के विश्नोई ने गुलदस्ता देकर बधाई दी व आगामी भविष्य की शुभकामनाऐं । प्रदेश के विकास कार्यो पर भी घण्टो बात चली । दिल्ली स्थित कल शुबह सीएम शर्मा जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंटवार्ता की । मंत्रीमण्डल को लेकर बैठक में घण्टो भर चर्चा हुई ।
INDI गठबंधन की बैठक में EVM पर प्रस्ताव पास, बैठक में बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग, बैलट पेपर से चुनाव ना हो तो 100% VVPAT मिलान हो ।
मीडिया सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा ( राष्ट्रीय संरक्षक ) भारतीय किसान मित्र संघ ( नई दिल्ली )
वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री, पंचायत समिति बाप ।
Jhalko News 24x7 News