Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

चोरों ने मां-बेटी और भतीजी का गला रेता महिला की मौत । दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती । पहचान होने के डर से की हत्या # महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला # तालाब में मिला युवक का शव सुचना के बाद कोतवाली पुलिस पंहुची मौक़े पर # जयपुर के ज्वेलर को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी ।

                     देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. रामलला के दर्शन को रहें तैयार, घर-घर जाकर अक्षत-निमंत्रण देंगे RSS स्वयंसेवक; नए साल से चलेगा विशेष अभियान

2. केरल में कोरोना से एक और मौत, 4 दिन में 7 लोगों की जान गई; देशभर में 24 घंटे में 656 मामले, एक्टिव केस 3 हजार के पार

3. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट काफी अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैल रहा है। इस नए वेरिएंट को लेकर जो डाटा अब तक सामने आया है उसमें पता चला है कि नए संक्रमण गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा

4. 'मैं पीड़ित हूं और मुझे अपमान झेलना पड़ता है', मजाक बनाए जाने पर छलका उपराष्ट्रपति का दर्द

5. पहलवानों के विरोध के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ को निलंबित किया गया

6. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को सस्पेंड किया, बजरंग बोले- पद्मश्री वापस लूंगा, साक्षी मलिक संन्यास के फैसले पर दोबारा विचार करेंगी

7. कर्नाटक में अभी हिजाब पर लगा रहेगा प्रतिबंध, सरकार का यू टर्न; सिद्धारमैया ने खुद बताया

8. राम मंदिर: रामलला को सोने का कोदंड होगा भेंट, प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में बनेंगे 9 मंडप, 1000 छिद्र वाले घड़े से होगा अभिषेक

9. राजस्थान में एक-दो दिनों के भीतर पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल कैबिनेट में युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को शामिल किया जाएगा

10. भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया, मुंबई में आठ विकेट से मिली जीत

11. उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के बीच चार दिनों तक बारिश की चेतावनी ।
महामहिम राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू पहुँची जैसलमेर के वायु सैनिक हवाई अड्डे पर ।
हवाई अड्डे पर गवर्नर कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजन लाल सहित अन्य सेना, पुलिस, व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की ।

ऐतिहासिक

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है ।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है.

मुकाबले के चौथे दिन (24 दिसंबर) भारतीय टीम को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया.

वूमेन्स क्रिकेट के इतिहास में पहली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारुओं को चार मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे ।

नागौर  जिले के मेड़ता क्षेत्र में फोटोग्राफर से लूट का मामला आया सामने
मेड़ता के रामवतार माली के साथ की लूट 
देर रात मीरा बाल निकेतन के पास  बुकिंग हेतु बुलाकर ले गए एकांत में
फोटोग्राफर को बांध कर ले गए बाइक की चाबी,पर्स ड्रोन,मोबाइल और कैमरा ले गए लुटेरे
देर रात किसी तरह मेड़ता थाना पहुंच दी पुलिस को लूट की रिपोर्ट
2 को डिटेन की आ रही सूचना ।

जयपुर में एक निजी स्कूल की कक्षा 9 के छात्र 14 वर्षीय योगेश सिंह  की हार्ट अटैक से मौत ।
टीचर लेकर पहुंचे एक निजी अस्पताल, स्थिति नाजुक होने पर  किया गया एसएमएस अस्पताल रेफर ।
SMS के चिकित्सकों ने किया योगेश को मृत घोषित ।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया गया शव ।
हार्ट का साइज बढ़ाने और मांसपेशियां अत्यधिक सिकुड़ने के चलते हार्ट अटैक आने की जताई जा रही आशंका ।

जयपुर के ज्वेलर को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी ।

जयपुर के एक ज्वेलर को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी दी गई है. गैंग के बदमाश ने कॉल कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. कथित तौर पर कॉल पर लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. धमकी देकर कहा कि होशियारी की तो गोगामेड़ी जैसा हाल हो जाएगा. अरविंद नाम के व्यक्ति ने भरतपुर जेल से कॉल किया था. पीड़ित ज्वेलर ने मोबाइल नंबर के आधार पर विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जैसलमेर हवाई अड्डे से ली गई तस्वीर सीएम शर्मा जी

ताजा खबरें मुंबई में क्रिसमस, न्यू ईयर से पहले लगायी गयी धारा 144

Section 144 Imposed In Mumbai: मुंबई में क्रिसमस और नए साल से पहले ही धरा 144 लगा दी गयी है। सुरक्षा करने और संभावित आतंकी हमलों, खासकर वीवीआईपी को निशाना बनाने के बारे में खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद, मुंबई पुलिस ने 20 दिसंबर से 18 जनवरी, 2024 तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निवारक आदेश लागू कर दिए हैं। (New Year Celebration restrictions in mumbai)

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों/राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित माइक्रो-लाइट विमान, पैरा-ग्लाइडर आदि के उपयोग की संभावना के कारण निवारक आदेश आवश्यक हो गया है। इसमें कहा गया है कि हालांकि वीवीआईपी को निशाना बनाया जा सकता है, लेकिन आतंकवादी तत्व बड़े पैमाने पर जनता के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर सकते हैं और महानगर में कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी भी पैदा कर सकते हैं। (New year restrictions today in mumbai)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा हवाई निगरानी या डिप्टी पुलिस कमिश्नर से लिखित में विशिष्ट अनुमति के अलावा, ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित माइक्रो-लाइट विमान, पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे आदि की कोई उड़ान गतिविधियां नहीं हैं। पुलिस ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा। पहले भी शहर में धारा 144 लगाई जा चुकी है। हालाँकि, मौजूदा आदेश को जो महत्वपूर्ण बनाता है वह यह है कि यह विशेष रूप से आतंकी हमलों और वीवीआईपीएस को निशाना बनाने की संभावना को संदर्भित करता है।(Section 144 Imposed In Mumbai)

बीकानेर के लूणकरणसर से बड़ी खबर ।
कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबे दो सगे भाई।घर से पुरानी मूर्तियां करने आए थे विसर्जित। एक का पैर फिसला तो दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा।तीसरे भाई ने घर जाकर दी सूचना। सूचना पर पुलिस और टाइगर फोर्स पहुंची मौके पर। नहर में चलाया जा रहा है सर्च अभियान।

राजस्थान मंत्रिमंडल पर फाइनल मुहर लगी
कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार !
 CM और शीर्ष नेताओंं के बीच हो चुकी है चर्चा ।
27 दिसंबर को शपथ लेंगे भजनलाल सरकार के नए मंत्री ।
राजभवन में शपथ लेंगे भजनलाल सरकार के नए मंत्री ।
एक दर्जन से अधिक मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण समारोह ।
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल पर फाइनल मुहर लगी
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कल, कल दोपहर 3.30 बजे मंत्रिमंडल विस्तार ।


जैसलमेर : गड़ीसर तालाब में मिला युवक का शव
सुचना के बाद कोतवाली पुलिस पंहुची मौक़े पर ।
शव को निकाला गया तालाब से बाहर ।
मृतक के शरीर पर नहीं पहने हुए है कपडे ।
पुलिस शव की पहचान के कर रही है प्रयास ।
अभी तक नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त ।
आसपास के लोगों से की जा रही है पूछताछ ।
आसपास के CCTV कैमरो की फुटेज खंगालने में लगी पुलिस ।
शव 1 दिन से पुराना बताया जा रहा है ।
मृतक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है ।

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए 5 वाहन, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत ।

जयपुर-राजस्थान में नए मंत्रिमंडल गठन को लेकर पिछले कई दिनों से कई विधायक लगातार जयपुर से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग कर रहे हैं।
 उनके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान किसी झटके से कम नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि पहले मंत्रिमंडल छोटा होगा और फिर कुछ समय बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

छोटे मंत्रिमंडल में आखिर किस-किस इलाकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा ? किन वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलेगा ? इस बात पर सब की निगाहें टिकी हुई है और आखिर मंत्रिमंडल में क्या युवा विधायकों की लॉटरी लगेगी ? वसुंधरा राजे गुट के विधायकों का क्या होगा ? पुराने मंत्रियों का क्या कुछ होगा ? यह तमाम सवाल है जो कि सीपी जोशी के बयान के बाद तेज हो गए हैं।

पाली सुमेरपुर: महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला ।

परिचालक ने भी महिला कांस्टेबल सहित दो के खिलाफ मामला कराया दर्ज, सुमेरपुर थाना प्रभारी ने मामले की पत्रावली भेजी CO भूपेन्द्र सिंह को ।

कोटा । चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत ।
परिचालक ने ब्रेक दबाकर बचाई यात्रियों की जान, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र का मामला, बस रावतभाटा से जयपुर के लिए जा रही थी, परिचालक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा ।

चोरों ने मां-बेटी और भतीजी का गला रेताः महिला की मौत, दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती, पहचान होने के डर से की हत्या ।
जोधपुर जिले में शनिवार देर रात चोरों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। चोरी करते समय दोनों बदमाशों को महिला ने पहचान लिया, जिसके बाद आरोपियों ने चाकू से महिला, उसकी एक साल की बेटी और 12 साल की भतीजी का गला काट दिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, दोनों बच्चियां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं। घटना बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लांबा गांव की है। परिवार के लोग गांव में एक शादी में गए थे। रात में साढ़े बारह बजे जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो घटना का पता चला।
महिला और दोनों बच्चियों को तुरंत बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और दोनों बच्चियों को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। महिला का शव बिड़ाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर जाकर सो गए थे। ग्रामीण एसपी धमेंद्रसिंह यादव ने बताया कि लाम्बा गांव निवासी महेंद्र का परिवार गांव में शादी में शामिल होने के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी अंजू (25), एक साल की बच्ची काव्या और उसकी भतीजी कुसुम (12) थी। शनिवार रात साढ़े दस बजे गांव के दो युवक अनिल (24) और साहिल (26) मकान चोरी करने घुसे। कमरे में सामान खंगाल रहे थे लगे तभी अंजू की नींद खुल गई। 
उसने ई मित्र संचालक अनिल को पहचान लिया। अंजू चिल्लाने लगी तो पोल खुलने के डर से दोनों ने चाकू से अंजू का गला रेत दिया। कुसुम ने आरोपियों को मर्डर करते देख लिया और छत पर चढ़कर बचाने के लिए आवाज लगाने लगी। आरोपी छत से कुसुम को पकड़ कर लाए और चाकू से गले पर वार किए। अंजू की 1 साल की बेटी पर भी चाकू से हमला किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।


ऐसे हुआ खुलासा ।
कुसुम ने अपने छोटे दादा चैनाराम को फोन किया और बताया कि ई मित्र संचालक अनिल और साहिल ने चाची उनकी बेटी काव्या और मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया है। चैनाराम तुरंत अन्य परिजन के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अंजू की सास और अन्य परिजन भी घर पहुंच गए। तीनों घायलों को लेकर तुरंत बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अंजू को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चियों को भर्ती कर लिया। सुबह दोनों बच्चियों को जोधपुर रेफर कर दिया। मथुरादास माथुर अस्पताल में बच्चियों को भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। 
*पति चलाता है ट्रक*  महिला अंजू का पति महेंद्र ट्रक चलाता है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सास ने अंजु को भी साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन अंजु ने यह कहकर मना कर दिया था कि उसकी बेटी एक साल की है। सर्दी का मौसम है इसलिए आप चली जाइए। अंजू की सास घर के बाहर के गेट को ताला लगाकर शादी मे शामिल होने के लिए चली गई। घर में बहू अकेली नहीं रहे इसके लिए कुसुम को भी चाची के पास सुला दिया था।
आरोपियों ने पहले की थी रेकी आरोपी अनिल रेकी के दौरान शाम को महिला की सास को कॉल कर पेंशन चालू करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगे। अंजू की सास ने कहा कि वो शादी में आई हुई है। युवक को यकीन हो गया कि घर में कोई नहीं है। इसलिए चोरी करना आसान रहेगा और किसी को पता नहीं चलेगा।

श्रीगंगानगर: मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान ।
प्रेस से बोले सीपी जोशी, 
कहा-'अभी छोटा मंत्रिमंडल आएगा, 
उसके बाद होगा विस्तार, 
हर वर्ग-हर क्षेत्र को साधते हुए बनेगा मंत्रिमंडल' ।

जयपुर । डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश ।
फर्जी डिग्री-मार्कशीट बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश ।
पीएचक्यू से रखी जा रही ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी ।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कर रहे मोनिटरिंग ।
फर्जी डिग्री-मार्कशीट बनाने से संबंधित विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों पर होगी कार्रवाई ।
इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल अनुसंधान कर कार्यवाही करने के निर्देश ।

WFI पर खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन 
भारतीय कुश्ती संघ की नई टीम सस्पेंड, WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह निलंबित, नए अध्यक्ष संजय सिंह के सभी फैसलों पर भी रोक, अगले आदेशों तक सभी गतिविधियों पर रहेगी रोक ।

नोखा । हिमटसर गांव में देर रात बेकाबू बस ने तीन युवकों को टक्कर मारी ।
हादसे में हिमटसर गांव निवासी रोहित राठी की मौके पर दर्दनाक मौत ।
हादसे में एक साथी युवक भी हुआ घायल ।
मृतक ओर घायल रात को पैदल घूमने निकले थे ।
एक युवक हादसे में बाल बाल बचा ।
निजी बस चालक मौके से बस लेकर हुआ फरार ।
मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया ।
ग्रामीण बस चालक को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग,
सरपंच प्रतिनिधि रिटायर्ड सूबेदार  ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के आगे जमा ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा इस वर्ष के अंत से पहले नंदिनी नगर ।
 गोंडा (यूपी) में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया है।

जोधपुर । जोधपुर के बिलाड़ा से बड़ी खबर 
लाम्बा गांव में महिला की हत्या 
चाकू से गोंदकर की गई हत्या
 घर में चोरी के लिए घुसे थे कुछ बदमाश
 जाग होने पर महिला को मारे चाकू 
एक बच्चे की हालत गंभीर 
सूचना पर बिलाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर 
कुछ बदमाशों को दस्तयाब  करने की भी सूचना ।

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ली गई अखबारों से विशेष खबरे : बाप

          कविकान्त खत्री की कलम से विशेष खबरें          

                     

     कविकान्त खत्री की कलम से अखबारों से अहम खबरे


24 घंटे में कोरोना के 752 मामले, 4 की मौत:केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस; WHO ने कहा- 1 महीने में संक्रमण 52% बढ़ा ।
     कविकान्त खत्री की कलम से पत्रिका के पेज से कट्टिंग 

   शर्दी के मौसम में हथाई करते ग्रामीण व महानुभव ।

दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले राजेंद्र राठौड़
चूरू विधायक हरलाल सहारन भी थे साथ, पुत्र पराक्रम सिंह राठौड़ ने भी की मुलाकात, रक्षा मंत्री के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात ।

जैसलमेर : RSMM ठेकेदार की मनमानी से ट्रक मालिकों को मिली राहत ।
4 महीनों से चल रही हड़ताल का निकला परिणाम ।
ठेकेदार का ठेका किया गया निरस्त ।
विधायक छोटूसिंह के प्रयासों से ट्रक चालकों व मालिकों को मिली राहत ।
ट्रक यूनियन ने विधायक भाटी का जताया आभार*
कहा गरीब ट्रक चालकों के लिए मसीहा बन कर आये विधायक ।
पिछले 4 महीनों से हड़ताल के कारण रोजी रोटी का आ गया था संकट ।
लेकिन विधायक छोटूसिंह ने ट्रक चालकों को दिलाया न्याय 

भारत सरकार की विशेष योजना : अब मिलेगा केन्द्र सरकार से गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ । नये बनेंगे 1.42 करोङ आयुष्मान भारत कार्ड ।
भारत सरकार की विशेष योजना : आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों के लिये स्वास्थ्य को लेकर सालाना 5 लाख का ईलाज फ्री रहेगा । केन्द्र सरकार फिर से 1.42 करोङ गरीब परिवारो का नया आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जायेंगे । राज्य की थोथी चुनाव तक रखी गई योजना चिरंजिवी योजना चुनाव गणना से पूर्व ही स्वत: बन्द हो गई । इस प्रकार गहलोत सरकार की खोखली योजना जैसे महिला स्मार्ट मोबाईल, सीएम खाद्य किट, स्कूल की लङकियों की साईकिल योजना, सरकारी कर्मचारी की OPS योजना, महानरेगा की 125 श्रमिक मजदूरी योजना, 100 यूनिट फ्री योजना, गैस सिलेण्डर 500 रुपये योजना  ये सब चुनाव तक की केवल नागरिकों को झांचे में लेने वाली योजना थी इन योजनाओ की अवधि मात्र चुनाव तक की रखी हुई थी जिसे स्वत: ही बन्द होना था तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022 मे खरीफ 2022 में जिस किसानों की फसले चौपट हुई थी जिनका सर्वे में फसल खराबे का क्लेम के रुपये केन्द्र सरकार ने बीमा कम्पनी को जमा करवा दिये लेकिन 70-30% के हिसाब से राज्य सरकार ( गहलोत सरकार ) के 30% क्लेम के रुपये बीमा कम्पनी को जमा ही नही करवाये जिनकी वजह से किसानों को अब तक खरीफ 2022 का फसल खराबे का क्लेम नही मिल पाया हैं । किसान, मजदूर,व्यापारी व आम नागरिक कब तक समझ पायेंगे । 
वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री, मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई ( राष्ट्रीय संरक्षक - भारतीय किसान मित्र संघ ) 
सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31