JHALKO JODHANA NEWS
REGISTRATION : UDYAM-RJ-22-0001790--------------------------------------------------------------------------------------------------------वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री संपादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा--------------------------------------DAILY NEWS--------------------------------------------- जोधपुर: गर्लफ्रैंड की हुई सगाई तो बौखलाए बॉयफ्रैंड ने वायरल किए फोटो और वीडियो, टूट गया फिर रिश्ता ।
जयपुर । जोधपुर युवतियों को दूसरों से मित्रता बनाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार ऐसे संबंध आगे चलकर जीवन के लिए खतरा बन जाते हैं। ऐसा ही मामला रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें एक बॉयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड से शादी करने के लिए इस कदर जिद पर अड़ा कि हाथ की नसें काटने की धमकी देने लगा। बात यहां तक भी नहीं रुकी।
बॉयफ्रैंड के घरवाले भी इस काम में शरीक हो गए और लड़की से 50 लाख की फिरौती मांगने लगे। आखिर बॉयफ्रैंड लड़की के फोटो व वीडियो वायरल करके उसके मंगेतर से रिश्ता तुड़वाकर ही माना। लड़की के दादा रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने अब चार लोगों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
लोको पायलट से हुई थी सगाई:
सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पोती की सगाई एक लड़के से हो गई थी जो लोको पायलट है। पोती को बिलाड़ा के उदलियावास निवासी अंशुमान उर्फ राहुल वॉट्सऐप कालिंग कर धमकाने लगा कि वह उसकी शादी किसी अन्य से नहीं होने देगा। वह अपनी जान दे देगा।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने 50 लाख की फिरौती भी मांगी। लड़की के घरवालों ने अंशुमान के घरवालों से बात की, लेकिन उसके घरवाले भी इसमें शामिल हो गए। एफआईआर के अनुसार आरोपी राहुल का पिता दुर्गाराम, दो अन्य परिचित दिनेश और पंकजपुरी ने भी लड़की को धमकाया। आरोपियों ने फोटो वीडियो उसके मंगेतर और रिश्तेदारों को भेज दिया जिससे उसका रिश्ता टूट गया और समाज में भी बदनामी कर डाली।
- कल से राजस्थान विधानसभा सत्र का आगाज ।
20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय सत्र होगा आहूत, 16वीं विधानसभा के सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान की, राज्यपाल ने सत्र आहूत करने की दी स्वीकृति ।
शोक संदेश ( दुखद खबर )
हमारी माता जी प्रेमी देवी धर्मपत्नी रावतमल जी खत्री (छुछा) निवासी बाप का आकस्मिक निधन 19 दिसम्बर मंगलवार को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा हमारे निवास स्थान पुराने पुलिस थाने के पीछे से आज शाम 3.30 बजे निकाली जाएगी।
शोकाकुल - शिवरतन, अखेराज, सत्यनारायण, बाबूलाल (पुत्र) एवं समस्त बिहाराणी छुछा खत्री परिवार बाप।
निवास स्थान - पुराने पुलिस थाने के पीछे बाप।
मो.6375828496 अखेराज खत्री
बांसवाड़ा: सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ हुई जमकर मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, शराबी युवक ने की शिक्षिका के साथ जमकर मारपीट, मारपीट में शिक्षिका हुई घायल, जिले के राजकीय प्राथमिक स्कूल वीरियापाड़ा का मामला, पीड़ित शिक्षिका ने सदर थाने में कराया मामला दर्ज ।
जैसलमेर- BSF जवान ने की आत्महत्या
किशनगढ़ से लगते इंडो पाक बार्डर पर तैनात था BSF का जवान, मृतक जवान की पहचान कांस्टेबल मोहिम मुल्ला 36 साल निवासी पश्चिमी बंगाल के रूप में हुई, जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक नहीं मिली कोई जानकारी, BSF के अधिकारी पहुंचे मौके पर, आत्महत्या के कारणों की शुरू की जांच पड़ताल, कल सोमवार रात की है घटना ।
कोर्ट रूम में जज के सामने रखी पिस्टल,फायरिंग का आरोपी बोला- पुलिस मेरा एनकाउंटर न कर दे, इसलिए सरेंडर करने आया हूं ।
प्रतापगढ़ से समाचार
कोर्ट में जज बैठे हुए थे। केस की सुनवाई हो रही थी। तभी एक युवक पिस्टल के साथ कोर्ट रूम में घुसता है और जज के सामने पिस्टल रख देता है। कोई कुछ समझे उससे पहले ही वह हाथ ऊपर कर कहता है कि मैं यहां आत्म समर्पण करने आया हूं। युवक की इस हरकत से अधिकारी, सुरक्षाकर्मी सभी एकदम सकपका जाते हैं।
ये घटना सोमवार दोपहर 1 बजे प्रतापगढ़ जिले के एससी-एसटी कोर्ट में घटी। जहां जज योगेश यादव रूटीन केस की सुनवाई कर रहे थे। फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
कोर्ट में जज के फटकारने के बाद आरोपी हाथ जोड़ के खड़ा हो गया और कहने लगा कि मेरी किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी।
इस घटना में कोर्ट रूम के अंदर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जज योगेश यादव आरोपी को फटकारते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ईस दौरान आरोपी और जज के बीच बातचीत-
जज- घटना क्या है बताओ?
सलमान- घटना ये है कि मेरे धंधे का मसला है कि सामने वाले ने धमकी दी थी कि मैं तुझे जान से मार दूंगा। अगर मेरे धंधे में टांग अड़ाई तो... जज साहब मेरी मछली की दुकान है लोकल।
जज- लेकिन तुम कोर्ट में पिस्टल लेकर क्यों आए?
सलमान- सर मैं आत्म समर्पण के लिए आया हूं। क्योंकि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। अगर मैं इसको यूज में नहीं लेता तो ये मुझे मार देते।
जज- तुमने तो जज के सामने पिस्टल रख दी। जज को गोली मार सकते थे।
सलमान- सर, मैं अपना जुर्म कबूल कर रहा हूं। मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं है।
जज- मेरी जान खतरे में पड़ गई।
कोर्ट में पिस्टल लेकर जाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी सलमान को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी सलमान से कोतवाली थाने में पूछताछ कर रही है।
हवाई फायरिंग के मामले में फरार था सलमान
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि, इस युवक का नाम सलमान (28) है, जो प्रतापगढ़ के मालवा कॉलोनी में रहता है। सलमान शहर के कच्ची बस्ती में मांस-मच्छी बेचता है।
रविवार को सलमान का एक अन्य मछली विक्रेता अकील मोहम्मद कुरैशी के साथ कस्टमर्स को लेकर विवाद हुआ था। विवाद को लेकर रविवार को ही रात 10 बजे सलमान ने अकील को डराने के लिए हवाई फायरिंग की थी।
फायरिंग के बाद अकील ने पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद से सलमान फरार था। सोमवार को अचानक सलमान कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंच गया। उसका कहना है कि वो सरेंडर करना चाहता था।
बोला- मुझे डर था पुलिस एंकाउंटर ना कर दे
पुलिस आरोपी सलमान को जब हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी तो उसने मीडिया से कहा कि मैं डर गया था कि पुलिस मेरा एंकाउंटर ना कर दे। इसलिए मैंने जज के सामने सरेंडर करने की कोशिश की थी। उसने कहा कि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।
7 महीने पहले हुई शादी, पत्नी को जयपुर बुलाकर मारा:नेपाल से इंडिया आई तो गला दबाकर हत्या की; घर में लाश बंद कर भागा पति
जयपुर से समाचार
जयपुर में पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और लाश को घर में बंद कर फरार हो गया। आरोपी पति ने पत्नी को दीपावली से पहले ही नेपाल से भारत बुलाया था। सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी गुरुशरण राव कर रहे हैं।
गीता रोका (30) निवासी नेपाल हाल सांगानेर सदर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- उनकी छोटी बहन संगीता रोका (26) पुत्री रत्ने सार्की का मर्डर किया गया है। 4 मई 2023 को संगीता की शादी दोखला (नेपाल) निवासी संदीप मेजर उर्फ विशाल (28) से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर संदीप ने संगीता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। करीब एक महीने बाद ही संदीप अपनी पत्नी संगीता को काठमांडू अकेला छोड़कर इंडिया काम करने आ गया।
दीपावली से पहले पत्नी को बुलाया था भारत
गीता ने बताया- संदीप ने दीपावली से पहले कॉल कर संगीता को भारत आने के लिए कहा। दीपावली से 4 दिन पहले संगीता नेपाल से भारत आ गई। जयपुर आने के बाद संदीप ने संगीता को नेमी सागर कॉलोनी, वैशाली नगर स्थित घर में नहीं रखा और बापू नगर में बच्चों की देखरेख के लिए केयरटेकर की नौकरी पर लगा दिया।
संदीप ने संगीता के साथ की मारपीट
संदीप 10 दिसंबर को संगीता को बापू नगर से अपने घर नेमी सागर कॉलोनी लेकर आया। घर लेकर आने के बाद संगीता के साथ संदीप ने मारपीट की। 13 दिसंबर को संदीप ने गला दबाकर संगीता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड पर लेटा कर घर को बंद कर फरार हो गया। जान-पहचान वाली मनीषा ने गीता को फोन कर संगीता के साथ अनहोनी की आशंका जताई। गीता ने बताया- 14 दिसंबर को संदीप के आगरा जाने का पता चला
घर खोलने पर बेड पर मिली लाश
पुलिस ने बताया- संगीता की बहन गीता ने वैशाली नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इस पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के बाहर से कुंदी लगी मिली। जब टीम घर के अंदर गई तो बेड पर संगीता की लाश पड़ी मिली। प्रथम दृष्टया जांच में गला दबाकर संगीता की हत्या करना सामने आया है। FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए गए हैं और शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।
हत्यारे पति की शुरू की तलाश
पुलिस ने बताया- मृतका संगीता की बहन गीता ने वैशाली नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि शक है कि पति संदीप ने गला दबाकर संगीता की हत्या कर दी। संगीता को मारने के बाद घर बंद कर संदीप आगरा भाग गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।
मास्टर पब्बाराम विश्नोई 17-18 दिसम्बर को फलोदी रहेंगे
🏵️देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️
1. मोदी ने ब्रांड-बनारस की नींव पर दी 2024 की गारंटी,उत्तर प्रदेश से आगाज, देश भर में गूंजेगी आवाज; काशी से पूर्वांचल-बिहार की 67 सीटें और दक्षिण भारत को साध गए PM
2. देश के संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, पहली बार दोनों सदनों के 92 सांसद निलंबित
3. 92 सांसदों के निलंबन के खिलाफ I.N.D.I.A. ने बनाई रणनीति, आज से पूरे सत्र में कार्यवाही का करेगा बहिष्कार
4. विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर होगी चर्चा
5. संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसद लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर हंगामा देखा जा रहा है.
6. केरल में एक दिन में आए कोरोना के 111 केस ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
7. ISIS नेटवर्क केस में 4 राज्यों में NIA की रेड, 8 एजेंट गिरफ्तार, कर्नाटक, झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में 19 लोकेशंस पर छापेमारी<<+D®2>>
8. पूर्व CM शिवराज आज दिल्ली में करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात, कहा- पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो स्वीकार
9. ज्ञानवापी स्वामित्व मामले में आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला, न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ सुनाएगी निर्णय
10. राम मंदिर उद्घाटन में मेहमानों की लंबी लिस्ट, रजनीकांत से लेकर गौतम अडानी; इसरो को भी न्यौता
11. वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक सरकार को मिला 21% ज्यादा टैक्स, 2.25 लाख करोड़ जारी हुआ रिफंड
12. IPL Auction 2024: खिलाड़ियों की नीलामी आज, 10 टीमों के पास कुल 77 जगह खाली, दांव पर लगेंगे 263 करोड़ रुपये
13. भूकंप के तेज झटके से चीन में तबाही, जमींदोज़ हुए घर, 111 की मौत, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता।
समाचार । कारगिल,लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.5 भूकंप की तीव्रता
समाचार । जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज को कोरोना, पीएम मोदी ने जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की ।
समाचार । कोविड के नए वैरियंट की दस्तक, केरल में मिला कोविड का नया JN.1 सब वैरियंट, कोविड सब वैरियंट ने एक दिन में ली 4 लोगों की जान
पाक समाचार । पाकिस्तनी मीडिया के हवाले से बड़ी खबर, डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक, दाऊद इब्राहिम के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई ।
Big Breaking :
जयपुर । मांडलगढ़ भीलवाड़ा का एसडीएम और तहसीलदार गिरफ्तार ।
मांडलगढ़ भीलवाड़ा का एसडीएम और तहसीलदार गिरफ्तार ।
कोटा एसीबी ने किया दोनों को गिरफ्तार ।
50 हजार की रिश्वत मांगने पर एसडीएम मेहश और तहसीलदार राहुल को किया गिरफतार ।
आरोपियों की परिवादी के साथ मारपीट ।
वहीं एसीबी टीम के साथ की बदतिमीजी ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज छोड़ी छाप ।
आला अफसरों की पहली बैठक में ही छोड़ी छाप, अफसरों को दिया दो टूक संदेश, कहा- 'मैं किसी पूर्वाग्रह को लेकर नहीं आया बैठक में, मैं बिलकुल नए सिरे से शुरू कर रहा हूं अपना काम, और इसलिए आप लोग भी नए सिरे से करो काम शुरू, मंथन कीजिए और विजन डॉक्यूमेंट तैयार कीजिए, कम से कम 25 साल की अवधि का विजन डॉक्यूमेंट बनाइये, मुख्यमंत्री की यह व्यवहारिक एवं दूरगामी सोच देख पूरी ब्यूरोक्रेसी प्रभावित, कई अफसरों को थी नई सरकार में Vendetta की आशंका, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्थिति साफ कर आज जीत लिया सभी अफसरों का दिल, और डरी हुई ब्यूरोक्रेसी ने अब ली चैन की सांस, अब राजस्थान की पूरी ब्यूरोक्रेसी खड़ी है भजनलाल शर्मा के पीछे, इस सारे घटनाक्रम पर एक राजनीतिक प्रेक्षक ने की टिप्पणी, कहा- 'सचमुच पहली बार के मुख्यमंत्री से नहीं थी ऐसी उम्मीद, Complete clarity और Clear decision making की उम्मीद, नए मुख्यमंत्रियों में आज भजनलाल ने पीछे छोड़ दिया छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को, इस मौके पर आज पूरे प्रदेश में हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ, मोदी की भजनलाल शर्मा के तौर पर Choice की तारीफ, इसके साथ ही भजनलाल शर्मा ने आज की एक नई शुरुआत, सरकार बदलने पर Vendetta Politics को खत्म करने की शुरूआत, प्रदेश की राजनीति में भजनलाल के इस फैसले के होंगे दूरगामी परिणाम।
भरतपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा ।
आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार हुई अनियंत्रित, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल, घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे मृतक और घायल, आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर नसवारा गांव के पास हुआ हादसा ।
भजनलाल शर्मा की सीएम बनने से पहले की खींची हुई फोटोनकली नोटों के जखीरे के साथ दो व्यापारी गिरफ्तार
खाजूवाला । ₹60000 की नकली नोट पुलिस ने किए बरामद, खाजूवाला के दो प्रतिष्ठित व्यापारियों को किया गिरफ्तार ।
खाजूवाला निवासी रामानंद पारीक से ₹36000 किए बरामद, वहीं व्यापारी रमेश चौधरी से किए 24000 रुपये के नकली नोट बरामद ।
मुखबिर की सूचना पर खाजूवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सघनता से पूछता जारी ।
खाजूवाला थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने की बड़ी कार्रवाई ।
भीलवाड़ा में SDM और तहसीलदार के रिश्वत मांगने का प्रकरण ।
भीलवाड़ा में SDM और तहसीलदार के रिश्वत मांगने का प्रकरण
ट्रैप की कार्रवाई की भनक लगने पर दोनों ने की परिवादी से मारपीट
साथ ही ACB की टीम से भी की अभद्रता
आरोपियों ने परिवादी का मोबाइल भी छीना
अब ACB करवा रही है नजदीकी थाने में एक और मुकदमा दर्ज
SDM महेश गगोरिया और तहसीलदार राहुल धाकड़ के खिलाफ ACB भी करेगी मुकदमा दर्ज
रिश्वत की डिमांड का करेगी मुकदमा दर्ज
वहीं नजदीकी पुलिस स्टेशन में ACB राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी करवा रही दर्ज
ACB के CI सहित टीम के साथ भी की गई मारपीट ।
- जयपुर ।दिनांक 17/12/2023 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक तस्वीर हो रही वायरल ।
कल जयपुर से दिल्ली जाते वक़्त की हैं तस्वीर, CM की विमान में काम करते हुए की तस्वीर वायरल, CM शर्मा विशेष विमान से गए हैं जयपुर से दिल्ली ।
सीएम ने रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह से राज्य मंत्रीमण्डल के विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की । जल्द ही राजस्थान के केबिनेट मंत्री मण्डल पर कमेटी निर्णय लेंगे ।
फलोदी के माननीय विधायक पब्बाराम विश्नोई ने जाम्बा का दौरा किया ।
फलोदी । गत कल पब्बाराम विश्नोई ने जाम्बा व आसपास के गांवो का दौरा किया । जाम्बा में Rtd. प्रधानाध्याक हजारीराम गिला की काकी के निधन पर शोक सभा में विधायक ने पहूंचकर परिवार को दुख सहन करने की सात्वना दी तथा इस मौके विधायक ने कहा कि परिवर्तन सरकार बनने पर विकास में गति मिलेगी तथा भ्रष्टाचार की मुहिम को जल्द खत्म करेंगे । विधायक ने यह भी बताया कि सरकार अब प्रदेश में अवैध बुचङ खानो को जल्दी बन्द करेगी तथा फलोदी के कुछ ग्राम पंचायतो के क्षैत्रो में लम्बे अन्तराल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2022 का पास हुआ फसल खराबे का मुआवजा, जल्द ही किसानों के खातों में क्लेम के रुपये जमा किये जायेंगे । पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के शिवाय कुछ भी विकास नही हुआ यहा तक कि मुआवजे का रुपया किसानो को नही मिलने से खेती करने में भी कई तरह की मुश्किले झेलनी पङी । लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं जिनके कारण किसानो, मजदूर वर्ग व गरीबो की योजनाओ का आगामी पांच वर्षो में लाभान्वित होंगे । विधायक विश्नोई ने बताया कि प्रदेश में सभी वर्गो को सीमानुसार सरकार से लाभ मिलेगा । सरकार ने ग्रामिण किसानो के लिये ऋण लेने के लिये बजट भी बढाया हैं । पिछली सरकार ने जिन जिन विभागो में भ्रष्टाचार किया उन सब की लाल डायरी का पाई पाई का हिसाब लिया जायेगा । दोषियों को जल्दी ही सलाखों के पिछे जाना पङेगा । दिनांक 17 दिसम्बर की शाम को जनता की जन सुनवाई सुनी ।
मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
पत्रकार ( वरिष्ठ ) : कविकान्त खत्री
www.jhalko.online
राजेन्द्र सिंह राठौङ ने बताया कि मुझे जयचन्दो ने हराया ।
यूट्यूब चैनल को प्लीज सब्सक्राईब किजिये । प्लीज प्लीज प्लीज ..... निचे दी गई लिंक को क्लिक करके प्लीज सब्सक्राईब किजिये । धन्यवाद ।www.youtube.com/c/jhalkojodhana
Jhalko News 24x7 News