Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

हत्या के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी:प्रशासन ने अतिक्रमण मानकर नोटिस किया जारी, जल्द होगी कार्रवाई ।।। 22 जनवरी को मंदिरों में होगा लाइव टेलीकास्ट:स्क्रीन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह दिखाएगी सरकार; रोशनी-विशेष श्रृंगार भी होगा ।।।



हत्या के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी:प्रशासन ने अतिक्रमण मानकर नोटिस किया जारी, जल्द होगी कार्रवाई

जोधपुर
प्रशासन की ओर से 11 जनवरी को एक आरोपी अनिल बिश्नोई के मकान पर बुल्डोजर चलाया गया था।
महिला की हत्या करने के दूसरे आरोपी के घर भी प्रशासन बुल्डोजर चलाने की तैयारी में है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया है। आरोपी का बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लाम्बा गांव में घर है।

इससे पहले प्रशासन ने 11 जनवरी को कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल विश्नोई के मकान पर बुल्डोजर चलाया था। सरकारी जमीन पर आरोपी ने पिछले 15 साल से कब्जा कर रखा था। इसकी वजह से रास्ता भी संकरा हो गया था। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ के बाद जेल भिजवाया था।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ के बाद जेल भिजवाया था।
नोटिस किया जारी
अब महिला की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी साहिल के भावी स्थित गांव के मकान को भी प्रशासन ने अतिक्रमण के दायरे में माना है। ऐसे में तहसील कार्यालय की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसकी पालना नहीं करने पर प्रशासन की ओर से जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

घर में घुसकर महिला को जान से मारा था
बता दें कि 23 दिसम्बर की रात को लाम्बा गांव में महेंद्र विश्नोई के घर में चोरी की नीयत से आरोपी अनिल विश्नोई व साहिल घुसे थे। यहां पर सो रही विवाहिता अंजु ने आरोपी अनिल को देख दिया। पहचान सामने आने के डर से आरोपियों ने बेरहमी से वार करते हुए चाकु से हमला कर अंजु को मौत के घाट उतार दिया। वहीं 12 साल की जेठुती खुशी व 1 साल की बेटी काव्या पर भी हमला किया था।

22 जनवरी को मंदिरों में होगा लाइव टेलीकास्ट:स्क्रीन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह दिखाएगी सरकार; रोशनी-विशेष श्रृंगार भी होगा ।

जयपुर । प्रदेश के सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दियाया जाएगा।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देशभर में मनाया जाएगा। राजस्थान में सरकार ने इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मंदिरों में विशेष आयोजन करने का फैसला किया है। देवस्थान विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने जिले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था करें।

विभाग के उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेशों में बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष सजावट, रोशनी और विशेष पूजा-श्रृंगार करवाया जाएगा। इस मौके पर हर मंदिर में एक स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाए।

इसके अलावा हर मंदिर में सत्संग या सुंदरकांड अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाए और मंदिर में विशेष आरती के बाद प्रसाद का वितरण करवाया जाए।

निजी मंदिरों में निकायों और पंचायतों को व्यवस्था करने के निर्देश
शहरों में पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को निजी मंदिरों में ये व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जबकि जिला मुख्यालय पर बने राजकीय मंदिरों में देवस्थान विभाग और बड़े निजी मंदिरों में उपखंड अधिकारी या कलेक्टर स्तर पर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं।

मंदिरों में दीप जलाकर रोशनी करें
आदेश में मंदिरों में दीप जलाकर रोशनी करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए हो सके तो गोबर के बने दीप या मिट्‌टी के दीपों का उपयोग किया जाए। इसके अलावा मंदिरों में विशेष साफ-सफाई करवाने और मंदिरों के मुख्य गेट और उसके आसपास के एरिया में बैनर-होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु यहां आकर उस दिन इस आयोजन में शामिल हो सके।


बड़ी खबर । राजस्थान पुलिस के एडीजी अनिल पालीवाल पहुँचे बाप ।
बाप में सीमाजन कल्याण समिति फलोदी के जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री की माता प्रेमीदेवी के निधन पर आयोजित शोक सभा में पालीवाल ने की शिरकत ।
शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस ।
इस दौरान पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, आरएसएस बाप खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, एसआई सुरेश पालीवाल, प्रधानाचार्य मांगीलाल कुमावत, भाजपा नेता ओमप्रकाश राठी, मोती राजा पालीवाल, पीडी राजपुरोहित, मुकेश पालीवाल आदि साथ थे ।
रिपोर्ट by कविकान्त खत्री
पत्रकार दैनिक नवज्योति बाप
8209594882

श्री गंगानगर । लोहड़ी धमाका लॉटरी को लेकर हुआ विवाद
बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाने का किया घेराव, लॉटरी के ड्रॉ के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप, गौशाला के नाम पर टिकटें बेचने के लगाए आरोप, पंजाब के युवकों द्वारा बेची गई थी लॉटरी की टिकटें ।

विधानसभा सत्र से पहले विधायकों को फ्लैट आवंटित हो जाएंगे।
शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलाना पहली प्राथमिकता-देवनानी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए उन्होंने 19 जनवरी को सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। उन्होंने कहा कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलता है तो जनहित से जुड़े मुद्दों पर बहस भी होती है। यह सही है कि मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि भाजपा की है। लेकिन विधानसभा में मेरे लिए सभी विधायक समान है। मैं चाहता हंू कि हर प्रस्ताव पर स्वस्थ बहस हो। पहली बार निर्वाचित हुए विधायकों के लिए 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी रखा गया है। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधायी कार्यों की जानकारी देंगे। आम लोगों के लिए विधानसभा का टीवी चैनल शुरू करने पर भी विमर्श हो रहा है। देवनानी ने कहा कि वे विपक्ष के विधायकों को बोलने का पूरा अवसर देंगे। उनका यह भी प्रयास होगा कि सरकार के मंत्री विधायकों के सवालों के जवाब स्पष्टता के साथ दें।
 
फ्लैटों का आवंटन:
देवनानी ने बताया कि विधायकों को फ्लैट और मंत्रियों को बंगले आवंटित करने के लिए उन्होंने विधायक पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जो कमेटी गठित की थी उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर 19 जनवरी से पहले आवंटन कर दिया जाएगा ताकि जब विधानसभा का सत्र शुरू हो तो विधायक अपने अपने आवास में रह सके। देवनानी ने बताया कि विधानसभा भवन के सामने ही विधायकों के लिए चार कमरों वाला सुसज्जित आवास बनाए गए हैं। इन इमारतों में ही फ्लैट बनाए गए है। इससे विधायकों को विधानसभा में आने जाने में परेशानी भी नहीं होगी। यह पहला अवसर होगा, जब नवनिर्मित फ्लैटों में 160 विधायक रह सकेंगे। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते सिविल लाइन में मंत्रियों वाले बंगले आवंटित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार सचिन पायलट को भी मंत्री वाला बंगला आवंटित किया गया है।

बारा में शिक्षक दम्पति विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग के स्थान पर कई सालों से पड़ा रहे थे डमी शिक्षक ।
मामले में अब CBEO निलंबित ।
बारा सदर थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान मिले थे तीन डमी शिक्षक ।
शिक्षा विभाग ने स्कूल की शिक्षिका और गर्ग दम्पति समेत PEEO को पहले ही कर दिया सस्पेंड ।
गर्ग दम्पति एक माह गुजरने के बाद भी नहीं मिले पुलिस को ।
बारा राजपुरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल का हैं मामला 

जयपुर । एक्शन में आबकारी विभाग 
आज से प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत
31 जनवरी तक विशेष अभियान 
विशेष निरोधात्मक अभियान के नाम से शूरू  हुआ ऑपरेशन
तमाम आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर फील्ड में
बाहरी राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी पर लगाम कसने की कवायद
शराब की दुकानों, रेस्टोरेंट, बार ढाबों पर भी आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान
सभी टोल नाकों पर सघन निगरानी शुरू
सभी जिला एसपी और जिला कलेक्टर भी मुहिम में शामिल 
पुलिस से समन्वय बिठाकर तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई
परिवहन हो रहे स्प्रिट टैंकरो की सील चेकिंग 
MRP पर बेचे जाने वाली शराब और ब्रांड होलोग्राम पर भी नजर 
आबकारी आयुक्त ओम कसेरा के निर्देशन में चल रहा है टास्क ।

बालोतरा । जिले में NDPS की बड़ी कार्रवाई की सूचना 
बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद करने की सूचना, हालांकि पुलिस के आलाधिकारी अभी तक नहीं कर रहे कार्रवाई की पुष्टि, कुछ आरोपियों को पकड़ने की है सूचना ।

सिणधरी: (बालोतरा)
बाड़मेर- सिणधरी सड़क मार्ग पर  सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, हादसे में चालक का‌ सर धड़ से हुआ अलग, स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला 
पुंछ में आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की, पुंछ की कृष्णा घाटी में सेना का सर्च ऑपरेशन ।

भारतीय वायु सेना के लापता विमान का मलबा मिला
पौने 8 साल बाद मिला लापता विमान का मलबा, पौने 8 साल पहले लापता हुआ था एएन-32 विमान, भारतीय वायु सेना की फ्लाइट में 29 कर्मी थे सवार ।

जयपुर । प्रदेश के गैस वितरकों ने लगाए कंपनियों पर आरोप ।
गैस रबर टियूब बेचने और अनिवार्य जांच के लिए दबाव बनाने का आरोप, विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के दौरान हो रहा खेल, शिविर में केवाईसी करवाने वाले उपभोक्ता पर डलवाया जा रहा दबाव, उपभोक्ता से 236 रुपए चार्ज लेने की जबरदस्ती, गैस कंपनियों के अधिकारी पेनल्टी का दिखा रहे डर ।

रेफरेंस के लिए अब परिजनों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर:ऑनलाइन होगी सुविधा, एसीएस ने 3 दिन में सुविधा शुरू करने के दिए निर्देश

जयपुर । जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अब रेफरेंस के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये काम अब ऑनलाइन ही होगा, ताकि मरीज को एक ही जगह भर्ती रहने पर दूसरे डिपार्टमेंट के डॉक्टर की सलाह और ट्रीटमेंट मिल सके। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में ये सुविधा तीन दिन में शुरू करने के निर्देश दिए।

दरअसल, अभी मरीजों को रेफरेंस किए गए मामले में एंट्री और डॉक्टर की सलाह के लिए डिपार्टमेंट या एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में चक्कर काटना पड़ता है। दूर-दराज से आए मरीज या जो पढ़े-लिखे कम हैं, उनको रेफरेंस करवाने में बड़ी समस्या आती है। इस तकलीफ को देखते हुए एसीएस ने इस सुविधा को ऑनलाइन करने और तीन दिन में शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

अगर कोई मरीज जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के वार्ड में भर्ती हैं और उस मरीज के पेट, लिवर, गुर्दे या दूसरी कोई समस्या आती है, तो वार्ड का डॉक्टर उस मरीज की तमाम जांचें और ट्रीटमेंट फाइल उस बीमारी से संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भिजवाता है। ये फाइल मरीज के परिजन लेकर उस स्पेशलिस्ट डॉक्टर की यूनिट में जाते है और वहां इलाज के संबंध में परामर्श लेकर आते हैं। अब यह सुविधा ऑनलाइन होने के बाद परिजनों को इस तरह की फाइल को लाने-ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

व्यवहार में सुधार के दिए निर्देश
शनिवार को हॉस्पिटल पहुंची एसीएस ने बैठक के दौरान डॉक्टर्स को मरीजों और उसने परिजनों के प्रति व्यवहार नरम रखने और मरीजों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। एसीएस ने कहा कि यहां कई मरीज और उनके परिजन गांव-देहात से आते हैं, जो कम पढ़े-लिखे होते हैं। ऐसे में उन लोगों से अच्छा व्यवहार करके उनकी मदद करने का प्रयास करें।

सीसीटीवी कैमरों बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था करें मजबूत
एसीएस ने अस्पताल में आए दिन होती चोरी, मारपीट या अन्य घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही इन सब पर बारीकी से और हर एक जगह नजर रखने के लिए पूरे परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूदा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और पुराने कैमरों की क्वालिटी सुधारने के लिए कहा।

मैन पावर उपलब्ध कराने के लिए भेजें प्रस्ताव
बैठक में डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्पिटल के अलग-अलग विभागों में जांच और इलाज के कई महंगे उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन मैन पावर की कमी के कारण उनका पूरा उपयोग नहीं हो रहा। इस कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। इस पर एसीएस ने आवश्यकता के अनुसार मैन पावर उपलब्ध करवाने के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।

                            देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. मल्लिकार्जुन खरगे बन सकते हैं I.N.D.I.A. के अध्यक्ष! नीतीश कुमार के इनकार पर शुरू हुई चर्चा- सूत्रों का दावा
2. कांग्रेस से ही बने इंडिया गठबंधन का संयोजक', नीतीश कुमार बोले- मेरी दिलचस्पी किसी पद में नहीं
3. UP से गंगासागर जा रहे 3 साधुओं पर भीड़ ने किया हमला, अनुराग ठाकुर बोले - ममता सरकार ने बिगाड़ा माहौल
4. बंगाल में साधुओं की पिटाई पर राजनीति तेज, BJP का TMC पर निशाना, आचार्य सत्येन्द्र दास बोले- ममता का नाम मुमताज
5. विपक्ष के पास मुद्दा ही नहीं',जेपी नड्डा बोले- वोट बैंक की राजनीति के लिए ये लोग देश को जातियों में बांट रहे
6. 'PM मोदी ने बदली भारतीय राजनीति की संस्कृति', नमो नवमतदाता सम्मेलन में जेपी नड्डा बोले- विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं<<+D®2>>
7. कांग्रेस को राम नहीं, बाबर से प्यार',असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले- गांधी परिवार सबसे पहले बाबर को करेगा दंडवत प्रणाम
8. शराब घोटाले में ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
9. मध्यप्रदेश:सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस की वर्दी पहनकर घुसा शराबी युवक, लड़कियों से की बदतमीजी
10. प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोदावरी के तट पर आरती करेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- देशभक्त हूं, अंधभक्त नहींं
11. सचिन तेंदुलकर को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, हजारों कैमरों की निगाहों में रामनगरी
12. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्य के न जाने की बात झूठी, कुछ शंकराचार्य जाएंगे अयोध्या', बोले बाबा रामदेव ।
13. मुंबई से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट की बांग्लादेश में लैंडिंग, कोहरे से फ्लाइट ढाका डायवर्ट हुई; 178 पैसेंजर्स 12 घंटे विमान में ही बैठे रहे।


जनकल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को मिले लाभ -मास्टर पब्बाराम विश्नोई
विश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मिला प्रतिनिधि मण्डल

विवेकानन्द जयन्ति पर कैरियर कॉउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन ।

लोकेश पङिहार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप के निर्देशन में विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी ।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित ।
अनिल कुमार खत्री ने गौसेवार्थ राशि भेंट कर मनाया जन्मदिवस
बाप के बङे मदरसे में दीनी व तअलिमी कार्यक्रम आज
जयपुर । मोबाइल यूजर्स के लिए केन्द्र और TRAI की नई पहल
कॉल करने वाले का नाम, फोटो दिखेगी मोबाइल स्क्रीन पर, कॉलिंग के दौरान अपनी पहचान नहीं छिपा पाएगा कॉलर, मोबाइल के माध्यम से होने वाले बैंक फ्राड जैसी घटनाओं पर लगेगा अंकुश, गौरतलब है कि इन दिनों फ्राड का नया जरिया बन रही मोबाइल कोलिंग, केंद्र सरकार की मोबाइल नंबर केवाईसी शुरू करने की तैयारी, सिम कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर दो प्रकार से होगी केवाईसी

कविकान्त खत्री ( वरिष्ठ पत्रकार )
सियाराम विश्नोई ( मीडिया रिपोर्टर )
झलको.ऑनलाईन ( झलको न्यूज )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31