Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

पुलिस ने 10 किलो डोडा पोस्त के साथ युवक को गिरफ्तार किया ।।। मोदी तीसरी बार PM बनेंगे तो हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे: अनुराग ठाकुर ।।। प्रेम प्रसंग के चलते बीए फर्स्ट ईयर की युवती का हुआ था मर्डर ।।। व्हाट्सएप कॉल कर साइबर ठगों ने बुजुर्ग के खाते से निकाली लाखों की राशि ।।।


                       देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. मोदी का नासिक में जल अनुष्ठान, पूजा की, कालाराम मंदिर में भजन भी गाए; इससे पहले पीएम ने डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया
2. 22 जनवरी को सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए', युवा महोत्सव से पीएम मोदी का आह्वान

3. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है

4. ये वीरभूमि, तपोभूमि...महाराष्ट्र में रहा 'रामकाल', 2024 की बिसात बिछा बोले पीएम मोदी, धार्मिक स्थलों की सफाई की अपील भी की

5. सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह, जमीनी हकीकत से बहुत दूर’, राहुल गांधी का बीजेपी पर वार

6. राहुल गांधी ने आगे कहा कि अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए मेरे साथ करोड़ों युवा 'न्याय योद्धा' स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा से प्रेरणा ले कर, न्याय का हक मिलने तक, इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं. सत्य जीतेगा, न्याय होगा!  बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी.

7. मोदी तीसरी बार PM बनेंगे तो हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे: अनुराग ठाकुर

8. 700 शवों का पोस्टमार्टम करने वाली संतोषी को मिला राम मंदिर का आमंत्रण, पत्र देख आंखों से छलक पड़े आंसू

9. आईटी शेयरों में खरीदारी के बदौलत भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स-निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर हुआ क्लोज

10. राजस्थान समेत 4 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट, सीकर में 0° पारा; उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी संभव, कोहरे के चलते दिल्ली में 39 ट्रेनें लेट ।

🔸 आतंकी हाफिज सईद के करीबी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत, 7 महीने बाद UN ने की पुष्टि ।

🔸एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज:फिल्म अन्नापूर्णी में भगवान राम का अपमान करने का आरोप, विरोध के बाद नेटफ्लिक्स ने प्लेटफॉर्म से मूवी हटाई

🔸महिला CEO के कमरे से पुलिस को नोट मिला:इसमें लिखा- पति मेरे बेटे से मिले, ये बर्दाश्त नहीं; आज पुलिस मर्डर सीन रिक्रिएट करेगी

🔸मुंबई में देश का सबसे लंबा समुद्री पुल:लंबाई 21.8 किलोमीटर, चौड़ाई 27 मीटर; 22 हजार करोड़ रुपय में तैयार हुआ

🔸मुंबई कनेक्टिविटी में मील का पत्थर… दो घंटे की जगह 20 मिनट में सफर,अटल सेतु का उद्घाटन आज मोदी करेंगे 

🔸कांग्रेस के न्योता ठुकराने पर असम CM का बयान:कहा- अयोध्या जाकर पाप धोने का मौका गंवाया, नेहरू भी सोमनाथ नहीं गए थे

🔸पंकज त्रिपाठी का EC के नेशनल आइकन पद से इस्तीफा:चुनाव आयोग बोला- अपनी इच्छा से रिजाइन किया, साल 2022 में नियुक्त हुए थे

🔸सीट शेयरिंग को लेकर AAP-कांग्रेस की अहम बैठक आज

🔸जम्मू-कश्मीर: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचीं पूर्व CM

🔸 हिमाचल प्रदेश: स्कूलों में अब क्रीम, पाउडर, नेलपॉलिश और मिनीस्कर्ट बैन, छात्राओं को बनानी होगी दो चोटी

🔸एनआईए का खौफनाक खुलासा, गैंगेस्टर लारेंस विश्नोई ने मिलाया आतंकी संगठन से हाथ, 32 ठिकानों पर छापेमारी में हथियार बरामद

🔸सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, जब AMU राष्ट्रीय महत्व का संस्थान तो अल्पसंख्यक दर्जे के क्या मायने?

🔸 62 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय, पासपोर्ट की बढ़ी ताकत*

🔸दिल्ली, यूपी, बिहार समेत 16 राज्यों में कोहरे का अलर्ट:उत्तराखंड में पाला पड़ेगा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश की संभावना

🔹IND vs AFG T20: शिवम दुबे के ऑलराउंड शो से जीता भारत, पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया ।

         आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!

केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह से विश्नोई प्रतिनिधि मण्डल ने विश्नोई आरक्षण को लेकर चर्चा की गई ।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से आज केंद्र में बिश्नोई जाती को आरक्षण देने को लेकर बहुत ही विस्तृत चर्चा हुई। माननीय अमित शाह जी का सकारात्मक जवाब और इतने धैर्य से हमारी बात को सुनने के लिए संपूर्ण बिश्नोई समाज की और से दिल से आभार। 
लालासर साथरी के महंत संत स्वामी सच्चिदानंद जी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुडिया जी, पूर्व सांसद श्री जसवंत सिंह बिश्नोई जी भी साथ रहे। श्री अमित शाह जी सधभावना यात्रा के बारे में सुनकर काफ़ी प्रसन्न हुए। माननीय मंत्री जी को मार्च माह में आने वाले मुक़ाम मेले पर बतौर मुख्यअतिथि के रूप में आकर हमें आशीर्वाद देने की प्रार्थना भी की।
बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही शुरू होंगी हवाई सेवा - अर्जुनराम मेघवाल ।
बीकानेर में बसंत विजय नौलखा परिवार द्वारा हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह ।

बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति बसंत विजय नौलखा की ओर से जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रिद्धि सिद्धि भवन में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उद्यमियों से संवाद किया और क्षेत्र में कई संभावनाओं पर बात करते हुए चर्चा की।
समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़कर चहुंमुखी विकास की बात कही। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की बात कही।
वहीं उद्योग क्षेत्र में भी केन्द्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर भी संवाद किया गया। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर के उद्यमियों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नौलखा जी का आभार व्यक्त किया। मंत्री गोदारा ने सरकार द्वारा उद्योग क्षेत्र में बीकानेर के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

समारोह में बसंत नौलखा, विजय नौलखा परिवार की ओर से केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का सम्मान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में बीकानेर के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, उद्योगपति, चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, अशोक सुराणा, प्रकाश पुगलिया, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, गुमानसिंह राजपुरोहित, चम्पालाल गेधर, जयचंदलाल डागा, दमजी झंवर, विजय कोचर, विनोद बाफना, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, जयनारायण गोयल, विनोद गोयल, मनमोहन कल्याणी, नरेन्द्र सुराणा, चम्पकमल सुराणा, नरेश सुराणा, निर्मल धारीवाल, नारायण चोपड़ा, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. पिन्टू नाहटा, डॉ. संगीता जैन, भीखमचंद सुराणा, ईश्वरचंद बोथरा, अशोक बोथरा, इंदरचंद सेठिया, शांतिलाल सेठिया, अभय बोथरा, प्रेम बोथरा, अनिल सेठिया, सम्पत जैन, रवि पुगलिया, विनय डागा, अमित डागा, मनोज दस्सानी, कन्हैयालाल सेठिया, मनीष सेठिया, धनपतराय बाफना, संजय बाफना, प्रवीण राय मालू, श्याम सोनी, पुखराज चौपड़ा, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, जयकिशन अग्रवाल, पारस डागा, विजय चांडक, अशोक गहलोत, राजकुमार पचीसिया, जगमोहन मोदी, महावीर दफ्तरी, कुंदन मल बोहरा, विकास पारख, विजय बांठिया, अशोक बांठिया, रमेश स्वामी, सावन पारीक सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का नौलखा परिवार के बसंत, चंद्रप्रकाश, विजय, संदीप, रतन, पंकज, भरत, प्रशांत नौलखा ने अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

मंत्री से बुजुर्ग ने कहा- मेरी जेब कट गई:बोले-पुलिस के पास जाओ, मैं फोन करता हूं; अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे विश्नोई

बाड़मेर
राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्री लगातार एक्शन मोड पर नजर आ रहे है। गुड़ामालानी विधायक राज्य मंत्री केके विश्नोई ने गुरुवार को अचानक बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल पहुंच गए। हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एक बुजुर्ग ने मंत्री से शिकायत की हॉस्पिटल में मेरी जेब कट गई। 20 हजार रुपए ले गए। इस पर मंत्री ने कहा पुलिस के पास जाओ मैं फोन करता हूं। सीसीटीवी चैक करके जल्द चोर को पकड़ने को कहा है। मंत्री ने मीडिया से कहा कि हॉस्पिटल में जैसी जरूरत होगी उसके अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा। वहीं कानून व्यवस्था के सुधार को लेकर एसपी से मुलाकात की है।

दरअसल, राजस्थान में मंत्री बनने के बाद मंत्री अपने-अपने जिले और क्षेत्र के दौरे पर है। गुरुवार को राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार गुड़ामालानी विधायक बाड़मेर पहुंचे। सर्किट हाउस में राज्य मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के घर पर पहुंचे। वहां पर मुलाकात के दौरान जिले में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहां से अचानक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंच गए। वहां पर इमरजेंसी, पर्ची काउटंर, वार्डो का निरीक्षण किया। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की।

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विश्नोई से बुजुर्ग ने जेब कटने की शिकायत की।
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विश्नोई से बुजुर्ग ने जेब कटने की शिकायत की।
मंत्री से बुजुर्ग बोला मेरी जेब कट गई,

निरीक्षण के दौरान एक बुजुर्ग मंत्री के पास पहुंचा कहने लगा कि मैं पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़ा था हॉस्पिटल में मेरी जेब का दी। करीब 20 हजार रुपए ले गए। इसके बाद बुजुर्ग मरीज ने मंत्री के के विश्नोई से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब अस्पताल में पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़ा था उसे दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से पर्स चोरी हो गया। इसके बाद मंत्री केके विश्नोई ने पीड़ित बुजुर्ग को कहा कि आप पुलिस के पास जाओ वह आपकी कार्रवाई करेगी मैं पुलिस को फोन करता हूं। पीएमओ को कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने व हॉस्पिटल सुरक्षा बढ़ाने को कहा। सीसीटीवी फुटेज देखेगें।

मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर बोला हमला

मंत्री केके विश्नोई मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है। पीएमओ के साथ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को देखा ठीक पाई गई है। हॉस्पिटल में जो आवश्यकता है होगी उन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। उन्होंने एसपी के साथ बैठक कर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। मंत्री ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में कानून व्यवस्थाओं को लेकर कई सारी समस्याएं थी। जिसको लेकर एसपी के साथ मीटिंग कर उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा की है।

गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जानी समस्याएं
रणनीति बनाकर किया जाएगा विकास- गोदारा
बीकानेर 11 जनवरी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जनसमस्याएं जानी तथा आमजन से संवाद किया।
श्री गोदारा ने जैतपुर, नोहड़ा चक, राइका चक, ढाणी छिपलाई, साबनिया, मिठडिया, अर्जुनसर, चक जोहड़, फूलेजी, खानीसर, रामसरा, चक असरासर, असरासर, जसवंतसर सहित विभिन्न गांव में जनसभाएं भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क, पानी, बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के संबंध में रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है इस आधार पर प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएंगे।

राशन डीलरों की समस्याएं भी सुनीं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ लूणकरनसर के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। संघ की ओर से विभिन्न समस्याओं के संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में सहीराम बिश्नोई, गंगाराम छींपा, दौलतराम देदड़, रामदयाल कूकणा, सुखराम डूडी, लालचंद प्रजापत, आसूराम स्वामी, उमाशंकर पुरोहित, कैलाशचन्द्र, राधेश्याम सारस्वत, जेठाराम सोलंकी, जैतपुर सरपंच मीरां शर्मा, प्रभुराम गोदारा, भंवरलाल गोदारा, भागीरथ सारण, पनाराम गुलेरिया व जालूराम गोदारा  समेत लोग मौजूद रहे।
श्री गोदारा का विभिन्न स्थानों पर सम्मान और अभिनंदन भी किया गया।

प्रेम प्रसंग के चलते बीए फर्स्ट ईयर की युवती का हुआ था मर्डर ।
शंभूगढ़ पुलिस ने 6 घंटे में मामले का किया खुलासा ।
शंभूगढ़ पुलिस ने नामजद आरोपी सहित सहयोगी को किया डिटेन ।
प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते धारदार हत्यार से कि निर्मम हत्या ।
पुलिस ने मोटरास गांव के दो युवकों को किया डिटेल ।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC नेताओं पर ED की छापेमारी ।
कथित नगर निगम भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कोलकाता में कई जगह छापेमारी की है. ममता सरकार में मंत्री सुजीत बसु और टीएमसी नेता तापस रॉय के यहां भी छापेमारी हुई है ।

बीकानेर. । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को आयेंगे बीकानेर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को आयेंगे बीकानेर
खाजूवाला के भानीपूरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का करेंगे अवलोकन 
साथ ही संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की लेंगे बैठक 
साथ ही भाजपा संगठन की बैठक लेने का कार्यक्रम 
देहात भाजपा ज़िलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह ।

पश्चिमी बंगाल ।पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर ED का छापा
पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर ED का छापा, मंत्री सुजीत बोस के ठिकानों पर ED का छापा, नौकरी घोटाले में सुजीत बोस के ठिकानों पर छापेमारी ।

लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत
यूएन ने की अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत की पुष्टि, पाक के मुरीदके में आया था हार्ट अटैक, हाफिज के बाद दूसरे नंबर पर था भुट्टावी, भुट्टावी ने की थी मुंबई हमले की साजिश, आतंकियों को तैयार करता था अब्दुल सलाम भुट्टावी ।

100 अरब हस्तलिखित श्री राम नाम मंत्र पुस्तकों की परिक्रमा के शुभारंभ पर निम्बार्क पीठ के आचार्य श्री श्याम शरण महाराज और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती की गरिमामय उपस्थिति।
अजमेर के आजाद पार्क में 14 जनवरी को होगा भव्य धार्मिक समारोह।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में अजमेर में 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम मंत्र पुस्तकों की परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर के आजाद पार्क में इस कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जनवरी को प्रात: साढ़े 11 बजे आजाद पार्क में होगा। इस अवसर पर निम्बार्क पीठ के आचार्य श्याम शरण महाराज और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। परिक्रमा महोत्सव समिति के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सुनील दत्त जैन, उमेश गर्ग, शशि प्रकाश इंदौरिया, सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम श्री राम नाम धन संग्रह बैंक और विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। परिक्रमा का समापन समारोह 22 जनवरी को होगा। 9 दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रदेश के साधु संत और गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। श्रद्धालु प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक सौ अरब हस्तलिखित राम नाम मंत्र पुस्तकों की परिक्रमा कर सकते हैं। श्रद्धालु आसानी से परिक्रमा कर सके इसके लिए आजाद पार्क में सुगम परिक्रमा मार्ग बनाया गया है। श्रद्धालु आसानी से चारों तरफ परिक्रमा  लगा सकेंगे। परिक्रमा में महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह और उमंग का माहौल है तब यह धार्मिक कार्यक्रम भी अजमेर वासियों के उत्साह को और बढ़ाएगा। इस धार्मिक आयोजन की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 9829070059 पर कंवल प्रकाश किशनानी और 9829793705 पर उमेश गर्ग से ली जा सकती है।
 
स्वामी प्रज्ञानानंद जी का अजमेर प्रवास:
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज 14 जनवरी को एक दिवसीय अजमेर प्रवास पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार स्वामी प्रज्ञानानंद जी प्रातः साढ़े ग्यारह बजे जयपुर से सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचेंगे और जिला परिषद कार्यालय के सामने स्थित समाजसेवी अमित ढाणी के निवास पर उनके परिजन को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद स्वामीजी आजाद पार्क स्थित समारोह में भाग लेंगे तथा दोपहर दो बजे गंज घाटी स्थित जगदीशपुरी के मंदिर में आयोजित एक धार्मिक समारोह में भाग लेंगे। स्वामी जी यहां श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रवचन भी देंगे। इसके बाद स्वामीजी का पुन: जयपुर जाने का कार्यक्रम है। स्वामी जी के अजमेर प्रवास की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414004757 पर समाजसेवी विष्णु चौधरी से ली जा सकती है। चौधरी ने कहा कि जो भी धर्म प्रेमी स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है वह जगदीशपुरी मंदिर के कार्यक्रम में आ सकता है।

अजमेर में जिन भाजपा नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला,  वे अब लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
कांग्रेस में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी की सबसे मजबूत दावेदारी।
निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण महाराज के नाम पर मंथन और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच अब भाजपा के उन नेताओं ने भी दावेदारी जता दी है, जिन्होंने गत विधानसभा चुनाव में अपने अपने प्रभाव वाले क्षेत्र से टिकट मांगा था। हालांकि मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी ने भी एक बार फिर से दावेदारी जताई है। इस दावेदारी के मद्देनजर ही चौधरी की पूरे संसदीय क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। यह बात अलग है कि हाल ही के विधानसभा चुनाव में चौधरी को किशनगढ़  से हार का सामना करना पड़ा। अजमेर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सिर्फ किशनगढ़ में भाजपा को हार का सामना करना पड़ता।

चेतन चौधरी:
विधानसभा के चुनाव में किशनगढ़ से अजमेर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चेतन चौधरी ने टिकट मांगा था, लेकिन सांसद भागीरथ चौधरी की उम्मीदवारी के चलते चेतन चौधरी को टिकट नहीं मिल सका। लेकिन अब चौधरी ने लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जता दी है। चौधरी का कहना है कि भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जिले भर के किसानों के हितों में कार्य किया। जिले में चने और मूंग की सबसे ज्यादा खरीदारी किशनगढ़ स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से होती है। गत वर्ष वे इस समिति के अध्यक्ष भी बने। यह चुनाव संघर्ष पूर्ण था, लेकिन फिर भी किसानों ने उनके पक्ष में मत दिया। आजादी के  बाद इतिहास में यह पहला अवसर रहा, जब इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष कोई भाजपा नेता बना। किसानों के हितों के लिए कार्य करने के कारण ही चेतन चौधरी को राष्ट्रीय सहकारिता नीति बनाने वाली समिति में भी शामिल किया गया है। यानी चौधरी के सुझावों पर ही देश की नई सहकारिता नीति बनेगी। चौधरी का कहना है कि आरजीबी (इफको) के निदेशक के पद पर रहते हुए भी उन्होंने किसानों के हित में उल्लेखनीय काम किया है। यही वजह रही कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें सम्मानित किया है। चौधरी का कहना है कि वे भाजपा संगठन में भी लगातार सक्रिय हैं। गत वर्ष भाजपा की जन आक्रोश रैली में उन्हें जयपुर स्थित सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया गया। जाट समुदाय ही नहीं बल्कि जिले भर में उनकी किसान नेता के रूप में प्रभावी पहचान है। उन्होंने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र भाजपा के लिए सुरक्षित क्षेत्र है। इसलिए उन जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। गत बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को चार लाख मतों से बढ़त मिली थी। यदि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो जीत का अंतर और बढ़ जाएगा। चेतन चौधरी की ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9636438423 पर ली जा सकती है।
 
प्रो.बीपी सारस्वत:
अजमेर देहात भाजपा के छह वर्ष तक अध्यक्ष रहे प्रो. बीपी सारस्वत ने भी विधानसभा चुनाव में केकड़ी से टिकट मांगा था, लेकिन तब उन्हें सफलता नहीं मिली। अब प्रो. सारस्वत ने लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर से अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। सारस्वत का कहना है कि वे लंबे समय से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने हमेशा निष्ठा के साथ पार्टी का काम किया है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे पूरा किया। एमडीएस यूनिवर्सिटी में रहते हुए उन्होंने अनेक वर्षों तक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं भी करवाई हैं। उन्होंने माना कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा मतदाताओं के सामने होगा, ऐसे में उन जैसे भाजपा कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। सारस्वत ने इस बात पर खुशी जताई की विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार ने नए चेहरों को आगे लाया गया है। पहली बार के भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। सारस्वत ने कहा कि जिस प्रकार सरकार बनाने में नए चेहरों को तवज्जो दी है, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए। सारस्वत की ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9414007655 पर ली जा सकती है।
 
सरिता गैना:
विधानसभा चुनाव में श्रीमती सरिता गैना ने नसीराबाद से दावेदारी प्रस्तुत की थी, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक रामस्वरूप लांबा को ही टिकट दिया। यही वजह है कि अब सरिता गैना ने लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। सरिता गैना का कहना है कि वे अजमेर की जिला प्रमुख रह चुकी हैं, इसलिए पूरे संसदीय क्षेत्र में उनका आम लोगों से संपर्क है। गैना ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी उसे पूर्ण वफादारी के साथ निभाया है। पार्टी के कार्यक्रमों में महिलाओं की प्रभावी उपस्थिति में भी उनकी भूमिका रहती है। अब जब महिलाओं को आरक्षण देने का कानून बन गया है तब उन्हें अजमेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे का अवसर मिलना चाहिए। श्रीमती गैना की ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9414667333 पर ली जा सकती है।
 
कांग्रेस में चौधरी की दावेदारी:
कांग्रेस में अजमेर के डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने मजबूत दावेदारी जताई है। हालांकि अभी कांग्रेस के किसी अन्य नेता ने खुलकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की है। लेकिन चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क स्थापित किया है। चौधरी का कहना है कि वे पिछले 25 वर्षों से डेयरी के अध्यक्ष है। इस नाते उनका गांव गांव में परिचय है। वे लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। चौधरी का कहना है कि यदि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो कांग्रेस की जीत तय है। भले ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को 8 से 7 क्षेत्रों में जीत मिली हो। चौधरी ने कहा कि यदि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवारों के वोट मिलाकर देखे जाए तो भाजपा के वोटों से ज्यादा हैं। चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने दस हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं वे उनके संपर्क में है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को बगावत का सामना करना पड़ा, इसका फायदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। डेयरी अध्यक्ष चौधरी की ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9414004111 पर ली जा सकती है।

किसी भी शंकराचार्य ने अयोध्या में मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया।
कांग्रेस फंसी तो शंकराचार्यों की आड़ ले रही है। धर्म गुरु तो श्रद्धालु ही बनाते हैं।
धर्म गुुरुओं में विचारों का मतभेद, यही तो सनातन धर्म की महानता है।
सब जानते हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही श्रीमती सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीन रंजन चौधरी को भी मिला था, लेकिन इन तीनों ने समारोह का निमंत्रण पत्र ठुकरा दिया। इस पर जब देश भर में कांग्रेस की आलोचना होने लगी तो कांग्रेस के नेता अब शंकराचार्यों की आड़ ले रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि चारों शंकराचार्यों ने भी समारोह में शामिल होने से इंकार किया है। सवाल उठता है कि कांग्रेस को शंकराचार्यों की आड़ लेनी थी तो निमंत्रण ठुकराने के समय ही शंकराचार्यों का उल्लेख करना चाहिए था। जहां तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्यों के उपस्थित नहीं रहने का सवाल है तो मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से किसी भी शंकराचार्यों को आमंत्रित नहीं किया गया है। शंकराचार्यों ने स्वयं माना है कि उन्हें ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण नहीं मिला है। लेकिन किसी भी शंकराचार्य ने अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर का विरोध नहीं किया है। निजी कारणों से एक-दो शंकराचार्यों के बीच विचारों का मतभेद हो सकता है, लेकिन सभी शंकराचार्य इस बात से खुश है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हुआ है। एक शंकराचार्य ने तो स्पष्ट कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा ने देश में हिंदुओं में जागरूकता लाने का काम किया है। सनातन धर्म में शंकराचार्यों का विशेष स्थान है। लेकिन यह भी सही है कि किसी भी व्यक्ति को धर्मगुरु श्रद्धालु ही बनाते हैं। आज सनातन धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति अयोध्या में मंदिर निर्माण से खुश और उत्साहित है। यही वजह है कि 22 जनवरी को जब मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा, तब देश भर में दीपावली पर्व जैसा माहौल होगा। धर्म प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक दि बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठन सक्रिय हैं। कांग्रेस का यह आरोप हो सकता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के माध्यम से भाजपा लोकसभा चुनाव में लाभ लेगी। कांग्रेस को जब यह पता है कि मंदिर निर्माण का लाभ भाजपा को मिलेगा तो फिर कांग्रेस अब भले ही शंकराचार्यों की आड़ ले, लेकिन कांग्रेस की छवि सनातन धर्म विरोधी बन गई है। यही वजह है कि कांग्रेस उन राजनीतिक दलों से गठबंधन कर रही है जो सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं।
 
सनातन धर्म की महानता:
यह पहला अवसर नहीं है, जब शंकराचार्यों और धर्मगुरुओं के बीच विचारों का मतभेद देखने को मिला है, इससे पहले भी किसी मुद्दे पर शंकराचार्यों ने अलग अलग राय प्रकट की है। सनातन धर्म को मानने वाले भले ही शिरडी के सांई बाबा के प्रति श्रद्धा रखते हो, लेकिन बद्रीकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था कि साईं बाबा के मंदिर की वजह से सनातन धर्म का नुकसान हो रहा है। असल में धर्मगुरुओं में विचारों के मतभेद होना ही सनातन धर्म की महानता है। सनातन धर्म का हृदय इतना विशाल है कि उसमें आलोचना सहने की क्षमता भी है जो लोग सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना जैसे संक्रमण से कर रहे हैं वे भी सत्ता में बने हुए हैं। यदि ऐसी आलोचना किसी अन्य धर्म की जाती तो अब तक सर तन से जुदा हो जाता। सनातन धर्म के प्रभाव के कारण ही भारत में 25 करोड़ से ज्यादा मुसलमान सम्मान और अधिकार के साथ रह रहे हैं। आज कोई मुसलमान नहीं कह सकता है कि भारत में धर्म के आधार पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि हम मुस्लिम देश पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा देख रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई बैठक ।
कांग्रेस की एआईसीसी, दिल्ली में बुलाई गई बैठक में गंगानगर से दिनेश कस्वां, बीकानेर से पुसाराम गोदारा, चुरू से हाकम अली, झुंझुनूं से खानुखां बुधवाली, सीकर से महेन्द्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण से हरसहाय यादव, जयपुर शहर से रोहित बोहरा, अलवर से धर्मेन्द्र राठौड़, भरतपुर से महेश जोशी,  करौली धौलपुर से ममता भूपेश, राजसमंद से शकुंतला रावत, टोंक-सवाई माधोपुर से महेश शर्मा, दौसा से प्रशांत बैरवा, पाली से संगीता बेनीवाल, बाड़मेर से अभिषेक चौधरी, भीलवाड़ा से राजकुमार शर्मा, कोटा से मुरारीलाल मीणा, बारां-अंता से प्रमोद जैन भाया और बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को बुलाया गया है।

15 जनवरी से शुरू होगा 'शुक्रिया मोदी भाईजान' अभियान
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शुक्रिया मोदी भाईजान की शुभारंभ लखनऊ से किया जाएगा। सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाने वाले अभियान का नेतृत्व कुंवर बासित अली करेंगे।इस कार्यक्रम का स्लोगन दिया गया है- "ना दूरी है, ना खाई है-मोदी हमारा भाई है।"

*बालोतरा: पाटोदी पंचायत समिति प्रधान उप चुनाव आज..!!*

भाजपा से ममता प्रजापत,निर्दलीय माडु कंवर ने भरा नामांकन पत्र ।
भाजपा से ममता प्रजापत,निर्दलीय माडु कंवर ने भरा नामांकन पत्र । कांग्रेस के समर्थन से माडु कंवर ने निर्दलीय पर्चा भरा, चुनावों को लेकर भारी पुलिस जाब्ता किया गया तैनात ।

15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति ।
जयपुर : 77 साल बाद वरीयान योग का बन रहा है संयोग, सूर्य के उत्तरायण होने पर खरमास भी होंगे समाप्त और सारे मांगलिक हो जाएंगे कार्य शुरू, मकर संक्रांति का दिन सूर्य की पूजा के लिए होता है विशेष, ऐसे में इस दिन विशेष राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमक उठेगा, इस दिन बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में रहेंगे विराजमान ।

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में बड़ा हादसा ।
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में बड़ा हादसा, सीवरेज की सफाई के दौरान फंसे 4 मजदूर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल निकलवाया बाहर, पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवाया शुरु।

नई जेनरेशन की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण
नई जेनरेशन की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, DRDO ने आकाश-NG मिसाइल का सफल परीक्षण किया ।

3 से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार जल्द ले सकती है फैसला...

जयपुर  RAS भर्ती-2013 की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ा मामला ।
प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा मामला, आरोपी कपिल भारद्वाज, आशुतोष मीणा, बाबूलाल सोनी और अजीत सिंह को राहत, एडीजे कोर्ट क्रम 1 ने आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश, आरोपियों की ओर से अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया, SOG ने 10 साल बाद किया है उन्हें गिरफ्तार, सह आरोपियों को भी मिल चुकी है जमानत ।

बीकानेर के पाँचू से खबर,नोखा सीओ सर्किल में एक दिन में दो कारवाई
नोखा सीओ सर्किल में एक दिन में दो कारवाई,
पाँचू पुलिस ने 10 किलो डोडा पोस्त के साथ युवक को गिरफ्तार किया,
पाँचू थाना टीम ओर सब इंस्पेक्टर राजीव रॉयल के नेतृत्व में कारवाई हुई,
पाँचू निवासी तेजाराम जाट गिरफ्तार,
नाथूसर रोड़ पर तलाशी के दौरान मादक पदार्थ पकड़ा गया,
आज ही नोखा पुलिस ने 7 किलो डोडा ओर 44 हज़ार नगदी के साथ साधूना निवासी युवक को गिरफ्तार किया था ।

जयपुर: व्हाट्सएप कॉल कर साइबर ठगों ने बुजुर्ग के खाते से निकाली लाखों की राशि ।
महेश नगर 80 फीट रोड निवासी करण सिंह ने कराया मामला दर्ज, ठगों ने बिना ओटीपी बताए खाते से निकाल ली 2 लाख से अधिक की राशि, मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुटी महेश नगर थाना पुलिस ।

तबादले के बाद अधिकारियों को सचिवालय में कक्ष आवंटित ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार को मुख्य भवन में 4101 नंबर, श्रेया गुहा को SSO भवन में 8145 नंबर का कक्ष आवंटित, भास्कर सावंत मुख्य भवन में 2217 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, आलोक गुप्ता मुख्य भवन में 5213 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, वैभव गालरिया मुख्य भवन में 2024 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, डॉ. पृथ्वी SSO भवन में 8223 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, समित शर्मा मुख्य भवन में 4210 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, शिखर अग्रवाल का कक्ष अब 4224 के बजाय होगा 3205, संदीप वर्मा का मुख्य भवन में 1036 नंबर के कक्ष की जगह होगा 4224 नंबर का कक्ष, कुलदीप रांका मुख्य भवन में 1036 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, अजिताभ शर्मा का मुख्य भवन में कक्ष होगा 4213 नंबर का, टी. रविकांत मुख्य भवन में 5105 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, आशुतोष पेढ़नेकर का कक्ष होगा मुख्य भवन में 2213 नंबर का, कृष्ण कुणाल मुख्य भवन में 5008 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, जोगाराम का मुख्य भवन में 2103 नंबर का कक्ष होगा, गौरव गोयल का मुख्य भवन में 2102 नंबर का कक्ष होगा, आरती डोगरा का मुख्य भवन में 2007 नंबर का कक्ष होगा, शुचि त्यागी मुख्य भवन में 2020 नंबर के कक्ष में बैठेंगी, राजन विशाल मुख्य भवन में 5121 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, शैली

किसनानी खाद्य भवन में 7015 नंबर के कक्ष में बैठेंगे, हृदयेश शर्मा खाद्य भवन में बैठेंगे 8119 नंबर के कक्ष में, अपर्णा गुप्ता मुख्य भवन में 1041 नंबर के कक्ष में बैठेंगी


राजस्थान का ये शहर कैसे बना सबसे साफ:स्वच्छता में छठी बार रहा टॉप पर; गंदी नाली की फोटो डालने पर मिलते था इनाम ।
डूंगरपुर । राजस्थान का सबसे साफ शहर कौन सा है? सवाल के जवाब में आपके जेहन में कई शहरों के नाम आएंगे, लेकिन प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर है डूंगरपुर। सफाई के मामले में यह इंदौर को टक्कर देता है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में लगातार छठी बार डूंगरपुर शहर राजस्थान के सबसे साफ शहरों में टॉप पर है।
एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में डूंगरपुर को राजस्थान में नंबर 1 का खिताब मिला है। करीब 50 हजार आबादी वाले इस शहर ने यह कारनामा छह बार लगातार करके दिखाया है।
राज्य का सबसे साफ शहर बनाने में यहां के 200 सफाईकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है। ये सफाईकर्मी रातभर शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं। डूंगरपुर की सफाई सभी का दिल जीत लेती है। यहां के तालाब, पाल, सड़कें और चौराहे हमेशा साफ मिलते हैं।

8 साल पहले शुरू की थी मुहिम

स्वच्छता का यह बीड़ा डूंगरपुर में 8 साल पहले तत्कालीन नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता ने उठाया था। स्वच्छता को लेकर लोगों को अवेयर किया। स्कूल के बच्चों से लेकर महिलाओं को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। लोगों ने भी स्वच्छता के उनके संदेश को समझा और साथ दिया।
तत्कालीन सभापति केके गुप्ता ने शहर के पार्षदों और सफाईकर्मी को विश्वास में लिया। सभी उनके साथ स्वच्छता के लिए उठ खड़े हुए। 8 साल पहले ही डूंगरपुर में रात के समय सड़कों की सफाई का काम शुरू हुआ और ये सिलसिला लगातार चल रहा है। नगर परिषद के सफाईकर्मी रात होते ही सड़कों पर निकल जाते हैं। पूरा शहर साफ सुथरा होने पर सुबह 4 बजे तक वे कर्मचारी अपने घरों पर जाते हैं।
उनके इसी हौसले की वजह से डूंगरपुर शहर प्रदेश में स्वच्छता में लगातार टॉप रहने वाला पहला जिला है। नई दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण रिजल्ट के कार्यक्रम में डूंगरपुर के मौजूदा सभापति अमृत कलासुआ ने स्वच्छता सर्वे का सर्टिफिकेट हासिल किया।
तत्कालीन सभापति केके गुप्ता ने सफाई को लेकर कई प्रयोग किए। गंदी नाली हो या सड़क या फिर खाली पड़ा प्लाॅट। यहां गंदगी का फोटो खींचकर भेजने या शिकायत करने वाले को 50 रुपए का इनाम दिया। इससे दोहरा फायदा हुआ, लोगों ने घर के बाहर कचरा फेंकना बंद किया और सफाई व्यवस्था पर नजर रखने लगे।
सफाई कर्मचारी और नगर परिषद अधिकारी भी सफाई का ख्याल रखने लगे। कचरा फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। किसी खाली प्लाॅट में गंदगी मिलती तो उसे सीज कर जुर्माने की कार्रवाई की जाती। सफाई को लेकर नगर परिषद की यह सख्ती अभी तक चल रही है।
डूंगरपुर में 40 वार्डों से रोजाना 20 टन से ज्यादा कचरा इकट्‌ठा होता है। जिसे भंडारिया कचरा संग्रहण केंद्र पर डाला जाता है। शहर में 14 हूपर सुबह 6 बजे से ही कचरा लेने निकल जाते हैं। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाता है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से पहले बाल्टियां भी घरों तक पहुंचाई गई थीं।
लोग अलग-अलग कचरा ही इकट्‌ठा करते हैं। इसके बाद घर आने वाली गाड़ी में ये कचरा इकट्‌ठा करने के बाद उनके निस्तारण की प्रक्रिया की जाती है।

हमारा शहर साफ सुथरा दिखे ये ही हमारी सोच

सफाई निरीक्षक रामसिंह ने बताया- नगर परिषद का प्रत्येक कर्मचारी शहर को साफ सुथरा रखने में जुटा रहता है। रात 10 बजे बाद शहर के लोग सोते हैं। उस समय सफाईकर्मी सड़कों को साफ करने निकलते हैं। रात 4 बजे तक सफाई के बाद 4 घंटे की नींद निकालते हैं। सुबह होते ही फिर से वार्डों और मोहल्लों में सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है।
कचरे को इकट्ठा कर ले जाने 14 गाड़ियां, 3 टिपर और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगी हैं।

लोगों को समझाया कचरा नहीं फेंके, सफल हो गए
तत्कालीन सभापति और प्रदेश में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने बताया की स्वच्छता को लेकर जब शुरुआत की गई तब काफी परेशानी आई। वार्ड के पार्षदों, सफाई कर्मचारी, सामाजिक संगठनों की ओर प्रशासन को साथ लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। लोगों को कचरा खुले में या सड़कों पर नहीं फेंकने के बारे में समझाया।
कुछ लोग मान गए, जो नहीं माने उन पर सख्ती करनी पड़ी। धीरे-धीरे सभी लोग स्वच्छता को सीख गए। इसका असर यह हुआ कि लोग सड़क पर कचरा देखकर उठा लेते ओर डस्टबिन में डालते। लोगों की आदत बदली। सफाई का ख्याल रखने लगे, जिससे डूंगरपुर को 2018 में पहली बार स्वच्छता का अवॉर्ड मिला।
इसके बाद से डूंगरपुर लगातार ये अवॉर्ड जीत रहा है। इसका पूरा श्रेय डूंगरपुर के लोगों को है।

सफाई को लेकर हम लगातार सतर्क और नवाचार करेंगे
सभापति अमृत कलासुआ ने कहा- 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में हमारा डूंगरपुर प्रदेश में नंबर 1 पर है। यह सबसे बड़ी खुशी का पल है। सफाई को लेकर नगर परिषद का कर्मचारी से लेकर लोग लगातार सतर्क है। सफाई के लिए हम लगातार नवाचार भी कर रहे हैं।
शहर में ड्रेनेज सिस्टम की कमी थी। ड्रेनेज को लेकर काम चल रहा है। जल्द है ड्रेनेज के काम को पूरा करवा दिया जाएगा। इसके बाद स्वच्छता में डूंगरपुर आगे बढ़ेगा।

कविकान्त खत्री ( वरिष्ठ पत्रकार ) 
सियाराम विश्नोई ( मीडिया रिपोर्टर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31