Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

प्रसव के दौरान हुई गड़बड़ी से महिला की मौत का मामला । पाकिस्तानी नेता फवाद बोले- मोदी को हराना ही होगा:इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे; राहुल-केजरीवाल और ममता को शुभकामनाएं दीं । पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट कटवाकर करवा दी हत्या, 2 साल के प्रेम में 9 महीने से रच रहे थे मर्डर की साजिश ।

Monsoon Breaking News
—-----------------------------------
👉 केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर में भी झमाझम शुरू
👉 15 जून तक पूरे देश पर छा जाएगा
केरल में मानसून की दस्तक
कोट्टयम जिले में मानसून की पहली बारिश, तय समय से दो दिन पहले मानसून ने ली एंट्री, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भी पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा मानसून, देश में चार महीने तक चलने वाला मुख्य मानसून सीजन शुरू, केरल राज्य में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है


दिल्ली में कल से बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, गर्मी से मिलेगी राहत
मुंगेशपुर मौसम केंद्र में पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ शहर में भारत का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज होने के एक दिन बाद आज दिल्ली में लू की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, कल से शहर में कुछ राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी के साथ तेज़ हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे की गति) की भविष्यवाणी की है। 7 दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, "दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी के साथ आंधी/धूलभरी आंधी चलने की संभावना है, साथ ही तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलेंगी।"
दिल्ली में बुधवार को भारत का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया जब शहर के मुंगेशपुर मौसम केंद्र पर पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, आईएमडी अधिकारियों ने बाद में कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान या तो "सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारकों" के कारण हो सकता है।
कुछ घंटों बाद, शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि शुष्क मौसम के साथ गंभीर गर्मी की स्थिति 1 जून तक देश के कई हिस्सों में जारी रहेगी, साथ ही कहा है कि अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में प्रचलित स्थितियां धीरे-धीरे कम हो जाएंगी।

कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक पर 21 घंटे का तप करने पर कांग्रेस को ऐतराज।

तो कांग्रेस भी मानती है कि पीएम मोदी की अध्यात्म वाली छवि से भाजपा को फायदा हो रहा है।  

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की रात तक कन्या कुमारी पुंच जाएंगे और फिर 31 मई को दोपहर एक बजे से विवेकानंद स्मारक पर 21 घंटे का तप करेंगे। यानी आम चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार समाप्त होने के तुरंत बाद पीएम मोदी भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप ध्यान और पूजा पाठ करेंगे। इसे सनातन संस्कृति में अध्यात्म भी कहा जाता है। लेकिन कांग्रेस को पीएम मोदी के इस तप पर ऐतराज है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि पीएम मोदी जब विवेकानंद स्मारक पर तप करे, तब उनके कार्यक्रम का प्रसारण सरकारी न्यूज़ चैनल पर रन किया जाए। आयोग को इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आदेश देना चाहिए। मालूम हो कि पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर होता है और निजी न्यूज चैनल वाले भी दूरदर्शन से ही सिग्नल लेकर प्रसारण करते हैं। कांग्रेस को लगता है कि मोदी की अध्यात्म वाली छवि का फायदा चुनाव में भाजपा को मिल रहा है। हालांकि पीएम मोदी जब कन्या कुमारी में तप करेंगे, तब 1 जून को मात्र 57 सीटों पर मतदान होगा। पीएम मोदी के तप का विरोध कर कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी सनातन विरोधी सोच को उजागर किया है। कांग्रेस को यदि यह लगता है कि मोदी की अध्यात्म वाली छवि से भाजपा को फायदा होगा तो फिर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी ऐसा क्यों नहीं करते? राहुल गांधी यदि किसी धार्मिक स्थल पर जाकर ध्यान लगाएंगे तो किसी को भी ऐतराज नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस के नेता कभी भी अपनी छवि सनातन धर्म के अनुरूप नहीं बनाना चाहते। कांग्रेस को लगता है कि यदि सनातन संस्कृति के अनुरूप आचरण किया गया तो फिर मुसलमानों के वोट नहीं मिलेंगे। मुसलमानों के वोट की खातिर ही कांग्रेस हमेशा अपनी छवि को सनातन विरोधी प्रदर्शित करती रही है। यही वजह है कि अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन राहुल गांधी ने अभी तक भी नहीं किए है। चूंकि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, इसलिए राम मंदिर जाकर राहुल गांधी गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचना चाहते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार राम मंदिर न जाने का दबाव समाजवादी पार्टी का भी रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अभी तक राम मंदिर नहीं गए हैं। कांग्रेस की तरह यादव भी अभी तक राम मंदिर नहीं गए हैं। कांग्रेस की तरह सपा को भी मुसलमानों के नाराज होने का डर है। मुसलमानों के वोट एक मुश्त मिल जाएं इसलिए सपा और कांग्रेस के नेता राम मंदिर से परहेज कर रहे हैं। देखना होगा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जो शिकायत की है उस पर आयोग क्या निर्णय लेता है। वैसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का कवरेज करना सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी है।


जलदाय मंत्री ने पानी पर जो बिगाड़ा किया, उसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंपिंग स्टेशन जाकर सुधारा।

पहली बार विधायक और मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा ने राजनीतिक परिपक्वता दिखाई। खुद ने सिर पर गमछा बांधा और एक ही दिन में 50 आईएएस को फील्ड में भेजा।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत अब जयपुर के सरकारी आवास पर आराम करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 मई को जयपुर में बीसलपुर योजना से जुड़े रामनिवास बाग और जवाहर सर्किल के पंपिंग स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने दोनों पंपिंग स्टेशनों पर बीसलपुर बांध से पानी की आवक और फिर जयपुर में वितरण व्यवस्था को समझा। दोनों पंपिंग स्टेशनों के निरीक्षण के बाद सीएम शर्मा ने कहा कि पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में जो भ्रष्टाचार किया उसकी वजह से वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई है। असल में दो दिन पहले जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा था कि मेरे पास जितना पानी है उसे ही वितरित करुंगा। मैं बालाजी नहीं हूं जो फूंक मारकर पानी उपलब्ध करवा दें। जलदाय मंत्री के इस बयान की आलोचना हुई। पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल चौधरी को जलदाय विभाग छोड़ने की सलाह भी दे दी। सरकार की आलोचना को देखते हुए ही सीएम भजनलाल शर्मा ने पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। कहा जा सकता है कि जलदाय मंत्री ने जो बिगाड़ा किया उसे मुख्यमंत्री ने सुधारा। स साढ़े पांच माह पहले जब भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया तब अनेक क नेताओं ने उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठाए। खुद भाजपा में चर्चा थी कि जो व्यक्ति पहली बार विधायक बना है, वह मुख्यमंत्री का काम कैसे करेगा? कांग्रेस के ऐ नेता ने तो भजन मंडली की सरकार तक कह दिया था। यह सही है कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए और फिर मुख्यमंत्री भी बन गए, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा ने राजनीतिक परिपक्वता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीएम बनने के बाद ईआरसीपी पर मध्य प्रदेश से समझौता किया और शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नदी का पानी लाने की बाधाओं को भी हटाया। 29 मई को भी जब सीएम ने सिर पर सफेद गमछा बांध कर ग्रामीण अंदाज में पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तब पचास से भी ज्यादा आईएएस फील्ड में जाकर बिजली पानी की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। सीएम ने सभी जिला प्रभारियों को 29 मई को अपने अपने जिलों में रहने के निर्देश दिए। यही वजह रही कि सीएम ने जब जयपुर के पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तब जलदाय विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा भी मौजूद नहीं थे। समित शर्मा झुंझुनूं के प्रभारी है, इसलिए 29 मई को झुंझुनूं के दौरे पर रहे। 50 आईएएस का एक साथ फील्ड में रहना दर्शाता है कि सीएम भजनलाल शर्मा का प्रशासनिक तंत्र पर भी नियंत्रण है। शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि जब खुद मुख्यमंत्रभ् भीषण गर्मी में गमछा बांधकर पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर सकते हैं तो फिर आईएएस एसी कमरों में नहीं बैठ सकते। यह सही है कि गर्मी के दिनों में प्रतिवर्ष प्रदेश में बिजली पानी का संकट होता है, लेकिन सीएम शर्मा ने इस बार लोगों की परेशानी पर मरहम लगाने का प्रयास किया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सीएम के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी जल्द सामने आएंगे। जो लोग भजनलाल शर्मा को अपरिपक्व मान रहे थे, उन्हें यह समझना लेना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शर्मा और मजबूती के साथ काम करेंगे।
 
गहलोत विश्राम करेंगे:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर विश्राम करेंगे। डॉक्टरों ने गहलोत को स्लिप डिस्क का रोगी बताया है। इस रोग में कमर में तेज दर्द होता है, ऐसे में चलना फिरना भी मुश्किल होता है। गहलोत विगत दिनों पंजाब में पार्टी का प्रचार कर रहे थे, तभी उनकी स्लिप डिस्क हो गई। हालात इतनी बिगड़ी की उन्हें व्हील चेयर पर चलना पड़ा। अब गहलोत जयपुर स्थित आवास पर आ गए हैं।

गोविंद सिंह डोटासरा ट्विटर पर  ट्वीट
राजस्थान की भाजपा सरकार अलर्ट नहीं "ऑटो मोड" पर है, तभी तो कोर्ट को स्वप्रसंज्ञान लेकर आदेश देने पड़ रहे हैं।

भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप से करीब 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, भाजपा सरकार लू से बचाव एवं बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है।

सरकार की लापरवाही के बाद अब हाईकोर्ट ने स्वप्रसंज्ञान लेकर सरकार को विशेष एडवाइजरी जारी करने एवं मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

लू से बचाव एवं राहत के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से उचित इंतजाम करने और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही है। लेकिन भाजपा सरकार लू से हुई मौतों के मामले में पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है।

आज शाम से थम जाएगा देशभर में चुनावी शोर

अंतिम और 7वें चरण का प्रचार थमेगा आज, 1 जून को होगा अंतिम चरण का मतदान, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट वाराणसी शामिल, वहीं प. बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, बिहार की पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती चुनाव मैदान में, प्रचार के बाकी बचे घंटों के लिए राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, अंतिम चरण में जिन राज्यों में एक जून को मतदान होगा, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 और केंद्र शासित चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल ¡

1 जून को पंजाब के पोलिंग बूथ पर ये 3 चीजें प्रतिबंधित, मुख्य चुनाव अधिकारी का ऐलान

30 मई . पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में मतदान होना है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने 1 जून को होने वाले चुनाव से जुड़ी 3 चीजों पर रोक लगा दी है. लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के मद्देनजर राज्य के सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.

सिबिन सी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं के लिए सुरक्षित एवं रचनात्मक वातावरण तैयार करने के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का उद्देश्य धूम्रपान न करने वालों को इसके धुएं के संपर्क से बचाना और लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि यह पहल तंबाकू के उपयोग को कम करने और इसके सेवन से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, पुरानी फेफड़ों की बीमारियों और अंधापन आदि को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों को आगे बढ़ाने की दिशा में है। एक कदम

बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर,
भटिंडा से जोधपुर जा रही ट्रेन के आगे आने से युवक युवती ने जान दी,
चिलो स्टेशन के पास हुई घटना,
मृतक युवक श्रीबालाजी थाना क्षेत्र निवासी बताया जा रहा,
युवती की शिनाख्त के प्रयास जारी,
प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा,
कल ही नापासर के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन से की थी आत्महत्या,
आरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी।

अलवर से दुखद खबर
अलवर के थानागाजी कस्बे के एक घर में मृत अवस्था में मिले मां और बेटे।
घर के अलग-अलग कमरे में चारपाई पर मृत अवस्था में पढ़ा हुआ था मां बेटे का शव।
मौत के कारण का पता लगाने में लगी है पुलिस।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पति की आंखों के सामने कुएं में कूदी विवाहिता, मौत:15 दिन पहले हुई थी शादी, टॉयलेट करने का बहाना कर बाइक से उतरी और कुएं में कूद गई ।
पाली ।
मृतका लक्ष्मीदेवी। जिसकी शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था और कुएं में कूद जान दे दी।
21 साल की एक विवाहिता जिसकी शादी को अभी 15 दिन ही हुए थे और हाथों से मेहंदी का रंग तक नहीं उतरा था। पति के साथ बाइक पर बैठकर वह ससुराल के लिए रवाना हुई। रास्ते में टॉयलेट करने का कहकर उतरी और सड़क से कूछ दूर कुएं में छलांग लगा दी। पति कुछ समझता इससे पहले वह डूब गई। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर शव निकाला और मोर्चरी में रखवाया है। विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मोर्चरी में मृतका का शव रखवाते परिजन।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मोर्चरी में मृतका का शव रखवाते परिजन।
मारवाड़ जंक्शन SHO सरोज बैरवा ने बताया कि थाना क्षेत्र के हिंगोला खुर्द गांव निवासी 21 साल की लक्ष्मी पुत्री भुंडाराम बावरीह की शादी 10 मई 2024 को पाली के नया गांव चौकीदारों का बास निवासी 24 साल के मुकेश बावरी के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह अपने पीहर हिंगोला खुर्द गांव आई थी। जिसे लेने बुधवार को उसका पति मुकेश पाली से बाइक लेकर हिंगोला खुर्द अपने ससुराल आया था। परिवार के लोगों ने उसे हंसी-खुशी ससुराल जाने के लिए रवाना किया।

पाली जिले के हिंगोला खुर्द गांव के निकट कुंए से विवाहिता का शव निकालते हुए।
पाली जिले के हिंगोला खुर्द गांव के निकट कुंए से विवाहिता का शव निकालते हुए।
टॉयलेट करने का कहकर नीचे उतरी
हिंगोला खुर्द गांव से बाहर निकलते ही लक्ष्मी ने टॉयलेट आने की बात कहकर पति से बाइक रूकवाई। मुकेश बाइक पर बैठा था और लक्ष्मी उतर कर दौड़ते हुए सड़क किनारे बने कुएं में कूद गई। मुकेश भी दौड़ते हुए कुएं तक पहुंचा। उसने तुरंत अपने ससुराल में हादसे की सूचना दी। पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लक्ष्मी कुंए में डूब चुकी थी। रेस्क्यू कर देर शाम को उसका शव निकाला गया। जिसे मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपेगी।

SHO बोली, मामले की जांच कर रहे है
विवाहिता कुएं में क्यों कूदी इसको लेकर जांच की जाएगी। घटना को लेकर मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी का शक घटना को लेकर नहीं जताया ।

नई दिल्ली: धार शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, ससुराल वाले रह गए दंग ।

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के धामनोद थाना इलाके के एक गांव में शादी के महज दो दिनों बाद (After Two Days Of Marriage) एक घर में ऐसा कुछ हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल दो दिन पहले परिवार जिस दुल्हन (bride) को खुशी खुशी विदा कर अपने घर लेकर आया था उसने दो दिन बाद ही एक बच्ची को जन्म (birth baby) दे दिया। शादी के दो दिन बाद दुल्हन के बच्ची को जन्म देने से ससुरालवाले हैरान रह गए और जब दुल्हन से पूछताछ की तो दुल्हन की आपबीती जानकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. 

*शादी के दो दिन बाद मां बनी दुल्हन:*

घटना धार जिले के धामनोद थाना इलाके के कछवानिया गांव की है। जहां रहने वाली युवती की शादी बीते दिनों 20 मई को जहांगीपुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। 20 मई को शादी की रस्में पूरी हुईं और दूल्हा दुल्हन को विदा कर घर ले गया लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। ससुरालवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां सुबह करीब 4 बजे दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया। दुल्हन के बच्ची को जन्म देते ही ससुरालवाले हैरान रह गए और जब बहू से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई।

*प्रेमी ने दिया धोखा बनी हवस का शिकार:*

पीड़िता ने परिजन को बताया कि वो दो साल पहले बड़े पापा के पोते की शादी में ग्राम सिमराली गई थी, जहां सुनील बघेल निवासी सराय से उसकी मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और बातचीत करने लगे। करीब 9 महीने पहले सुनील उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ खेत ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। लोक लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद वो गर्भवती हो गई तो उसने सुनील को बताया। इसके बाद भी सुनील ने तीन-चार बार उसके साथ रेप किया और एक दिन कहा कि वो शादीशुदा है शादी नहीं करेगा। वो बदनामी के डर से खामोश रही और इसी बीच परिजन ने उसकी शादी करा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

जयपुर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट कटवाकर करवा दी हत्या, 2 साल के प्रेम में 9 महीने से रच रहे थे मर्डर की साजिश ।

जयपुर: जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार रात बैनाड़ रोड स्थित लोहामंडी के पास हुई कजोड़मल सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बुधवार को पत्नी रामा कंवर व उसके प्रेमी कन्हैयालाल निषाद को गिरफ्तार किया। पत्नी प्रेमी के साथ करीब 9 माह से पति की हत्या की साजिश रच रही थी।

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पांच माह पहले आनंद विहार निवासी कजोड़मल की हत्या कर देते, लेकिन मकान बदल लेने के कारण साजिश में सफल नहीं हो सके। रामा कंवर 15 दिन से कजोड़मल की हर गतिविधि की सूचना प्रेमी कन्हैयालाल को दे रही थी। रैकी करने के बाद धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी आरोपी कन्हैयालाल ने हत्या के लिए सांगानेर बाजार से 3 दिन पहले हेलमेट, चाकू और दस्ताने खरीदे थे। फिर 27 मई की शाम को सीकर रोड से कजोड़मल को अपने साथ बाइक पर बैठाकर लोहामंडी के पास सुनसान जगह ले गया, जहां करीब एक घंटे बातचीत करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर कजोड़मल की गर्दन पर वार कर दिया। गर्दन से खून निकलने पर वह बचने के लिए कुछ दूर एक भूखंड तक भागा। लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसका गला रेत डाला, पेट में भी कई वार किए।

रामा कंवर व कन्हैयालाल की बहनें प्रताप नगर में रहती हैं। दोनों वर्ष 2021 में प्रताप नगर में ही मिले। वर्ष 2022 में उनके बीच दोस्ती हो गई और फिर प्रेम हो गया। बाद में कन्हैयालाल को साजिश के तहत जगतपुरा में किराए का कमरा दिला दिया।
ऐसे पहुंचे आरोपियों तक
भूखंड में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ दूर मृतक का मोबाइल व बैग बरामद हुआ।
मृतक के मोबाइल पर 27 मई रात 8 बजे अंतिम कॉल पत्नी की थी, पत्नी ने कहा कि एक राहगीर ने फोन रिसीव कर कहा कि कजोड़मल का एक्सीडेंट हो गया और यहां पड़ा है।

कंपनी से छुट्टी होने के बाद कजोड़मल के साथी ने उसे सीकर रोड पर छोड़ा। तभी एक बाइक सवार हेलमेट लगाए कजोड़मल के पास पहुंचा। कजोड़मल उसके साथ बैठकर रवाना हो गया, इससे हत्या करने वाला परिचित होने का संदेह हो गया। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए सिर से हेलमेट नहीं हटाया था।

आरोपी ने कजोड़मल की हत्या शाम 7.30 से 7.45 के बीच कर दी थी, पत्नी का बयान संदेह पैदा कर रहा था।
कजोड़मल का गुप्तांग काटा गया था। कजोड़मल के किसी से अवैध संबंध होते तो वह अपने मोबाइल का पासवर्ड किसी को नहीं बताता, लेकिन पत्नी से एक बार पूछने पर ही उसने पति के मोबाइल का पासवर्ड बता दिया।



साइबर टीम ने जांच में पता किया कि मृतक की पत्नी कुछ माह पहले एक मोबाइल सिम उपयोग में लेती थी, जो बंद कर दी, लेकिन वह सिम किसी कन्हैयालाल के नाम से थी। घटनास्थल पर आए लोगों की तस्दीक की गई तो वहां भी एक कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उपस्थिति दर्ज होना सामने आया। कन्हैयालाल की पहचान कर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया।

पाकिस्तानी नेता फवाद बोले- मोदी को हराना ही होगा:इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे; राहुल-केजरीवाल और ममता को शुभकामनाएं दीं ।
इस्लामाबाद
फवाद चौधरी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री हैं। वे इमरान खान की पार्टी PTI में थे। 24 मई 2023 को पॉलिटिक्स से ब्रेक लिया था। 
फवाद चौधरी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री हैं। वे इमरान खान की पार्टी PTI में थे। 24 मई 2023 को पॉलिटिक्स से ब्रेक लिया था।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी लगातार भारत के चुनाव पर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे आम चुनाव में नरेंद्र मोदी हार जाएं।

फवाद ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं। भारत पाकिस्तान के रिश्ते तभी सुधरेंगे, जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा। पाकिस्तान के आम लोगों में भारत के लिए नफरत नहीं है, लेकिन भारत में RSS और BJP लगातार पाकिस्तान के लिए लोगों के दिलों में नफरत भर रहा है। ये किसी भी तरह से दोनों देशों के आम लोगों के लिए अच्छा नहीं है।

फवाद ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच कट्टरपंथी है। उनकी शिकस्त होना बहुत जरूरी है। जो भी उनको हराएगा चाहे वो राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी हों, उसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं।

फवाद चौधरी के बयान के दो पॉइंट्स…

1. RSS-BJP मुसलमानों के लिए नफरत फैला रहे
फवाद चौधरी ने आगे कहा कि RSS और BJP जो नफरत मुसलमानों के लिए फैला रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि इनको रोकने वाले लोगों की जीत के दुआ करें। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के लोग भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे। ये अपने लोगों को नासमझ सोच रहे हैं। भारतीय मतदाता क्या नहीं जानता है कि उनका फायदा कट्टरपंथ नहीं बल्कि मिल जुलकर रहने में है। भारत का वोटर अपना फायदा और नुकसान जानता है।

2. राहुल गांधी या केजरीवाल को नहीं जानता
चौधरी ने कहा कि वह राहुल गांधी या अरविंद केजरीवाल को नहीं जानते हैं। वह इसलिए इन लोगों का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस बहुसंख्यकवाद पर भारत बढ़ रहा है, वह पड़ोसी के तौर पर पाकिस्तान के लिए भी ठीक नहीं होगा। ऐसे में मेरी समझ है कि जो भी भारत में कट्टरपंथ से लड़े, उसे हमारा समर्थन होना चाहिए।

मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन चिंता की बात

न्यूज एजेंसी IANS को इंटरव्यू देते पीएम नरेंद्र मोदी।
न्यूज एजेंसी IANS को इंटरव्यू देते पीएम नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई। मोदी ने कहा कि ये गंभीर विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये बात 27 मई को न्यूज एजेंसी IANS से इंटरव्यू के दौरान कही।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं जिस पद पर हूं, उस लिहाज से मुझे इस विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं।

भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्वीट किए थे। चौधरी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी की तारीफ की थी।

रेमल चक्रवात से दो दिन चली हवा से तापमान 6 डिग्री गिरा
रेमल चक्रवात के चलते दो दिन से तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

समुद्री तट पर चक्रवात के चलते हवा चलने से दो दिन में 6 डिग्री तापमान कम हुआ है, इस पर बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। दिन भर हवाओं का दौर रहने से आमजन को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन गर्मी व उमस का प्रकोप जारी रहा।

दो दिन से हवा का दौर जारी रहने से तापमान में गिरावट हुई है, इससे सूर्य निकलने के साथ ही पड़ने वाली तेज गर्मी के बीच आमजन ने राहत की सांस ली है। बुधवार को भी माहौल में गर्मी व उमस का प्रकोप रहा। वहीं दिन भर हवाएं चलती रही। इससे गत दिनों की बजाय दोपहर में बाजारों व मुख्य मार्गों पर आवागमन अधिक रहा। वहीं अस्पतालों में इस दिन हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बहुत कम रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे तक 20 से 27 किमी रफ्तार से हवाएं चलने से गर्मी से राहत रहेगी।

पालनहार योजना : कल तक पोर्टल पर बच्चों का सत्यापन जरूरी, वरना योजना से रहेंगे वंचित ।
जोधपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना में 31 मई तक सत्यापन नहीं कराया तो योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इस योजना में प्रतिवर्ष पालनहारों को अनुदान प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड कर सत्यापन कराया जाता है। इसके बाद ही योजना के तहत पालनहारों को राशि जारी की जाती है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल विश्नोई ने बताया कि विभाग की ओर से 31 दिसंबर 2023 के बाद प्रतिमाह तिथि बढ़ाने व वर्तमान में अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित करने पर भी जोधपुर जिले के शहरी क्षेत्र व मंडोर ब्लॉक में 470 पालनहारों ने 687 बच्चों का अब तक सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे में 31 मई तक सत्यापन नहीं कराने वाले बच्चों को चालू शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन पत्र निरस्त किए जाने से योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।

जोधपुर जिले में कुल 13410 पालनहारों के 24905 बच्चों में से 12940 पालनहार परिवारों ने 24218 बच्चों का सत्यापन कराया है। शेष 470 परिवारों के 687 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने बार-बार तिथि बढ़ाने के बावजूद अब तक सत्यापन नहीं कराया है। मंडोर ब्लॉक एवं जोधपुर सिटी में 243 पालनहार परिवार एवं 342 बच्चों का संपर्क नहीं होने से पालनहार सत्यापन लंबित है। इसमें पालनहार परिवारों को बच्चों के संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन पालनहार पोर्टल पर अपलोड करना होता है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल के संस्था प्रधान द्वारा वंचित रहे ऐसे बालक-बालिका जिनको पूर्व में अध्ययन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया हो, प्रमाण पत्र जारी कर उनके अभिभावकों/संरक्षकों को दे दिया जाता है।

ब्रेकिंग न्यूज़ रींगस, सीकर
प्रसव के दौरान हुई गड़बड़ी से महिला की मौत का मामला ।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर बनी सहमति,
मेडिकल बोर्ड में रींगस सीएचसी के डॉ सुखदेव सिंह महला, डॉ शंकर लाल जाट व जाजोद सीएचसी की गायनिक डॉ प्रेम बाजिया को किया शामिल,_ 
पिछले 5 घंटे से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ परिजन दे रहे धरना ।
खंडेला विधायक सुभाष मील, रींगस एसडीएम दीपांशु सांगवान, बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक, तहसीलदार विवेक कटारिया आदि ने की समझाइश।

फैक्ट्रियों से छोड़ा रासयनिक पानी, किसानों के लिए आफत:कलेक्ट्रेट पहुंचे सुनाई समस्या, कलेक्टर बोले- टीम भेजी, कोशिश रहेगी नुकसान नहीं हो
बाड़मेर

बारिश से पहले पाली की फैक्ट्रियों से छोड़ा गंदा पानी बालोतरा जिले के समदड़ी इलाके की तरह आ रहा है। इसको रोकने के लिए किसानों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन देकर पाली और जोधपुर की फैक्ट्रियों से आने वाला दूषित पानी को रोका जाए। अन्यथा किसानों के लिए आफत खड़ी हो जाएगी। किसानों का कहना है कि लूनी नदी में पाली जिले की इंडस्ट्रीयल रासायनिक पानी छोड़ा गया है। धुंधाड़ा की रपट से नीचे से बालोतरा की सीमा में प्रवेश कर रहा हे। रामपुरा गांव के नजदीक पहुंच गया है।

दरअसल, फैक्ट्रियों से निकलने वाली पानी लूनी नदी से होते हुए बालोतरा जिले के हिस्सों में पहुंच जाता है। इससे किसानों की उपजाऊ भूमि बंजर होने के साथ लूनी नदी को प्रदूषित करना है। इससे किसानों और आजमन को लंबे से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर समदड़ी इलाके किसान व जनप्रतिनिधि जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन देकर पानी रोकने की मांग की है।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों ने बताई समस्या।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों ने बताई समस्या।
किसानों के मुताबिक हर साल आने वाले रासायनिक पानी से उपजाऊ जमीन बर्बाद हो रही है। डोली गांव में भी ग्रामीण परेशान है। अधिक समय बीतने के बावजूद भी इस समस्या का स्थाई निवारण नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के आला अधिकारी हर वर्ष आने वाले रसायनिक पानी पर किसानों को आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते हैं। प्रदूषित पानी से किसानों की उपजाऊ भूमि बंजर होती जा रही है। वहीं मरुगंगा के नाम से विख्यात लूणी नदी पूरी तरह से दूषित हो रही है। प्रदूषित पानी को पीने से हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में पशु मौत के आगोश में समा जाते हैं।

किसानों का कहना है कि लूनी नदी के तट पर कृषि कुओं का पानी भी रासायनिक पानी के कारण पूरी तरह से रिसाव के चलते खराब हो चुके है। बजरी माफियाओं के खोदे गड्ढे में महीनों तक भरा रहता है। लेकिन वो कुछ काम का नहीं है। इनका कहना है।

पाली की फैक्ट्रियों से छोड़ा पानी पहुंचा बालोतरा सीमा में
पाली की फैक्ट्रियों से छोड़ा पानी पहुंचा बालोतरा सीमा में
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद टीम को भिजवाया दिया है। उसके सैंपल भी ले लिए गए है। आज हमने एसडीएम और लोकल प्रशासन को भेज दिया है। उसको भी जांच करने के लिए भेजा है। लगातार पाली जिला प्रशासन के संपर्क में है। उनसे भी चर्चा कर रहे है। हमारी यही कोशिश रहेगी कि किसी प्रकार से आमजन को नुकसान हो।

पाली की औद्योगिक इकाइयों से पानी छोड़ा

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस बार भी पाली जिले की औद्योगिक इकाइयों से रासायनिक पानी छोड़ा गया है, जो रामपुरा तक पहुंच गया है। पानी का बहाव धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पीछे से पानी के वेग की जानकारी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

जयपुर खाद्य सुरक्षा टीम का अजमेर के परबतपुरा RICCO औद्योगिक एरिया स्थित पार्वती ऑयल मिल पर मारा छापा ।
18000 लीटर नकली तेल किया मौके से बरामद, बड़े ब्रांड के नाम से पैककर बेचा जा रहा था नकली तेल ।
जयपुर फूड कमिश्नर पंकज ओझा के नेतृत्व में दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम । 
भगवानदास हरवानी की बताई जा रही मिल, जयपुर टीम को मिला था बड़ा इनपुट ।
टीम ने फैक्ट्री पर मौजूद लोगों से किए सावल तो नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब ।
टीम ने किया पूरा माल सीज, अजमेर में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ।



जेलर-डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना जारी:भाटी ने धरना स्थल पर गुजारी रात, बोले-प्रशासन लापरवाही पर पर्दा डाल रहा है


बाड़मेर जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जेल के आगे दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर रात गुजारी। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि कैदी की मौत जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, जेल में चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रस्ति कैदियों को शिफ्ट कर इलाज करवाया जाए। भाटी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगों पर समय रहते नहीं सुना तो हमें मजबूरन महापड़ाव देना पड़ेगा।

मृतक जय सिंह (फाइल फोटो)
मृतक जय सिंह (फाइल फोटो)
दरअसल, 19 मई की रात को एएसपी जस्साराम बोस, एसडीएम समुद्रसिंह भाटी सहित थानों के जाब्ते ने जेल का निरीक्षण किया था। दो मोबाइल भी जब्त किए थे। जेल के अंदर गर्मी के हालात देखने के बावजूद उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। 29 मई को बाड़मेर जिला कारागृह में मर्डर के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे एक बंदी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जेल प्रशासन की सूचना पर कल जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों मौके पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई थी। साथ ही न्यायधीश ने जेल परिसर पहुंचकर न्यायिक जांच शुरू की।

इधर, परिजन व सर्व समाज के लोग मौत के मामले में जेल प्रशासन व जेल डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठे गए। कल पुलिस-प्रशासन ने समझाइश की। लेकिन सहमति नहीं बनी। वहीं, मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। धरने के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग बैठे है।

जेल के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी, शिव विधायक धरने पर।
जेल के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी, शिव विधायक धरने पर।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि बंदी जयसिंह की तबीयत खराब थी। इसके बावजूद जेल प्रशासन ने परामर्श नहीं दिया। प्रकरण में जेलर समेत स्टॉफ व डॉक्टर की गंभीर लापरवाही हो रही है। इन्हें तत्काल निलंबित कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। आपने देखा हो कि लोग रुपए और नौकरी की डिमांड करते हैं। लेकिन हमारी मांग केवल इतनी है कि जिनकी वजह से यह घटना हुई है। उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। प्रशासन लापरवाह है। जेल में ऐसे कई बंदी है जिनको चिकन पॉक्स हुआ है। लेकिन उनके लिए किसी तरह की माकूल व्यवस्था नहीं की गई है। उनको शिफ्ट नहीं किया गया। समय रहते उन चिकन पॉक्स मरीजों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाए। प्रशासन ने खुद की गलतियों पर पर्दा डालकर परिवार के साथ कई ना कई कुठाराघात किया जा रहा है। प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो मजबूरन महापड़ाव करना पड़ेगा।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जेल के बाहर चल रहे धरना स्थल पर गुजारी रात।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जेल के बाहर चल रहे धरना स्थल पर गुजारी रात।
जेलर व डॉक्टर को निलंबित करने की मांग

मौत के परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में जिला कारागृह के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि बंदी को समय पर उपचार नहीं मिला था। इसकी वजह से मौत हो गई। मामले में लापरवाह जेलर राजेश डूकिया और डॉक्टर ओपी डूडी को निलंबित किया जाए। साथ ही इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच करें। समाज के लोगों का कहना है कि जब त हमारी मांग पर सकारात्मक वार्ता नहीं होगी। तब तक धरना जारी रहेगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। धरना स्थल पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, रिड़मलसिंह दांता, किशोर सिंह कानोड़, गणपत सिंह ताणू, वकील ईश्वर सिंह बलाई, उपसभापति सुरतानसिंह, वकील खुमाण सिंह सोढ़ा, सरपंच हिंदूसिंह तामलोर, भगवानसिंह लाबराऊ, लोकेंद्र सिंह गोरड़िया समेत कई जने मौजूद रहे।

परिजन व धरने पर लोगों की मांग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
परिजन व धरने पर लोगों की मांग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
10 दिन पहले एएसपी और एसडीएम ने किया था जेल का निरीक्षण अब मौत के बाद जागे जिम्मेदार, भेजी टीम

बाड़मेर जिला कारागृह का 19 मई की रात को बाड़मेर एएसपी जस्साराम बोस, एसडीएम समुद्र सिंह भाटी और थानों की पुलिस ने जेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान बंदियों के पास से दो मोबाइल जब्त किए थे। हॉस्पिटल व्यवस्थाएं मिलने के बाद गंभीरता नहीं दिखाई। भीषण गर्मी होने के बावजूद कोई सुध नहीं ली। अब 10 दिन बाद बंदी जयसिंह की मौत के बाद जिला प्रशासन व जेल प्रशासन हरकत में आया है। भीषण गर्मी में भी सुध नहीं ली गई। इतना ही नहीं जेल के बैरकों की क्षमता 158 है। जबकि जेल में बंदियों की संख्या वर्तमान में 246 है। 45 से 48 डिग्री तापमान में बंदियों की स्थिति बेहाल है। मौत के बाद प्रशासन जागा और पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाकर जेल भेजी है। जो सभी बंदियों की जांच करेगी।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार चौहटन थाने में दर्ज मर्डर के मामले में बंदी जयसिंह (34) पुत्र कमलसिंह निवासी डूंगरपुरा सणाऊ न्यायिक अभिरक्षा में था। जेल में एक वीक पहले चिकन पॉक्स होने पर बीमार हो गया। अंदेशा है कि समय पर उपचार नहीं मिलने व भीषण गर्मी के चलते बंदी की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी जेल परिसर में मौत हो गई। इसके बाद जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीना समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेल में हुई बंदी की मौत को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट राधिका सिंह चारण ने न्यायिक जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31