JHALKO NEWS (झलको न्यूज )
*बाड़मेर*
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने दिए जांच के आदेश
दो डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश
एक निजी अस्पताल में तो दूसरा घर पर कर रहा था मरीजों को चैक
वही चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर को किया चैक
जिला कलेक्टर ने चेताया चिकित्सकों को
अगर कोई हॉस्पिटल समय में पाया बाहर प्रैक्टिस करता हुआ तो होगी कार्यवाही ।
अवमानना केस में संजय राउत को 15 दिन की जेल की सजा। पुलिस ने हिरासत में लिया ।
मेट्रो मजिस्ट्रेट मजगांव ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी डा. मेधा द्वारा दायर अवमानना केस में सजा सुनाई। संजय राउत पर 25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है जो मेघा सोमैया को मिलेगा
अपमान करने में मास्टर संजय राउत को सही तरीके से जेल भेजा गया
देश राज्यों से बड़ी खबरें
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पीएम मोदी आज माहाराष्ट्र में देंगे बड़ी सौगात,पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल; CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते; सोना ₹75 हजार पार ।
1. आज महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री 22600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात; पुणे मेट्रो की भी शुरुआत
2. मेक इन इंडिया अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया-रक्षा उत्पादन के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया अभियान ने देश की तस्वीर बदल दी है। एक समय था जब लगभग 65 से 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री आयात की जाती थी, लेकिन अब केवल 35 प्रतिशत सामान ही आयात हो रहा है
3. रक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार का जोर आत्मनिर्भरता पर है और इस अभियान को मेक इन इंडिया योजना ने ऊंची उड़ान वाले पंख दिए हैं। इसी वजह से भारत 2028-29 तक वार्षिक रक्षा उत्पादन को तीन गुना और रक्षा निर्यात को दो गुने के स्तर पर पहुंचाना चाहता है
4. UNSC: 'अतीत का बंदी नहीं रह सकता संयुक्त राष्ट्र', एस जयशंकर ने फिर उठाई सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवाज
5. कृषि मंत्रालय: अनाज उत्पादन रिकॉर्ड 33.2 करोड़ टन, चावल की बंपर फसल; गन्ना उत्पादन 3.74 करोड़ टन घटा
6. चीन से 75% विवाद खत्म होने पर जयशंकर की सफाई, कहा- मेरा बयान सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने पर था, बाकी मुद्दों पर चुनौती बरकरार
7. जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज में 55% मतदान, 2014 की तुलना में 5% कम रहा; श्रीनगर में सबसे कम 27%, रियासी 72% के साथ टॉप पर
8. राहुल बोले- जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड के लिए सड़क पर उतरेंगे, राज्य का दर्जा छीनकर UT बना दिया, भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ
9. पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल
10. हरियाणा चुनाव में किसानों का मुद्दा गर्माया, कंगना-खट्टर के बयान से किसान नाराज; यूनियन-खापें बोलीं- BJP को लोकसभा जैसा सबक सिखाएंगे
11. कितनों को सजा दिलाई, किसी को वर्षों तक जेल में कैसे रख सकते हैं; सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछे तीखे सवाल
12. केजरीवाल ने RSS प्रमुख को 5 सवालों की चिट्ठी भेजी, लिखा- क्या BJP का सरकारें गिराना सही; आम आदमी पूछ रहा है, राजनेता नहीं
13. 'अरे मांग लेता तो सब दे देती, NCP तोड़ने की जरूरत नहीं थी'; अजित के दिए जख्म पर छलका सुप्रिया का दर्द,
14. देश का मानसून ट्रैकर, मुंबई में आज रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, महिला की मौत, 14 फ्लाइट डायवर्ट; 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
15. भारी बारिश के कारण जलभराव, मौसम विभाग की चेतावनी जारी; पुणे-पिंपरी चिंचवाड़ में स्कूल-कॉलेज बंद
16. सट्टा बाजार के मुताबिक कमला बनेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति, 52% सट्टा कमला के ऊपर, लोगों को उनका स्वभाव पसंद आया; ट्रम्प का विजन और लीडरशिप पसंद ।
यह मतदान, भावनाओं का ज्वार !
श्रीनगर से श्रुति व्यास
श्रीनगर। जैसा अनुमान था वहीं हुआ। हमेशा की तरह श्रीनगर में कम मतदान हुआ। जबिक उन सीटों पर रिकार्ड मतदान हुआ जो भाजपा बनाम एनसी-कांग्रेस एलांयस की जीत-हार में निर्णायक है। ये पीर पंजाल के राजौरी और पूंछ जिले की आठ सीटे है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार इन दोनों जिलों में क्रमशः 70 और 74 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भाजपा ने इन सीटों पर मुस्लिम पहाड़ी, बकरवाल, और गुर्जरों को महत्व, उन्हे एसटी आरक्षण दे कर रिझाया है। मगर जिस उत्साह से इन सीटों पर मतदान हुआ है वह चौंकाने वाला है।
https://www.nayaindia.com/opinion/shruti-vyas/jammu-kashmir-election-2024-phase-2-vote-474116.html
मोदी क्यों इतनी कटुता बढ़ा रहे?
अजित द्विवेदी
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदलेंगे। वे विपक्ष के साथ विपक्ष और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की तरह बरताव करना शुरू करेंगे। यह भी लग रहा था कि उनकी पार्टी भी अब विपक्षी पार्टियों का सम्मान करेगी क्योंकि देश की जनता ने उनको मजबूत विपक्ष के तौर पर चुना है। गठबंधन की सरकार बनने के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने को हालात के अनुरूप ढाला और मोदी सरकार की जगह हर बार एनडीए सरकार कहना शुरू किया उससे भी लगा था कि प्रधानमंत्री अब पहले से ज्यादा समावेशी होंगे।
https://www.nayaindia.com/opinion/ajeet-dwivedi/current-affairs/pm-narendra-modi-vs-rahul-gandhi-congress-bjp-474089.html
कांग्रेसी क्षत्रप ही कांग्रेस को डुबोते हैं !
शकील अख्तर
ताजा प्रसंग हरियाणा का है। वहां कांग्रेसियों ने बैठे बिठाए भाजपा को आक्सिजन दे दी। टिकट बंट गए। लोगों ने नामांकन भर दिए। नाम वापसी की तारीख खतम हो गई फिर अचनानक कुमारी सैलजा को याद आया कि उनके गुट को टिकट कम मिले हैं तो वे जा कर कोपभवन में बैठ गईं। कांग्रेस हाईकमान और ज्यादा खुशामद में लग गया। खुद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दो बार सैलजा से मुलाकात की। उनके बर्थ डे पर खूब हंसते हुए जैसे उनके फोटो आमतौर पर दिखते नहीं मिठाई खिलाई। और मुख्यमंत्री पद का आश्वासन दिया।
https://www.nayaindia.com/opinion/columnist/congress-political-crisis-rahul-gandhi-7-474082.html
संपादकीय
जब एनकाउंटर नीति हो!
https://www.nayaindia.com/editorial-column/editorial1/badlapur-encounter-maharashtra-474081.html
शेयर बाजार में ‘खेल’?
https://www.nayaindia.com/editorial-column/editorial1/share-market-crisis-rahul-gandhi-474080.html
राजरंग
नीतीश थके और उनका सरेंडर
https://www.nayaindia.com/politics-3/nda-alliance-nitsh-kumar-jdu-474083.html
नीतिश की अमेरिकी यात्रा पर वाह!
https://www.nayaindia.com/politics-3/nitish-kumar-pm-modi-us-vitis-474084.html
नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव होगा
https://www.nayaindia.com/politics-3/maharashtra-jharkhand-assembly-election-474086.html
सिद्धारमैया पर कांग्रेस को लेना होगा फैसला
https://www.nayaindia.com/politics-3/karnataka-cm-siddaramaiah-over-muda-land-scam-474085.html
आतिशी काम करेगी या स्वामीभक्ति दिखाएंगी?
https://www.nayaindia.com/politics-3/delhi-new-cm-atishi-marlena-arvind-kejriwal-474087.html
कंगना रनौत को कैसे चुप कराएगी भाजपा?
https://www.nayaindia.com/politics-3/kangana-ranaut-controversy-farm-law-474088.html
नागौर: मेड़ता में यूको बैंक ATM के साथ की गई छेड़छाड़ ।
अज्ञात द्वारा किया गया चोरी का असफल प्रयास, मेड़ता पुलिस पहुंची मौके पर, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा, मामले को लेकर जांच जारी, शाखा प्रबंधक कमल किशोर ने उच्चस्थ अधिकारियो को दी मामले की जानकारी।
दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच में लोकेश शर्मा से चल रही पूछताछ
मामले में पिछले 3 घंटे से लगातार चल रही पूछताछ।
दिल्ली: AAP काउंसलर सरिता फोगाट और प्रीति ने थामा BJP का दामन ।
संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली क्लीन चिट ।
दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, कैबिनेट मीटिंग में होगा ये बड़ा फैसला!
Teachers Transfer Update: जयपुर। राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को दशहरे से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। चर्चा है कि इसी महीने होने वाली भजनलाल कैबिनेट मीटिंग में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर बड़ा निर्णय हो सकता है। हालांकि, इसी महीने में दो बार कैबिनेट मीटिंग स्थगित होने से तबादलों की आस लगाए बैठे कर्मचारियों का इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है।
बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने फरवरी में 10 दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था। लेकिन, उस समय शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। ऐसे में अब सरकारी शिक्षकों को तबादलों पर से रोक हटने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि इस बार कैबिनेट मीटिंग में तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर फैसला लिया जा सकता है।
कब होगी कैबिनेट मीटिंग?
पहले कैबिनेट बैठक 18 सितंबर को होने वाली थी। लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के चलते मीटिंग स्थगित हो गई थी। इसके बाद मीटिंग 25 सितंबर को तय की गई थी, लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा के दूसरे राज्यों में चुनावी अभियान के चलते बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 29 सितंबर को तय की गई है। जिसमें तबादलों से प्रतिबंध हटने सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते है।
सरकार भी तबादलों पर से बैन हटाने को लेकर गंभीर
राज्य सरकार पर तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर विधायकों, मंत्रियों व पार्टी से जुड़े लोगों का दबाव है। मंत्री-विधायकों के दबाव के चलते भजनलाल सरकार तबादलों पर से रोक हटाने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार बदले 10 महीने हो गए है। लेकिन आज भी वे लोग दूर-दूर ही बैठे हैं, जिनका कांग्रेस सरकार ने तबादला किया था। ऐसे में लगातार शिक्षा सहित अन्य विभागों में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की जा रही है।
देश राज्यों से विशेष खबरे
1. मोदी बोले-कांग्रेस आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी, कर्नाटक-हिमाचल में ये आपस में लड़ रहे; कश्मीर में आतंक-अलगाववाद को हवा देना चाहते हैं
2. पीएम मोदी की रैली: बोले- कांग्रेस से बेईमान व धोखेबाज पार्टी कोई नहीं, राज्य को दलालों-दामादों के हवाले किया
3. मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित हर राज्य में उनके मुख्यमंत्री झगड़ों में उलझे हुए हैं, उनको जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम आपस की लड़ाई में बिजी हैं। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी यहीं हाल हैं। इसलिए हरियाणा को भी बहुत सावधान रहना चाहिए।
4. हरियाणा भाजपा का संकल्प पक्की गारंटी होता है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। हरियाणा में भी हर वायदे तेजी से जमीन पर उतरकर रहेंगे। आपके घर तक पहुंचेंगे, इसलिए पांच अक्टूबर को हमारे इन सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना है। लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाना है।
5. कृषि कानूनों की वापसी वाले बयान पर कंगना की माफी, बोली- मैं अब सिर्फ कलाकार नहीं, राजनेता भी; मेरी राय पर्सनल नहीं रही; अपने शब्द वापस लेती हूं
6. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों का मुखौटा पहनकर वो लोग बैठे हैं, जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं. खट्टर के इस बयान पर भड़की कांग्रेस
7. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जो हमारा पंजाब का बॉर्डर बंद है, इससे समान्य लोगों और व्यापारियों को परेशानी है. हमने इस रास्ते को खोलने के लिए योजना बना ली थी, लेकिन उस पार जो लोग बैठे हैं, वो किसान नहीं बल्कि किसानों का मुखौटा पहनकर वो लोग बैठे हैं जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं."
8. कांग्रेस ने कहा हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 'शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं. उन्होंने बस किसान का मुखौटा पहन रखा है. ये पहली बार नहीं है, जब BJP ने किसानों का अपमान किया है. मंत्री खट्टर का ये बयान BJP का किसान विरोधी चेहरा दिखाता है.
9. 'टल सकता था बदलापुर एनकाउंटर', बॉम्बे HC ने सवाल उठाते हुए पूछा- क्या आरोपी के हाथ-पैर में गोली नहीं मारी जा सकती थी?
10. बातचीत बढ़िया रही, सीट बंटवारे पर जल्द फैसला', गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
11. 6 बार की जोधपुर से विधायक रहीं सूर्यकांता व्यास का निधन,सीएम भजनलाल और अशोक गहलोत ने जताया दुख
12. गुजरात के साबरकांठा में ट्रक से टकराई कार, 7 मौतें, कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटकर शव निकाले, 1 गंभीर
13. मुदा मामले में फिर बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें, अब लोकायुक्त के अधिकारी करेंगे घोटाले की जांच
14. KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का IPO ओपन हुआ, 27 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,300
15. मनबा फाइनेंस का IPO दो दिन में 73.65 गुना भरा, रिटेल कैटेगरी में 71.01 गुना ज्यादा सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
16. सेंसेक्स ने 85,236 और निफ्टी ने 26,032 का हाई बनाया, बाजार 255 अंक चढ़कर 85,169 पर बंद, IT और एनर्जी शेयर्स में रही तेजी
17. पहली बार ₹75 हजार के पार निकला सोना, ये ₹75,260 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी ₹1,922 बढ़कर ₹90,324 प्रति किलो बिक रही ।
Asia Power Index:
दुनिया में बढ़ती भारत की धाक...एशिया पावर इंडेक्स भारत बना तीसरा ताकतवर देश
#FINVideo #FirstIndiaNews #PowerIndex #India
जयपुर
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
संजीवनी केस में निर्दोष साबित।
ट्रेन में कवच से 7km दूर का भी सिग्नल दिखेगा:रेल मंत्री बोले- लोको पायलट ब्रेक लगाना भूला तो ऑटोमेटिक सिस्टम रफ्तार कम करेगा
जयपुर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को राजस्थान में सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर 'कवच 4.0' का ट्रायल देखा। उन्होंने सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको के साथ सफर किया उन्होंने बताया- रेलवे को 100 प्रतिशत सेफ बनाने की तैयारी चल रही है।
कवच 4.0 के बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने बताया- इसकी मदद से लोको पायलट इंजन में बैठे-बैठे ही 7 किलोमीटर दूर के सिग्नल की जानकारी ले सकता है। कवच जरूरत के हिसाब से खुद ट्रेन की स्पीड कम कर देगा।
सवाल- देश में कब से इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है?
जवाब- ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो दुनिया के सभी रेलवे सिस्टम में 1980 से 1990 के दशकों में लगा दी थी। उस वक्त की तत्कालीन सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में जिम्मेदारी लेने के बाद तुरंत इस पर काम चालू किया। 2016 में इसका पहला डेवलपमेंट किया गया। 2019 में सुधार हुए। अगला सुधार 2022 में किया गया। आखिर 16 जुलाई 2024 को वर्जन 4.0 सामने आया।
सवाल- कवच 4.0 में किन बातों का ध्यान रखा गया?
जवाब- कवच 4.0 देश की सारी परिस्थितियों पहाड़, जंगल, रेगिस्तान को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डेवलपमेंट को फाइनल किया गया। पहला कवच 4.0 कोटा से सवाई माधोपुर के बीच में लगा है। 24 सितंबर को इसका ट्रायल रन सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी के बीच में किया गया। इसमें काफी अच्छे फीचर्स अपडेट किए गए हैं।
सवाल- कवच किस तरह काम करेगा?
जवाब- इससे लोको पायलट को इंजन में ही डिस्प्ले पर दिख जाएगा की 7 किलोमीटर दूर यलो सिग्नल आने वाला है। कवच ट्रेन की स्पीड कम ज्यादा करने में भी मदद करेगा। मान लो 2 किलोमीटर के बाद सामने रेड लाइट आने वाली है। गाड़ी को स्लो होना चाहिए। कवच पहले गाड़ी को स्लो करने के लिए लोको पायलट को इंडिकेट करेगा। लोको पायलट ब्रेक लगा देते हैं तो अच्छी बात है। अगर नहीं लगा पाते हैं तो कवच गाड़ी के ब्रेक लगाकर स्लो कर देगा। इससे लोको पायलट को एक अच्छी फैसिलिटी मिल जाती है।
सवाल- क्या यह सिस्टम ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में सक्षम रहेगा?
जवाब- हादसों को रोकने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जाएंगे। यूपीए के समय में एक साल में 171 एक्सीडेंट होते थे। पूरी मेहनत और तकनीक में सुधार कर अब दुर्घटनाओं की संख्या एक तिहाई से कम हो चुकी है। पहले 40 और इस साल 20 ही रह गई हैं। तकनीक को इंप्रूव करके रेलवे को 100 प्रतिशत सेफ बनाने की तैयारी चल रही है। हम हर तरीके की तकनीक लेकर आ रहे हैं। लोको पायलट की ट्रेनिंग से लेकर मेंटेनेंस की प्रैक्टिस को और बेहतर करने पर काम हो रहा है। इन सबके ऊपर पूरा फोकस करके काम कर रहे हैं। पक्ष-विपक्ष सभी इसमें सहयोग दें। रेलवे देश के लिए जरूरत की चीज है। देश की लाइफ लाइन है।
ट्रेन के लोको पायलट ने कहा- रेड सिग्नल पर ब्रेक नहीं लगाया तो कवच ने रोक दी गाड़ी रेल मंत्री के साथ कवच का ट्रायल करने वाले लोको पायलट ने बताया- हमें कवच के सात ट्रायल करने थे। हमने सातों ट्रायल किए। यह ट्रायल सफल रहे। रेड सिग्नल पर मैंने गाड़ी का ब्रेक नहीं लगाया। ऐसे में कवच ने रेड सिग्नल से 60 मीटर पहले ही गाड़ी को ब्रेक लगाकर रोक दिया।
Jhalko News 24x7 News