मीट काटने वाले चाकू से महिला के टुकड़े-टुकड़े किए थे:गड्ढे में शव दबाने से पहले इत्र छिड़का; शर्बत में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई थी ।
जोधपुर । जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री-प्लान तरीके से वारदात को अंजाम दिया था।
साजिश के तहत महिला को अपने घर बुलाया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में बोरों को दबा दिया। बदबू नहीं आए इसके लिए गड्ढे में इत्र भी छिड़का।
जोधपुर वेस्ट डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- सरदारपुरा सी रोड की रहने महिला अनीता चौधरी (50) की 26 अक्टूबर को हत्या की गई थी। मामले में आरोपी दुकानदार गुलामुद्दीन फारूकी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। वहीं गुलामुद्दीन की पत्नी आबीदा भी हत्या करने में शामिल थी। उसे पकड़ लिया है और उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया।
प्री-प्लान तरीके से घर बुलाकर जान से मारा ।
डीसीपी ने बताया- अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी से बात की थी। इसके बाद कुछ पता नहीं लगा। उनके पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी। पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबीदा ने ही बताया था कि अनीता को मारकर शव अपने घर के बाहर ही गड्ढे में दबाया था।
घर बुलाकर शर्बत में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया ।
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- आरोपी जुआ का आदी था और 12 लाख रुपए कर्जा हो रखा था। महिला से आरोपी का 25 साल से व्यवहार था। सरदारपुरा सी रोड पर दोनों की आमने-सामने दुकान थी। महिला लाखों रुपए के गहने पहनकर रहती थी। ऐसे में गुलामुद्दीन ने गहने लूटकर कर्जा उतारने का प्लान बनाया। जिसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया।
गुलामुद्दीन ने पत्नी के साथ मिलकर अनिता को झांसे में लिया और 26 अक्टूबर को अपने घर पर बुलाया। अनिता अपनी दुकान से करीब आरोपी दुकानदार के गंगाना स्थित घर गई। इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और उसकी ज्वेलरी उतारकर शरीर के मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े कर बोरों में भर दिया। शव को घर के बाहर ही गड्ढे में गाड़ दिया।
ये आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी ड्राई क्लीन की दुकान। मृतका का ब्यूटी पार्लर ठीक इस दुकान के सामने था।
गड्ढे में छिड़का था इत्र ।
अनीता की हत्या के बाद शव गड्ढे में गाड़ने का प्लान भी पहले ही बना लिया था। आरोपी ने घर के बाहर ही जेसीबी से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था। वह मीट काटने वाला चाकू भी लेकर आया था ताकि महिला को मारकर उसके शरीर को अलग-अलग टुकड़ों में करके गड्ढे में दबा दे। उसने काफी बड़ी संख्या में इत्र की शीशी भी खरीदी थी, जिसे गड्ढे में छिड़का था। ताकि शव पुराना होने के बाद किसी को बदबू न आए।
आरोपी की पत्नी के पास मिली महिला की अंगूठी ।
अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है- उसकी पत्नी का मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब बताए हैं। महिला को ज्वेलरी पहनने का शौक था। वह लाखों रुपए की ज्वेलरी पहनकर रहती थी। गुलामुद्दीन की पत्नी के पास भी महिला की एक अंगूठी मिली है।
✅ये आरोपी दुकानदार के घर के बाहर खोदा गया गड्ढा है। शव दबाने से पहले गड्ढे में इत्र छिड़का गया था, ताकि बदबू न आए।
घरवालों ने शव नहीं लिया ।
सरदारपुरा थाने में महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। महिला के पति मनमोहन चौधरी ने गुलामुद्दीन फारूकी , उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अब तक शव नहीं लिया है।
6 आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश ।
महिला की हत्या के बाद से गुलामुद्दीन फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है।
जोधपुर में महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए: बोरे में डालकर घर के बाहर जमीन में गाड़ा; हत्यारे ने तीन दिन पहले खुदवाया था गड्ढा ।
🏵️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️
1. वन रैंक वन पेंशन को 10 साल पूरे; PM मोदी बोले- यह योजना हमारे दिग्गजों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि
2. पीएम मोदी ने कहा ओआरओपी को लागू करने का निर्णय इस लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने और हमारे नायकों के प्रति हमारे देश की कृतज्ञता की पुष्टि करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। पिछले दशक में लाखों पेंशनभोगी और पेंशनभोगी परिवार इस ऐतिहासिक पहल से लाभान्वित हुए हैं।
3. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल गांधी नहीं करते संविधान का सम्मान
4. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अनेक दल लगातार भारतीय संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी इसको दोबारा वापस लाने के लिए कांग्रेस गठबंधन के द्वारा जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में प्रस्ताव पास करना देश को तोड़ने की मानसिकता दिखाता है
5. भाजपा के आरोपों पर बोले राहुल गांधी, 'मैं व्यापार नहीं, बल्कि एकाधिकार विरोधी हूं',मैं अल्पाधिकार बनाने का विरोधी हूं, मैं एक या दो या पांच लोगों की तरफ से व्यापार पर वर्चस्व का विरोधी हूं
6. पराली जलाने पर केंद्र सख्त, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र ने जुर्माना बढ़ाकर दोगुना किया
7. शाह बोले- आतंकवाद के खिलाफ मजबूत इकोसिस्टम, आतंकियों की उम्र पहले से घटी, PM के जीरो टॉलरेंस नारे को दुनिया ने अपनाया
8. महाराष्ट्र चुनाव- शिवसेना UBT ने घोषणापत्र जारी किया, धारावी योजना को रद्द करने समेत 5 गारंटी दी
9. सुप्रिया बोलीं- पवार साहब राजनीति से कभी संन्यास नहीं लेंगे, वे खाते-सोते, सांस लेते समय भी पॉलिटिक्स करते हैं; अजित से हाथ नहीं मिलाएंगे
10. वक्फ JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल कर्नाटक में किसानों से मिले: बोले- वक्फ बोर्ड किसानों की जमीन और ऐतिहासिक स्मारक पर दावा कर रहा, जांच करेंगे
11. यह ड्रामा कंपनी है... वक्फ विवाद पर जेपीसी अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे पर बोले डीके शिवकुमार
12. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट: भाजपा के 3 विधायक घायल, मार्शलों ने बाहर निकाला; स्पीकर बोले- ये मछली मंडी नहीं
13. कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट का प.बंगाल से बाहर केस ट्रांसफर करने से इनकार; डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे
14. प्रयागराज में संतों की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट, एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़<<+D®2>>
15. छठ पूजा सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य; घाटों पर उमड़ी भीड़
16. शेयर बाजार में फिर बिकवाली,सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 के स्तर पर बंद: निफ्टी भी 284 अंक लुढ़का, मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73% गिरा ।
Jhalko News 24x7 News