होली पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
कार्यालय की दराज से मिले 1.90 लाख, जेब में रखे थे दस हजार रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा उपतहसील में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) आशीष रंजन विश्वास को 2,29,000 की नकदी के साथ पकड़ा।
बालोतरा
होली से ठीक पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा उपतहसील में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) आशीष रंजन विश्वास को 2,29,000 की नकदी के साथ पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
एसीबी को सूचना मिली थी कि आरोपी अधिकारी होली की छुट्टियों से पहले स्टांप वेंडर, डीड राइटर और पंजीयन दलालों से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर रहा है। इस सूचना के आधार पर एसीबी टीम ने बुधवार को आकस्मिक जांच अभियान चलाया और अधिकारी को कार्यालय में ही दबोच लिया।
एसीबी ने जब आरोपी के कार्यालय और उसके वाहन की तलासी ली तो कुल 2.29.लाख की नगदी बरामद हुई।
माधुरी दीक्षित को 'सेकेंड ग्रेड' बताने पर भड़की BJP, डिप्टी CM दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस नेता का बयान शर्मनाक
१. राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए IIFA 2025 समारोह को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है।
२. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर से फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 'सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस" कहे जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
३. कांग्रेस का यह रवैया उनकी संस्कृति विरोधी सोच को दर्शाता है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने जूली के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे जब अटक गई
जयपुर : गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसे जब अटक गई तब विमान लैंडिग के दौरान रनवे टच कर फिर से आसमान में उड़ गया. मुंबई से जयपुर आई एयर इंडिया AI 611 का मामला है.
फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग होना थी. विमान के पायलट ने ATC से लैंडिग की परमिशन मांगी. परमिशन मिलने के बाद पायलट ने विमान को लैंड कराने की तैयारी की. लेकिन पहली कोशिश में विमान की लैंडिग नहीं हो पाई. ऐसे में पायलट ने रनवे टच कर हवा में दो लंबे चक्कर लगाए. फिर 1:14 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिग हुई.
बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर अचानक लगी आग चार गंभीर घायल।
करमिसर रोड स्थित डंपिंग यार्ड के पास बैठे चार युवक सिगरेट पी रहे थे तभी अचानक वहां आग लग गई आग लगने से चार लोग झुलसे आग लगने का कारण अभी तक नही पता लगा है कि आखिर ऐसा क्या हुवा की सिगरेट पीने से आग लग गयी बताया जा रहा है कि डंपिंग यार्ड से गैस बनती है और उस जगह आग लगती रहती है पीबीएम में चारो का इलाज जारी चारो युवक गंभीर हालत मे
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. तेल क्षेत्र संशोधन बिल संसद से पास: सरकार बोली- राज्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण नहीं, बढ़ेगा निजी-विदेशी निवेश
2. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि छह राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है। पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक पद्मव्यूह बन गया है। पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है। उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है
3. लगातार हो रहे बोर्ड और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने इसे व्यवस्थागत विफलता बताया। साथ ही गंभीर समस्या करार देते हुए सभी पार्टियों और सरकारों से मिलकर इसका समाधान खोजने पर जोर दिया।
4. मस्क की स्टारलिंक से एयरटेल और जियो की दोस्ती पर कांग्रेस को शक, भारत में एंट्री पर उठाए सवाल
5. तमिलनाडु सरकार ने बजट में रुपए का सिंबल बदला, ₹ को तमिल में 'ரூ' लिखा, भाजपा ने CM स्टालिन को स्टूपिड कहा
6. तमिल शख्स ने ही दिया रुपये का सिंबल, पिता DMK से ही थे विधायक; हिंदी विरोध में सब भूले स्टालिन
7. RSS फैला रहा है कैंसर, महात्मा गांधी के पोते के बयान पर बढ़ा विवाद,इस टिप्पणी के बाद से ही संघ कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं,इधर गांधी लगातार अपने बयान पर अड़े हुए हैं, और संघ उनके बयान को वापस लेने और माफी जारी करने की मांग कर रहा है
8. 64 साल बाद होली-रमजान का जुमा एकसाथ, UP में मस्जिदें ढंकीं, इंदौर में 2000 जवान तैनात; छत्तीसगढ़ में नमाज का वक्त बदला
9. सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टली, रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम में खराबी; 280 दिन से स्पेस स्टेशन में फंसीं
10. कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल, 24वें PM बनेंगे, मंत्री भी शपथ लेंगे; 9 फरवरी को पार्टी नेता का चुनाव जीता
11. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र लू की चपेट में, होली के बाद MP समेत 5 राज्यों में गर्मी बढ़ेगी,मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
12. गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार सेंसेक्स 200 अंक टुटा, निफ्टी 22400 के निचे बंद हुआ
Jhalko News 24x7 News