तमिलनाडु सरकार ने रुपए के चिन्ह को बदला।
डीएमके का यह कृत्य देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन है।
कश्मीर से भी ज्यादा खतरनाक रास्ते पर चल रहा है तमिलनाडु।
एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) की सरकार ने तमिलनाडु के बजट में इस बार देश की मुद्रा रुपए के चिह्न को ही बदल दिया है। सरकार की ओर से जो बजट पेश किया गया उसमें चिन्ह को तमिल भाषा में प्रदर्शित किया गया है। रुपए के चिन्ह को बदलना देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन है। कोई भी राज्य अपने नजरिए से देश की मुद्रा की पहचान नहीं बदल सकता है। भारत सरकार ने अपनी मुद्रा रुपए का विशेष चिन्ह बनाया है। सभी राज्यों को अनिवार्य रूप से इस चिह्न का उपयोग करना है, लेकिन तमिलनाडु ने रुपए के चिह्न को बदल कर केंद्र सरकार को चुनौती दी है। इससे पहले भी तमिलनाडु सरकार ने केंद्र के त्रिभाषायी फार्मूले को मानने से इंकार कर दिया था। मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके पुत्र उदयनिधि स्टालिन पहले ही सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कह चुके हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि तमिलनाडु अब कश्मीर से भी ज्यादा खतरनाक रास्ते पर चल रहा है। मुख्यमंत्री स्टालिन द्रविड़ समुदाय को खुश करने के लिए जो तौर तरीके अपना रहे है, उससे देश की एकता खतरे में पड़ सकती है। केंद्र सरकार को समय रहते तमिलनाडु पर नियंत्रण करने की जरूरत है। स्टालिन अपने समुदाय के लोगों की भावनाओं को जागृत कर खतरनाक खेल खेल रहे हैं। तमिलनाडु के हालातों पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया तो हालात बदत्तर होंगे।
जोधपुर - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गाड़ी के कांच फोड़ने के मामले में पुलिस ने प्रमोद कच्छवाहा को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
नई दिल्ली: केरल में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 3 हजार से अधिक जगहों पर छापे, करोड़ों की ड्रग्स जब्त
15 मार्च शनिवार 2025-26
नई दिल्ली: केरल के आबकारी मंत्री एम. बी. राजेश ने राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है. राज्य में बढ़ते नशे के मामलों को देखते हुए ऑपरेशन क्लीन स्लेट नामक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत 5 से 12 मार्च के बीच 3,568 छापे मारे गए. इस दौरान 50 ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी किए गए जिसमें पुलिस, वन विभाग और मोटर वाहन विभाग की मदद ली गई. इन कार्रवाइयों में 1.9 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गई.
इस विशेष अभियान के तहत 33,709 वाहनों की जांच की गई जिससे 554 नशा संबंधित मामले दर्ज हुए. इस दौरान 570 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनमें से 555 को गिरफ्तार किया गया और 27 वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा 26 फरार अपराधियों को भी पकड़ा गया.
स्कूलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर:
मंत्री राजेश ने अधिकारियों को स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए. विशेष रूप से छात्रों के बीच नशीले पदार्थों के बढ़ते चलन को रोकने पर जोर दिया गया. इस दौरान 998 स्कूल परिसरों, 282 बस स्टैंड, 104 लेबर कैंप और 89 रेलवे स्टेशनों की जांच की गई. अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके.
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त:
अभियान के दौरान 64.46 ग्राम एमडीएमए, 25.84 ग्राम मेथामफेटामाइन, 39.56 ग्राम हेरोइन, 14.5 ग्राम ब्राउन शुगर, 113.63 किलोग्राम गांजा, 14.8 किलोग्राम गांजा मिश्रित चॉकलेट और 10,430 लीटर स्पिरिट समेत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए. इसके अलावा 931.64 लीटर अवैध विदेशी शराब, 289.66 किलोग्राम तंबाकू उत्पाद और 3,048 लीटर वॉश भी जब्त किए गए. मंत्री राजेश ने इस सफल अभियान के लिए आबकारी विभाग की सराहना की और अधिकारियों को भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां तेज करने का निर्देश दिया.
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. पूर्वोत्तर दौरे पर गृह मंत्री शाह, असम और मिजोरम में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
2. दुनिया जानती है आतंकवाद का अड्डा...', शहबाज सरकार ने लगाया ट्रेन हाईजैक का आरोप तो भारत ने कर दी PAK की बोलती बंद
3. कर्मों का फल ‘भुगत’ रहा पाकिस्तान, कभी हिंदुस्तान – कभी अफगानिस्तान और कभी भारतीय मीडिया को ठहरा रहा कसूरवार
4. ‘डेमोग्राफी, NRC, विदेशों में हिंदुओं की सुरक्षा…’,21 से 23 मार्च RSS की अहम बैठक में कई मुद्दों पर होगा गंभीर मंथन
5. नासा ने कहा जल्द लौटने वाले हैं अंतरिक्ष यात्री,अपने मिशन को लॉन्च करने से कुछ घंटे पहले एक्स पर नासा ने कहा कि क्रू10 के शनिवार, 15 मार्च को स्टेशन से जुड़ने के बाद, क्रू9 के निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्जेंडर गोरबुनोव कुछ दिनों बाद पृथ्वी पर लौटने वाले हैं
6. पाकिस्तानी हिंदुओं ने कड़ी सुरक्षा में लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली, भारत में भी हर्षोल्लास से मना त्योहार
7. तेलंगाना सुरंग हादसा: 21वें दिन भी जारी है सात श्रमिकों की तलाश, बचाव अभियान में हो रहा नई तकनीकों का इस्तेमाल
8. राजस्थान के राजसमंद में डांस करते समय लड़खड़ाकर गिरे सरपंच; होलिका दहन के दौरान हार्ट अटैक से मौत
9. लुधियाना में होली-जुमे पर 2 पक्ष भिड़े, एक-दूसरे पर पथराव किया, वाहनों में तोड़फोड़; मस्जिद के शीशे भी टूटे
10. ट्रम्प बोले- रूस-यूक्रेन जंग जल्दी ‘खत्म हो सकती है लड़ाई, अच्छी संभावना...’, अमेरिका ने की रुसी राष्ट्रपति पुतिन से बात
11. 9 राज्यों में बारिश-तूफान, 6 में तेज गर्मी का अलर्ट, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी; MP में अधिकतम पारा 35 डिग्री पर पहुंचा
Jhalko News 24x7 News